Top 5 Free Best Video Editing App कौन से हैं? हिंदी में जाने पूरी जानकारी
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका Hamara Support हिंदी ब्लॉग में। क्या आप एक अच्छा Video Editor App ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Video Editing App for Android के बारे में। अगर आप एक Youtuber हैं तो आपके लिए यह वीडियो एडिटर बहुत ही उपयोगी साबित होंगे।
वैसे तो ज्यादातर लोग Computer में ही Video Edit करते हैं कंप्यूटर के लिए बड़ी संख्या में वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर उपलब्ध है लेकिन Android Smartphones के लिए भी फ्री में बहुत सारे Video Editing App उपलब्ध हैं। जिनके द्वारा आप अपनी वीडियो को Professionally Edit कर सकते हैं। मैं आपको इस Article में कुछ ऐसे वीडियो एडिटर एप के बारे में बताऊंगा जो मार्केट में बहुत ज्यादा पॉपुलर और काफी ज्यादा उपयोगी हैं।
आजकल के टाइम में हर कोई Video Editing सीखना चाहता है और हर कोई अपने ही फोन पर वीडियो एडिट करना चाहता है लेकिन कई लोग सही वीडियो एडिटिंग ऐप इस्तेमाल नहीं करने से वीडियो सही से एडिट नहीं कर पाते हैं इसीलिए मैं आपको सिर्फ वही वीडियो एडिटिंग के बारे में बताऊंगा जो बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं और इनके द्वारा आप अपनी वीडियो को काफी प्रोफेशनल बना सकते हैं और यह सारे ऐप इस्तेमाल करने में भी काफी आसान हैं।
Top 5 Free Best Video Editing App
आपने बहुत से वीडियो देखे होंगे जहां पर बहुत बेहतर Effect जैसे Slow Motion & Zoom लगे होते हैं अगर आप ऐसे वीडियो एडिट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं इनमें से कुछ Paid Apps हैं और कुछ free लेकिन आप सीखने के लिए सभी Apps का इस्तेमाल Free में कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों बिना टाइम वेस्ट किए शुरू करते हैं।
1. KineMaster – Video Editor, Video Maker
KineMaster एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग ऐप है। जिससे आप अपनी वीडियोस को Professionally Edit कर सकते हैं और इस ऐप को इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। इसका इंटरफ़ेस इतना सरल है कि हर कोई इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। KineMaster का Premium Version भी Playstore पर उपलब्ध है जिसके द्वारा आप Watermark और विज्ञापन को हटा सकते हैं और इसमें आपको कुछ अन्य प्रोफेशनल टूल्स भी मिल जाएंगे। जिसके द्वारा आप अपनी वीडियो एडिटिंग को और भी प्रोफेशनल बना सकते हैं इसमें कई सारे Effects & tools उपलब्ध हैं जिससे आपको वीडियो एडिट करते समय काफी मदद मिलेगी।
अगर आप एक शुरुआत कर रहे हैं तो आप KineMaster का फ्री वर्जन इस्तेमाल करें इसमें काफी सारे Tools और effects भी हैं इससे आप Professional Video Edit कर सकते हैं अगर आप KineMaster का Free Version Download करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
2. PowerDirector – Video Editor App
PowerDirector काफी अच्छा Video Editor App है जिसके द्वारा आप High Quality वीडियोस Edit कर सकते हैं इसका इंटरफ़ेस भी काफी आसान है जिसके द्वारा आप आसानी से प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं। यह App KineMaster से थोड़ा मिलता जुलता है क्योंकि KineMaster के कुछ Features PowerDirector में देखने को मिलते हैं। PowerDirector की मदद से आप बहुत ही बेहतरीन वीडियो बना सकते हैं इस ऐप में 30 अलग-अलग Effect मिलते हैं जिनको आप अपनी वीडियो में लगा सकते हैं। यह ऐप Playstore पर काफी पॉपुलर है इसकी डाउनलोड Millions में है।
अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
3. FilmoraGo – Video Editor, Video Maker for YouTube
Filmora एंड्राइड और कंप्यूटर दोनों के लिए मार्केट में उपलब्ध है। यह एक पॉपुलर वीडियो एडिटिंग ऐप है जो आपके एंड्राइड में वीडियोस को काफी प्रोफेशनली एडिट करता है और साथ ही साथ कंप्यूटर के लिए भी काफी सारे फीचर्स उपलब्ध हैं। FilmoreGo में Android के लिए काफी सारे Features जैसे Trimming, Cutting, Adding Theme & Music मिलते हैं। अगर आप इंस्टाग्राम के लिए 1:1 की वीडियो बनाते हैं तो आपके लिए यह एडिटर एप काफी उपयोगी हो सकता है आप इसमें Video Reverse, Slow Motion और Transitions भी Add कर सकते हैं।
FilmoreGo में काफी कमाल की Theme उपलब्ध हैं। जिन्हें हम अपनी वीडियोस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही साथ इसमें High Quality वीडियो Effect भी दिए हुए हैं। दोस्तों इस एप्लीकेशन के ज्यादा फीचर्स तो Paid हैं लेकिन Free Version में भी आपको काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं। FilmoraGo एक लोकप्रिय वीडियो एडिटिंग ऐप है इस ऐप को Playstore पर अभी तक 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
अगर आप FilmoraGo को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
4. VivaVideo – Video Editor & Video Maker
VivaVideo App में काफी सारे Video Editing Features देखने को मिलते हैं। यह ऐप प्रोफेशनली वीडियो एडिट करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस App से आप अपने एंड्राइड डिवाइस से आसानी से वीडियो को एडिट कर सकते हैं। यह वीडियो एडिटिंग ऐप उन लोगों के लिए काफी Helpful रहेगा जिनको Video Editing करना थोड़ा मुश्किल लगता है। VivaVideo एडिटिंग एप से प्रोफेशनल वीडियो एडिट कर सकते हैं वह भी सिर्फ Drag & Drop Features के साथ। VivaVideo एडिटिंग एप से आप Square और Cinema दोनों तरह की वीडियो एडिट कर सकते हैं। इस ऐप में खुद का Slow Motion Effect, Merging Video Clip जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।
VivaVideo एडिटिंग एप फ्री में उपलब्ध है अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
5. VideoShow Video Editor, Video Maker
VideoShow एक Best Video Editing App है जो Playstore पर फ्री में उपलब्ध है। इस फ्री वीडियो एडिटिंग App का Interface काफी आसान और User-Friendly है जिसको हर कोई आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। और इसमें काफी सारे फीचर्स उपलब्ध हैं जैसे कि Text, Effects, Music, Live Dubbing, Sound Effect. इन सारे फीचर्स का इस्तेमाल करके आप एक अच्छा वीडियो एडिट कर सकते हैं। इस ऐप में आपको 50 Themes मिलती हैं और यहां पर आप Video compressing करके वीडियो का साइज भी कम कर सकते हैं। इस वीडियो एडिटिंग ऐप में कुछ स्पेशल फीचर्स भी हैं जैसे की वीडियो का Song Track MP3 में convert किया जा सकता है, बैकग्राउंड को Blur करना और एक से भी ज्यादा बैकग्राउंड म्यूजिक को Add किया जा सकता है।
अगर आप इसका फ्री वर्जन को अपने फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Video Editing App for Android के बारे में बताया। अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें और अगर आपको कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमें पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपको उत्तर देने की कोशिश करेंगे।
धन्यवाद दोस्तों!