VPN क्या है इसे कैसे इश्तेमाल करें? What is VPN in Hindi?
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि VPN Kya Hai? दोस्तों इंटरनेट की दुनिया में ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं, जो कि कुछ कंट्रीज में ब्लॉक है। अब अगर आप उन वेबसाइट को जो आपके देश में ब्लॉक है। उस वेबसाइट में एक्सेस करना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको VPN यूज़ करना चाहिए। बीपीएन के इस्तेमाल से आप ब्लॉक वेबसाइट को बहुत ही आसानी से अपने देश में एक्सेस कर सकते हैं। दोस्तों आज का यह ब्लॉक आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाला है। क्योंकि आज हम बीपीएन या वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के बारे में आपके लिए पूरी जानकारी बहुत ही विस्तार पूर्वक देने वाले हैं। इस VPN की मदद से आप किसी भी ब्लॉक वेबसाइट में बहुत ही आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। VPN Kya Hai?
What is VPN (VPN Kya Hai)?
VPN Kya Hai? यह सवाल आपके दिमाग में जरूर आता होगा। तो आज का यह सवाल हम आपके लिए जरूर बताएंगे कि VPN Kya Hai? बीपीएन का फुल फॉर्म वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क है। यह दोस्तों आपके लिए एक प्राइवेट नेटवर्क देता है। VPN आपका खुद का नेटवर्क होता है। आप बीपीएन की मदद से दोस्तों दुनिया के किसी भी वेबसाइट में एक्सेस कर सकते हैं। चाहे वह वेबसाइट आप जहां हैं वहां ब्लॉक क्यों ना ही हो। दोस्तों किसी भी वेबसाइट में एक्सेस करने के लिए आपको नेटवर्क कंपनी के द्वारा आईपी एड्रेस और यूजरनेम के साथ-साथ आपको पासवर्ड भी मिलता है। जिससे कि आप किसी भी वेबसाइट में एक्सेस कर सकते हैं।
दोस्तों बीपीएन का ज्यादातर जो लोग यूज़ करते हैं। वह हैं, जैसे बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां, एजुकेशन इंस्टीट्यूशन और गवर्नमेंट के द्वारा भी वीपीएन का यूज किया जाता है। क्योंकि Website में बहुत ही इंपॉर्टेंट डाटा होता है। इस इंपोर्टेंट डाटा को हैकर से बचाने के लिए दोस्तों VPN का यूज करना होता है। क्योंकि वीपीएन आपके डाटा को किसी भी देश में गुप्त रूप से पहुंचाता है। हैकर को पता नहीं चल पाता है। दोस्तों बीपीएन आप फ्री में भी ले सकते हैं। बीपीएल को आप खरीद भी सकते हैं। दोस्तों फ्री VPN में काफी कमियां होती हैं। लेकिन खरीदी गए बीपीएन में दोस्तों कोई भी कमी नहीं होती है और इसमें आपको काफी ज्यादा फीचर्स भी मिलते हैं।
खरीदे वीपीएन गए के फायदे – VPN Kya Hai
- दोस्तों अगर आप किसी भी VPN को खरीदते हैं तो आप हंड्रेड परसेंट बिल्कुल सुरक्षित है। क्योंकि यह VPN आपके वेबसाइट के डाटा को बिल्कुल secure रखता है। कोई भी हैकर आपकी वेबसाइट में एक्सेस नहीं कर सकता है।
- दोस्तों Paid VPN सर्विस कंपनी आप के डाटा को किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर बिल्कुल भी नहीं करती है।
फ्री वीपीएन को यूज करने के फायदे और नुकसान
- जब आप किसी भी फ्री वीपीएन का यूज करते हैं, तो आपको इसके लिए कोई भी रुपए देना नहीं पड़ता है। यानी कि Free VPN में आपके लिए जो भी फीचर्स मिलते हैं, उन सभी का आप बहुत ही आसानी से फ्री में यूज कर सकते हैं।
- दोस्तों अगर आप किसी भी ब्लॉक वेबसाइट में एक्सेस करना चाहते हैं, तो आप फ्री वीपीएन के द्वारा बहुत ही आसानी से वेबसाइट में एक्सेस कर सकते हैं।
- अगर आपकी वेबसाइट पर कोई भी डाटा बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट है। तो मैं आपको सलाह दूंगा कि आप किसी भी फ्री वीपीएन का यूज ना करें। क्योंकि फ्री वीपीएन नेटवर्क देने वाली जितनी भी कंपनी होती हैं। वह आपके डाटा को दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकती हैं। इसीलिए आप फ्री VPN का कभी भी यूज ना करें।
