Google Mera Naam Kya Hai? गूगल मेरा नाम क्या है? Hindi (2024)
हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि आप बहुत ही आसानी से कैसे अपना नाम गूगल से जान सकते हैं। केवल एक सवाल पूछकर कि गूगल Mera Naam Kya Hai, अपना नाम ही नहीं आप अपनी डेट ऑफ बर्थ, अपना जेंडर और अपने परिवार के सदस्यों के नाम बहुत ही आसानी से जान सकते हैं। आपने जब अपना गूगल अकाउंट बनाया होगा तब आपने इन सभी जानकारियों को गूगल को दी होंगी।
इस लेख में हम आपको यह भी बताएँगे कि आप गूगल की सर्विस गूगल असिस्टेंट को अपने मोबाइल में किस तरह से डाउनलोड करें और उस को इंस्टॉल करें। इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट को किस तरह से सेटअप करना है। किस तरह से अपने गूगल असिस्टेंट में जाकर सेटिंग करनी है। इसके बाद आप को बहुत ही आसानी से Google Assistant को चला सकते हैं। आपको गूगल असिस्टेंट को चलाने का मौका मिल सकता है। इस लेख को लगातार ध्यान पूर्वक पढ़ते रहिए।
मेरा नाम क्या है? Mera Naam Kya Hai?
गूगल से अपना नाम जानने के लिए सबसे पहले आप गूगल असिस्टेंट खोलें और माइक पर क्लिक करें अब बोले कि मेरा नाम क्या है (Mera Naam Kya Hai?)। यहां आप कीबोर्ड का इस्तेमाल करके भी उस पर लिख सकते मेरा नाम क्या है (Mera Naam Kya Hai?) इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपका नाम बताएगा।अगर आपके पास यह सवाल है कि गूगल मेरा नाम क्या है पूछने पर गूगल असिस्टेंट आपका नाम कैसे बताएगा। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल के पास आपकी सभी जानकारी होती है। आपने जब अपना गूगल अकाउंट बनाया होगा तब आपने इन सभी जानकारियों को गूगल को दी होंगी।
इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि गूगल असिस्टेंट कैसे काम करता है। कैसे आपका नाम बताता और गूगल असिस्टेंट को आप अपने मोबाइल में बहुत ही आसानी से कैसे सेटअप कर सकते हैं। आप आसानी से पूछ सकते हैं, कि गूगल मेरा नाम क्या है। और फिर गूगल असिस्टेंट आपका नाम आसानी से बता देगा।
गूगल मेरा नाम क्या है? गूगल यह कैसे बताता है।
आपके दिमाग में अक्सर यह सवाल चलता होगा कि गूगल हमारे सभी प्रश्नों का उत्तर बहुत ही आसानी से कैसे दे देता है। आप बहुत ही आसानी से गूगल से गूगल से अपने बारे में कुछ भी पूछ सकते हैं। जैसे कि अपना नाम, जन्मतिथि, अपना फोन नंबर, जेंडर और अपने परिवार के सदस्यों का नाम इन सभी को गूगल बहुत आसानी से बताता है। गूगल की तरफ से एक गूगल असिस्टेंट नाम की एप्लीकेशन को बनाया गया है। जिसकी मदद से आप अपने बारे में और अपने परिवार के बारे में सभी जानकारियों को प्राप्त करते हैं।
जब आप अपने स्मार्टफोन में कोई गूगल अकाउंट बनाते हैं, तो गूगल अकाउंट बनाते समय गूगल आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगता है। जैसे आपका फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, जेंडर, फोन नंबर और डिटेल्स। गूगल आपकी इन डिटेल्स का किसी भी तरह से गलत इस्तेमाल नहीं करता है। जब आपको डिटेल्स की जरूरत होती है, तो आपके सामने डिटेल्स को प्रस्तुत करता है। इस तरह से आपको पता चल गया होगा कि गूगल के पास आपकी सभी डिटेल्स हैं। इसी की मदद से गूगल आपका नाम आसानी से बता देता है।
Mera Naam Kya Hai ? गूगल असिस्टेंट क्या है?
गूगल असिस्टेंट गूगल के द्वारा बनाया गया एक सॉफ्टवेयर है। जो आपके मोबाइल में आपके पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करता है। आप इस गूगल असिस्टेंट से जो करने को कहते हैं या जो अपने मोबाइल पर खोजने को कहते हैं वह सब कुछ गूगल असिस्टेंट आपको प्रदान करता है। जैसे कि मैं गूगल असिस्टेंट से पूछूं गूगल आज डेट क्या है, तो गूगल तुरंत ही आज की डेट आपको बता देगा। अगर आप गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे कि मेरा नाम क्या है (Mera Naam Kya Hai?) तो गूगल असिस्टेंट आपके गूगल अकाउंट की डिटेल से ही आपका नाम बताता है।
गूगल असिस्टेंट को कैसे सेटअप करे ? Mera Naam Kya Hai
- सबसे पहले आपको अपने गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है और सर्च करना है गूगल असिस्टेंट।
- गूगल असिस्टेंट को इंस्टॉल करने के बाद गूगल असिस्टेंट को ओपन करें।
- इसके बाद गूगल असिस्टेंट पर ओके गूगल बोलें। आपको सेटिंग में जाकर गूगल असिस्टेंट सेटिंग को ओपन करना है।
- सेटिंग में जाकर सामान्य- पसंदीदा इनपुट पर टाइप करें।
इस तरह से आपके मोबाइल पर आपका गूगल असिस्टेंट बहुत ही आसानी से एक्टिव हो जाता है। आप अपने मोबाइल के होम बटन को होल्ड करके गूगल असिस्टेंट को खोल सकते हैं। और वहां पर हे गूगल या ओके गूगल बोलें। आप नाम गूगल असिस्टेंट को अपना जो भी नाम बताएंगे, गूगल असिस्टेंट आपको उसी नाम से बुलाने लगेगा। जैसे कि मैंने गूगल असिस्टेंट पर जाकर बोला कि ओके गूगल और इसके बाद मैंने बोला मेरा नाम राधे है, तो गूगल असिस्टेंट आपको राधे नाम से ही बुलाएगा। “Mera Naam Kya Hai” इस सवाल को पूछने का सही तरीका है।
गूगल असिस्टेंट से कोई भी सवाल पूछने से पहले आपको ओके गूगल जरूर बोलना है। गूगल असिस्टेंट से सामान्यतः लोग कुछ सवाल पूछते हैं। सबसे पहला सवाल मेरा नाम क्या है। आपका नाम क्या है। आप मुझे इस नाम से बुलाइए। गूगल असिस्टेंट आपके लिए बहुत सहायक है।
Conclusion
इस लेख में हमने बात की , आप गूगल असिस्टेंट से किस तरह से अपना नाम जान सकते हैं। बहुत ही सिंपल तरीका हमने बताया कि आपको गूगल असिस्टेंट पर जाना है और वहां पर बोलना है कि मेरा नाम क्या है। साथ ही हमने आपको बताया कि गूगल असिस्टेंट को कैसे डाउनलोड करें। गूगल असिस्टेंट को अपने मोबाइल में किस तरह से सेटअप कर सकते हैं और इन सभी जानकारियों को हमने आपको दिया अगर आपको हमारा लेख आया हो तो हमें जरूर बताएं।