ई-सिम क्या है, यह कैसे Activate की जाती है और इसके क्या फायदे हैं?
हेलो दोस्तों यदि आप मोबाइल रखते हैं, तो आप सिम के बारे में जरुर जानते होंगे। सिम कार्ड एक सब्सक्राइबर आइडेंटिफिकेशन मॉडुल होता है। जिसकी माध्यम से हम अपनी मोबाइल फ़ोन से काल, इंटरनेट जैसे सुविधाओं का इस्तेमाल कर पाते है। इंटरनेट की दुनिया में सिम का नाम तो सुना ही होगा। अभी कुछ टाइम से ई-सिम बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। आप भी ई-सिम का नाम जरुर सुने होंग।
तो दोस्तों स्वागत है आपका हमारा सपोर्ट वेबसाइट पर। जहाँ आज हम बात करेंगे ई-सिम के बारे में। यह क्या होती है? यह कैसे काम करती है? इसको कैसे इस्तेमाल कर पाएंगे? ई-सिम क्या है? टेक्नोलॉजी ई-सिम से क्या फायदे हैं? इस के क्या क्या नुकसान है? जानेंगे सभी सवालों के जवाब हमारी इस पोस्ट में।
ई-सिम क्या है?
सबसे पहले हम यही जानना चाहेंगे की आखिर ई-सिम क्या है? तो दोस्तों मैं आपको बता दूँ की यह एक एम्बेडेड सिम ही है। जो की हमारी डिवाइस में पहले से ही प्रोग्रामेबल ई-सिम होती है। जिसे हम वर्चुअल सिम भी कहते है। इसमें हमें किसी प्रकार के हार्डवेयर सिम कार्ड की जरुरत नहीं होती है। और इसको कनेक्ट करने के लिए न ही कोई कनेक्टर एंड ट्रे की जरुरत पड़ती है। इस सिम द्वारा मोबाइल में किसी स्पेस की आवश्यकता नहीं होती है। एंड मोबाइल डिवाइस के डिज़ाइन आसान एंड सरल हो जाती है। कोई भी यूजर इसमें बिना किसी सिम कार्ड के चेंज किये हुए ही अपने ऑपरेटर को चेंज कर सकता है।
History Of eSIM
वैसे तो इस सिम की बात 2010 से ही चल रही थी। लेकिन फर्स्ट टाइम कुछ कम्पनियों के मना करने से यह प्लान कैंसिल हो गया। उसके बाद इसकी पॉसिबिलिटी काम हो गई फिर भी 2016 में सैमसंग एंड मोटोरोला जैसी कंपनी ने ई-सिम बनने का फैसला लिया। एंड कुछ डिवाइस में इसे बनाया भी। अभी भी कई लोगों को सिम के बारे में तो पता है। बूत यदि उनसे पुछा जाए ई-सिम क्या होता है? तो ज्यादातर लोग अभी भी ई-सिम के बारे में नहीं जानते है।
सबसे पहले हमने अपने मोबाइल्स में स्टैंडर्ड सिम को देखा। जैसे जैसे ये टाइम बदलता गया वैसे मिनी सिम आना स्टार्ट हो गए। फिर माइक्रो सिम आ गए। एंड अब ज्यादातर मोबाइल्स में आपको नैनो सिम ही देखने को मिल जाऐंगे। आने वाले फ्यूचर की बात करें तो इस ई-सिम ही इसका फ्यूचर है। आने वाले समय में सभी मोबाइल फ़ोन्स ई-सिम बेस्ड होंगे।
ई-सिम कैसे काम करती है?