कंप्यूटर में VPN कैसे इस्तेमाल करें? VPN Kya Hai
दोस्तों आप कंप्यूटर में अगर वीपीएन को यूज करना चाहते हैं। तो आप VPN को मैन्युअली यूज कर सकते हैं। लेकिन अपने कंप्यूटर में मैन्युअली VPN यूज़ करने के लिए आपको एक आईपी ऐड्रेस, user नेम और पासवर्ड की जरूरत होती है। जो कि आपको इंटरनेट पर काफी आसानी से फ्री में मिल जाता है या आप इसे खरीद भी सकते हैं। VPN Kya Hai? लेकिन दोस्तों हम आपके लिए बिल्कुल एक बहुत ही शानदार फ्री वीपीएन लेकर आए हैं। जो कि आपके डाटा को बिल्कुल से secure रखता है और इस वीपीएन को ओपेरा कंपनी के द्वारा बनाया गया है। तो दोस्तों हम आपको बताते हैं कि आप फ्री भी VPN अपने कंप्यूटर में कैसे use कर सकते हैं।
- दोस्तों सबसे पहले तो आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Opera सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करना है। अगर आप इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना चाहते हैं। तो हमने आपको नीचे लिंक दिया है उस लिंक पर क्लिक करके आप बहुत ही आसानी से सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसके बाद दोस्तों सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने के बाद इसे आप को ओपन करना है।
- ओपन करने के बाद दोस्तों आपको सेटिंग पर क्लिक करना है।
- सेटिंग में जाना है। सेटिंग के अंदर दोस्तों आपको प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी में जाना है।
- इसके बाद दोस्तों आपको enable VPN के ऑप्शन पर क्लिक कर देना और आपके कंप्यूटर में बीपीएन बहुत ही आसानी से एक्टिव हो जाएगा।
दोस्तों ओपेरा वीपीएन को एक्टिव करने के बाद आप किसी भी वेबसाइट में एक्सेस कर सकते हैं। दोस्तों ओपेरा वीपीएन बिल्कुल free बीपीएन है। आप इसका इस्तेमाल बहुत ही आसानी से फ्री में कर सकते हैं।
मोबाइल में VPN को कैसे इस्तेमाल करें?
दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल में VPN को यूज करना चाहते हैं। तो मोबाइल पर VPN को यूज करना तो बहुत ही ज्यादा सरल है। क्योंकि प्ले स्टोर पर आपको ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशंस मिल जाती हैं। VPN Kya Hai? जो कि बिल्कुल फ्री हैं और आप इन बीपीएन एप्लीकेशन को डाउनलोड करके बहुत ही आसानी से फ्री में VPN का यूज कर सकते हैं। दोस्तों जब पब्जी बैन हुआ था। तो लोगों ने पब्जी को VPN के द्वारा ही चलाया था। दोस्तों हम आपके लिए एक एप्लीकेशन बता रहे हैं, जिससे कि आप बहुत ही आसानी से VPN डाउनलोड करके फ्री वीपीएन का यूज कर सकते हैं। दोस्तों आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद कहीं भी किसी भी वेबसाइट को बहुत ही आसानी से ओपन कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि VPN Kya Hai? VPN से जुड़ी हुई सभी जानकारी हमने आपको बहुत ही आसानी से बताई हैं। हमने आपको बताया है कि VPN को यूज करने के क्या फायदे हैं? हमने आपको साथ ही यह भी बताया है कि आप अपने कंप्यूटर में VPN को कैसे यूज कर सकते हैं? VPN Kya Hai? मोबाइल में VPN को यूज करना भी हमने आपको बहुत ही आसानी से बताया है। दोस्तों अगर आपको आज का हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें जरूर बताएं। हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर करें। जिससे कि अधिक से अधिक लोग VPN के बारे में जान सके। दोस्तों आप हमारे अन्य आर्टिकल्स को भी पढ़ कर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
interesting post