टैली क्या है (What is Tally in Hindi) Tally Kya Hai?
दोस्तों क्या आप लोग Tally – Tally Kya Hai? के बारे में जानते हैं। किसी भी छोटे और माध्यम बिज़नेस में एकाउंटिंग का काम करने के लिए Tally की ही जरूरत होती है। साथ ही किसी भी व्यवसाय में एकाउंटिंग बहुत ज्यादा जरूरी होती है और एकाउंटिंग करने के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय सॉफ्टवेयर टैली का ही यूज किया जाता है। अगर आप Tally के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते हैं तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही है। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको Tally के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। Tally Kya Hai और Tally के क्या-क्या फायदे हैं। इन सभी के बारे में आज के इस आर्टिकल में आपको हम बताएंगे। भारत में अधिकतर कंपनियों में Tally सॉफ्टवेयर का ही यूज किया जाता है। चलिए जानते हैं कि Tally Kya Hai?
Tally Kya Hai?
Tally एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है और इसका प्रयोग छोटे और बड़े व्यापार में एकाउंटिंग का काम करने के लिए किया जाता है। जो लोग एकाउंटिंग के क्षेत्र में एक अच्छी जॉब प्राप्त करना चाहते हैं। वह टैली के बारे में जरूर जानकारी प्राप्त करते हैं। टैली का यूज करके आप किसी भी कंपनी की ग्रोथ का भी पता कर सकते हैं। अगर सरल भाषा में Tally की परिभाषा बताई जाए तो Tally का अर्थ होता है पैसे की कैलकुलेशन करना। Tally – Tally Kya Hai में किसी भी वस्तु को कहां से खरीदा गया है और कितने रुपए में खरीदी गई है यह सब जानकारी रिकॉर्ड की जाती हैं।
टैली को Tally Solutions Pvt Ltd ने बनाया है और Tally Solutions Pvt Ltd कंपनी बेंगलुरु में है। यह कंपनी इंडिया की सबसे प्रसिद्ध कंपनियों में से एक है। Tally को श्यामसुंदर गोयनका और उनके बेटे भारत गोयनका जी ने बनाया था। भारत में टैली को एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के रूप में यूज किया जाता है।
Tally की Full Form
टैली का पूरा नाम Transactions Allowed in a Linear Line Yards है। Tally पूरे भारत में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है और इसे टैली सॉल्यूशन Pvt Ltd ने बनाया है। इस कंपनी का मेन हेड क्वार्टर भारत के बेंगलुरु शहर में है। आज के समय में भारत में लगभग दस लाख से भी अधिक लोग Tally का इस्तेमाल करते हैं। Tally को सन 1986 में बनाया गया था।
Tally के Version
टैली का सबसे पहला वर्जन Tally 4.5 था। जैसे-जैसे टैली लोकप्रिय होता गया। इस सॉफ्टवेयर के नए-नए version आते रहे। Telly का सबसे लेटेस्ट वर्जन Tally ERP 9 है। जिसे 2009 में बनाया गया था। इस सॉफ्टवेयर में जीएसटी की भी सुविधा दी गई है। हम आपको नीचे Tally के कुछ वर्जन के नाम बता रहे हैं।
- Tally 4.5
- Tally 5.4
- Tally 6.3
- Tally 7.2
- Tally 8.1
- Tally 9
- Tally ERP 9 ( Latest Version )
टैली Course क्या होता है?
दोस्तों हम आपको टैली क्या है इसके बारे में तो बता ही चुके हैं। अब हम आपको टैली के कोर्स के बारे में बताएँगे। जैसा कि अभी हमने ऊपर आपको बताया था कि टैली एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग छोटे और बड़े व्यवसाय में एकाउंटिंग के काम के लिए किया जाता है। Tally के कोर्स में केवल यह होता है कि आपको कंपनी के लेन देन या हिसाब को रिकॉर्ड करना होता है।
किसी भी कंपनी का कोई प्रोडक्ट कितने रुपए में बेचा गया है और उसे किसने खरीदा है यह सभी जानकारी हम टैली सॉफ्टवेयर के द्वारा ही रिकॉर्ड करते हैं। Tally से जुड़ी काफी सारी जॉब जाती है जैसे एकाउंटिंग के क्षेत्र में भी जॉब्स होती हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स टैली के कोर्स को पढ़ते हैं और टैली के सॉफ्टवेयर को सीखते हैं। टैली के कोर्स को कंप्लीट करने के लिए आपको लगभग 2 से 3 महीने लगेंगे। टैली के कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट मिलता है।
टैली सीखने के फायदे
Tally सीखने के काफी सारे फायदे हैं। अगर आप टैली सॉफ्टवेयर का यूज़ काफी अच्छी तरह से करते हैं, तो आप अकाउंटिंग के क्षेत्र में एक काफी अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते हैं। सबसे पहले तो आपको टैली के कोर्स को सीखना होता है। Tally के कोर्स को सीखने के बाद आप किसी भी कंपनी में एकाउंटिंग की जॉब ले सकते हैं। Tally की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि जैसे-जैसे नई नई कंपनियां बन रही हैं वैसे वैसे वहां पर एकाउंटिंग का काम भी और ज्यादा होता जा रहा है। इसके चलते एकाउंटिंग के क्षेत्र में भी काफी सारी जॉब है।
टैली में क्या-क्या सीखा जाता है?
टैली – Tally Kya Hai अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है। टैली कोर्स में आप बेसिक लेवल से लेकर एडवांस लेवल तक सभी चीजों को सीखते हैं। हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं कि आप टैली में किन-किन चीजों को सीखते हैं।
- Fundamentals of Accounting
- Inventory Management
- Receivables and Payables Management
- Generating MIS Report
- Maintain in GST complaints RecordsUsing Tally
- Accounting of TDS other than salary
- Banking and Payments
- Accounting day-to-day transaction
- Storage and Classification of Inventory
- Administration of complete order processes cycle
- Statuary and taxation GST and TDS
- Data Management
- Principle of Accounting
- Order processing
- Allocated and tracking of expensive and income
- Data management and Technical aspects
- Introduction to GST
- Getting started with GST, goods
- Getting started with GST, services
- Recording advance and adjustment entries
- E-Way Bill
- Generating GST Report
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Tally Kya Hai इसके बारे में पूरी जानकारी दी है। टैली – Tally Kya Hai अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है और इसका इस्तेमाल छोटे और बड़े व्यवसाय में अकाउंटिंग के क्षेत्र में किया जाता है। हमने आपको दिल्ली की फुल फॉर्म और पहली के वर्जन के बारे में पूरी जानकारी दी है। टैली कोर्स क्या होता है और टेली सीखने के क्या फायदे होते हैं यह भी हमने आपको बताया है। दिल्ली में काफी सारी ऐसी चीजें हैं जिनको हम सीखते हैं हमने आपको प्रत्येक स्टेप बाय स्टेप बताएं हैं। दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें जरूर बताएं साथ ही हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर करें।