Bluetooth Tips and Tricks in Hindi – ब्लूटूथ की कुछ ख़ास ट्रिक्स
आजकल मोबाइल कौन इस्तेमाल नहीं करता, आजकल के दौर में मोबाइल बहुत आम बन चुका है। मोबाइल से बहुत सारे काम आसानी से हो जाते हैं और इससे काफी समय बचता है। आज के इस लेख में मैं आपको मोबाइल की कुछ Bluetooth Tips and Tricks के बारे में बताऊंगा जो आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी होगी। कृपया हमारे इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें।
मोबाइल में अपने Bluetooth का इस्तेमाल तो किया ही होगा। ब्लूटूथ बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला फीचर है। आज के इस लेख में हम ब्लूटूथ के कुछ सीक्रेट ट्रिक्स के बारे में बताएंगे। दोस्तों ब्लूटूथ से हम कई सारी डिवाइस इस को कनेक्ट कर सकती हैं जैसा कि वायरलेस हेडफोन वायरलेस स्पीकर और भी बहुत सारी डिवाइस इसको हम ब्लूटूथ के द्वारा कनेक्ट करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
दोस्तों कभी कभी होता क्या है कि हम अपनी ब्लूटूथ से स्पीकर को कनेक्ट कर के गाने सुन रहे होते हैं कि अचानक से हमारे Mobile में कॉल आ जाता है। फिर आपको जल्दी से फोन का ब्लूटूथ ऑफ करके कॉल पर बात करनी पड़ती है लेकिन कभी-कभी होता यूं है की ऑटोमेटिक कॉल रिसीव हो जाती है और कॉल की आवाज स्पीकर पर आने लगती है लेकिन कुछ कॉल्स सीक्रेट होती हैं जिसे हम स्पीकर पर किसी को सुनाना नहीं चाहते। इस स्थिति में आपको क्या करना है? मैं आज आपके लिए ऐसी ही ट्रिक्स लेकर आया हूं तो चलिए दोस्तों बिना टाइम वेस्ट किए शुरू करते हैं।
Bluetooth Tips and Tricks in Hindi
- Automatic Call Receive
- Phone Audio during Call on Speaker
1. Automatic Call Receive
अगर आप ब्लूटूथ के द्वारा स्पीकर को कनेक्ट करके गाने सुन रहे हैं और इस बीच कोई कॉल आ जाता है फिर होता क्या है आपका कॉल 3 सेकंड बाद ऑटोमेटिक रिसीव हो जाता है इससे आपकी कॉल की आवाज स्पीकर पर सुनाई देने लगती है। क्या पता आपके लिए वह कॉल सीक्रेट हो और आप उसे किसी को सुनाना नहीं चाहते तब आपके लिए यह काफी बुरा साबित होगा। अगर आप इस सेटिंग को आप करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए-
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की Dial-Pad या Keypad को Open करना है।
- कीपैड पर जाने के बाद आपको Right Top पर 3 डॉट्स दिखाई देंगे उस पर क्लिक करके “Settings” पर चले जाना है।
- उसके बाद कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको “Call Settings” पर क्लिक करना है।
- कॉल सेटिंग्स पर आने के बाद आपको “Auto Answer” नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा। अगर ऑटो आंसर नाम का यह ऑप्शन “ON” हो तब उसे “OFF” कर देना है।
दोस्तों इस सेटिंग्स को ऑफ करने के बाद जब आप कभी भी अपने फोन के ब्लूटूथ को स्पीकर से कनेक्ट करके गाने सुन रहे होंगे तब कोई भी आपके फोन पर कॉल करेगा तब वह कॉल अपने आप रिसीव नहीं होगा। यह ब्लूटूथ का सेटिंग आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है।
2. Phone Audio during Call on Speaker
दोस्तों ब्लूटूथ की यह दूसरी ट्रिक बहुत ही ज्यादा अमेजिंग होने वाली है। अगर आप अपने ब्लूटूथ स्पीकर को कनेक्ट करके गाने सुनते हैं तब आप बहुत सावधान रहते हैं कि कहीं किसी का कॉल अचानक ना आ जाए और वह ऑटोमेटिक रिसीव होकर स्पीकर पर सुनाई देने ना लग जाए। दोस्तों आपको इतना सावधान रहने की जरूरत नहीं है। मैं आपको एक और ऐसी चीज बताने वाला हूं जिससे आपकी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी तो चलिए दोस्तों बढ़ते है दूसरी ट्रिक की तरफ, मैं आशा करता हूं आपको यह ट्रिक पसंद आएगी।
सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि यह ट्रिक क्या काम करती है। उदाहरण के तौर पर आप अपने फोन के ब्लूटूथ से स्पीकर को कनेक्ट कर के गाने सुन रहे हैं तब अचानक किसी का सीक्रेट कॉल आ जाता है फिर आप जल्दी से ब्लूटूथ बंद करके कॉल पर बात करते हैं। और कभी-कभी ऑटोमेटिक कॉल रिसीव हो कर कॉल की सारी बातें स्पीकर पर आ जाती हैं। इन सब से बचने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए-
- सबसे पहले आपको अपनी ब्लूटूथ पर Long Press करके या फिर “Settings” की माध्यम से ब्लूटूथ की सेटिंग में जाना है।
- अब आपको वहां पर जो भी डिवाइस आपके ब्लूटूथ से कनेक्ट होगा तो आपको वहां पर दिखाई देता होगा। उसके सामने आपको Details और Settings का एक आईकॉन दिखाई देगा उस Details के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको कनेक्ट हुए डिवाइस के तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। आप को सबसे पहला ऑप्शन “Phone Audio” मिल जाएगा।
- वह फोन ऑडियो का ऑप्शन पहले से “ON” होगा, उस फोन ऑडियो के ऑप्शन को “OFF” कर देना है।
- दोस्तों इस फोन ऑडियो के ऑप्शन को बंद करने के बाद आप जब भी अपने फोन के ब्लूटूथ को किसी स्पीकर से कनेक्ट करके गाने सुन रहे होंगे तब आप किसी की कॉल को बिना ब्लूटूथ बंद किए रिसीव कर सकते हैं इससे आपकी कॉल की आवाज स्पीकर पर सुनाई नहीं देगी। आशा करता हूं दोस्तों आपको हमारी यह ब्लूटूथ ट्रिक्स बहुत पसंद आई होगी।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में मैंने आपको Bluetooth Tips and Tricks के बारे में बताया अगर आपको हमारी यह लेख पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें और अगर आपका कोई सवाल यह सुझाव हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमें पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपको उत्तर देने की कोशिश करेंगे।
धन्यवाद दोस्तों!