वीडियो कॉल में नंबर कैसे सेव करें? Video Call Trick (2023)
जो व्यक्ति मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं चाहे वह स्मार्टफोन या कीपैड हो प्रत्येक व्यक्ति अपने मोबाइल में किसी भी व्यक्ति के मोबाइल नंबर को सेव करना जरूर जानता होगा। लेकिन क्या आप लोग जानते हैं की वीडियो कॉल में नंबर कैसे सेव करें। यह एक बहुत साधारण सी बात अर्थात – video call mein number kaise save karen है। मोबाइल नंबर सेव करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को ध्यान में रखना है। कभी-कभी मोबाइल नंबर सेव करने में कुछ समस्या आती है। आप इस आर्टिकल की मदद से जान सकते हैं कि नंबर सेव क्यों नहीं हो रहा है? अगर आपको Mobile number save karna hai तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। चलिए जानते हैं कि वीडियो कॉल में नंबर सेव कैसे करें?
Mobile Number Save Karna Hai
अगर बात की जाए मोबाइल फोन में नंबर सेव करने की तो काफी आसानी से हम किसी भी व्यक्ति के नंबर को जानकर सेव करते हैं। लेकिन वीडियो कॉल में नंबर कैसे सेव करें यह बात बहुत कम ही लोग जानते हैं। कुछ number save trick हैं जिनकी मदद से आप काफी आसानी से नंबर सेव कर सकते हैं। आप दोनों तरह से मोबाइल नंबर सेव कर सकते हैं। नॉर्मल मोबाइल में नंबर सेव कैसे करें और वीडियो कॉल करते समय मोबाइल में नंबर सेव कैसे करें दोनों जानकारियां नीचे दी गई है।
मोबाइल नंबर कैसे सेव करें?
अगर आपको अपने मोबाइल फोन में mobile number save karna hai तो इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताई गई number save trick को फॉलो करें। इस number save trick में हमने आपको कुछ स्टेप्स बताइए हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप काफी आसानी से जान पाएंगे कि मोबाइल नंबर सेव कैसे करें?
Step – 1: Open Phone App
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Phone App को ओपन करना है। ऐप को ओपन करने के बाद आपको number dial के icon पर क्लिक करना है।
Step – 2: Click On Create New Contact
नंबर डायल के आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको उस नंबर को लिखना है जिस नंबर को आप सेव करना चाहते हैं। इसके बाद आपको ऊपर एक create new contact का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
Step – 3: Write Name and Save Number
अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर नाम लिखने के लिए आएगा। आप उस व्यक्ति का नाम लिखें जिस व्यक्ति के मोबाइल नंबर को आप अपने मोबाइल में सेव कर रहे हैं। इसके बात आपको सेब के बटन पर क्लिक करना है।
इस तरह से आप इस number save trick मदद से काफी आसानी से अपने मोबाइल में जान सकते हैं कि कैसे mobile number save karna hai? अब हम आपको वीडियो कॉल में नंबर कैसे सेव करें यह नीचे बता रहे हैं।
वीडियो कॉल में नंबर कैसे सेव करें?
अभी हमने आपको ऊपर मोबाइल नंबर को सेव करने का एक बहुत ही साधारण तरीका बताया था। वीडियो कॉल में नंबर सेव कैसे करें यह जाने के लिए हमने आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताए हैं। इन स्टेप्स को आप फॉलो करके काफी आसानी से मोबाइल नंबर सेव कर सकते हैं।
Step – 1
जब आपके मोबाइल फोन पर कोई भी वीडियो कॉल आता है तब मोबाइल नंबर स्क्रीन पर लिखा होता है। आप यहां से इस मोबाइल नंबर को याद करके या स्क्रीनशॉट लेकर मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं।
Step – 2
मोबाइल नंबर को नोट करने के बाद अब आप डायल पैड को ओपन करें। जिससे कि आप नोट किए गए मोबाइल नंबर को डायल कर सकें। या फिर आप वीडियो कॉल को कट करके फोन ऐप को ओपन करें और वहां पर डायल पैड को ओपन करके मोबाइल नंबर को लिख सकें।
Step – 3
जैसी आप डायल पैड पर मोबाइल नंबर को टाइप करेंगे। उसके बाद आपको ऊपर एक create new contact का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। आप मोबाइल नंबर को फोन स्टोरेज या सिम दोनों जगह से कर सकते हैं।
Step – 4
अब आपको उस व्यक्ति के नाम को लिखना है जिस व्यक्ति के मोबाइल नंबर को आप सेव कर रहे हैं। इसके बाद ऊपर की ओर एक सेव का बटन आपको दिखाई देगा। इस सेव के बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल फोन में वह मोबाइल नंबर सेव हो जाएगा।
इस तरह से आप वीडियो कॉल में नंबर कैसे सेव करें यह जान गए होंगे। इन दोनों तरीकों की मदद से काफी आसानी से किसी भी व्यक्ति का मोबाइल नंबर सेव किया जा सकता है।
नंबर सेव क्यों नहीं हो रहा है?
कभी-कभी जो लोग मोबाइल नंबर सेव करना नहीं जानते हैं उन लोगों के सामने यह समस्या आती है कि मोबाइल नंबर सेव क्यों नहीं हो रहा है। अगर आप भी इस समस्या का समाधान प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए ऊपर दोनों तरीकों को फॉलो करें। हमने आपको इन तरीकों में काफी आसानी से स्टेप्स के जरिए समझाया है। प्रत्येक नंबर को सेव करने के लिए केवल मोबाइल नंबर जरूरी है।
निष्कर्ष
उम्मीद है कि आप को इस आर्टिकल की मदद से पता चल गया होगा कि video call mein number kaise save karen? हमने आपको दो तरीके बताए हैं जो कि काफी ज्यादा आसान है और आप इन्हें काफी आसानी से फॉलो भी कर सकते हैं। पहले तरीके के बारे में अधिकतर सभी लोग जानते ही होंगे। लेकिन दूसरा तरीका अर्थात वीडियो कॉल में नंबर कैसे सेव करें इस बारे में कुछ कम लोग ही जानते हैं। इसीलिए हमने आपको इस विषय से संबंधित पूरी जानकारी काफी आसानी से दी है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें जरूर बताएं साथ ही हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर करें।