जब हम कोई नया ई-सिम फ़ोन खरीदते है। तो उसमें मौजूद ई-सिम पूरी तरीके से खाली होती है। जिसका किसी ऑपरेटर के साथ कोई कनेक्शन नहीं होता है। इसको एक्टिवटे करने के लिए हमें किसी सर्विस प्रोवाइडर जैसे ऐर्टेल, जिओ से संपर्क करना होगा। सर्विस प्रोवाइडर हमें एक QR कोड स्कैन करने को देता है। जिसे स्कैन करते ही फ़ोन में मौजूद ई-सिम एक्टिवटे हो जाती है। एंड इस प्रक्रिया में आलमोस्ट 1 घन्टे का टाइम लग जाता है।
इस सिम को एक्टिवटे करने के लिए हमें सबसे पहले यह देखना है। की हमारे पास किस सर्विस प्रोवाइडर की सिम है। क्यूंकि ई-सिम की सर्विस अभी सिर्फ जिओ एंड एयरटेल प्रोवाइड करा रही है। यदि हम किसी और सर्विस प्रोवाइडर के यूजर हैं तो हमें पहले अपनी सिम को एयरटेल या जिओ में पोर्ट करना होगा। यदि अभी आप अपने नंबर को पोर्ट करवाना नहीं चाहते हैं तो आप नई नंबर को भी खरीद सकते है।
अगर आप एयरटेल और जिओ के कस्टमर है तो आपको ई-सिम में बदलना के लिए टाइप करना होगा SMS eSIM<>रजिस्टर्ड ईमेल IDऔर 121 पर भेज देना है। इसके बाद आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा। क्या आप अपने सिम को इसमें में बदलना चाहते है। जवाब मैं आपको बताना होगा हाँ या न। इसके बाद अपनी ईमेल ID पर एक QRकोड आ जाएगा जिस QR कोड को स्कैन करके हम अपनी ई-सिम को एक्टिवटे कर सकते है।
ई-सिम के क्या-क्या फायदे हैं?
Space Saving
इसमें के माध्यम से हमें मोबाइल में एक्स्ट्रा स्पेस की कोई जरुरत नहीं होती है।
Battery Saving
यह बैटरी सेविंग में बहुत ही अच्छी होती है। इससे बिना किसी हार्डवेयर के बैटरी का खर्च काम होता है।
Lost
इसके खो जाने का कोई डर ही नहीं है किउंकि यह एक वर्चुअल सिम है। जिसका कोई हार्डवेयर नहीं होता है।
Better Security
मैक्सिमम एक्सपर्ट यही कहते है की यह एक अच्छा और सिक्योर ऑप्शन है।
eSIM Ke Nuksaan Kya-Kya Hai?
- हम अपनी मोबाइल डाउन होने पर अपनी सिम निकल कर दुसरे मोबाइल में डालकर उसे इस्तेमाल नहीं कर पाएँगे।
- याह हम जल्दी जल्दी अपने ऑपरेटर को चेंज नहीं कर पाएँगे।
- ई-सिम को एक्टिवटे करने के लिए ऑपरेटर कांटेक्ट करना जरुरी है। तभी हम यूजर ईद और पासवर्ड से इसको एक्टिवटे कर पाएंग़े।
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने जाना कि, ई-सिम के बारे में। यह क्या होती है? यह कैसे काम करती है? ई-सिम क्या है? इसको कैसे इस्तेमाल कर पाएंगे? ई-सिम से क्या फायदे हैं? इन् के क्या क्या नुकसान है? जाने सभी सवालों के जवाब हमारी इस पोस्ट मे।
तो दोसतों आशा करता हुण, की ये लेख आपको अच्छा लगा होगा। अगर आपको अच्छा लगे तो आप ह्मारे पेज को लाइक करे। एंड कम्मेंट करके जरुर बतायेण, की आपको ये हमारा लेख कैसा लाग। यदि आप आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमारे कांटेक्ट उस पेज पर जाकर सुझाव दे सकते है। और आप हमें सभी सोशल मीडिया साइट पर भी फॉलो कर सकते है। जहां पर हम आपको आपके सभी सवालों के जवाब भी देते रहेंगे।
good information
contact me on my instagram page @the_vinod_kaitoliya