Top 7+ ब्लूटूथ इयरफोन 80% तक छूट ऑनलाइन शौपिंग पर (May 2023)
हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ब्लूटूथ इयरफोन की इन दिनों काफी ज्यादा मांग है। ब्लूटूथ इयरफोन की मदद से सुनने में खास अनुभव होता है ब्लूटूथ इयरफोन पूरी तरह से वायरलेस इयरफोन होते हैं। आज की स्मार्ट और आधुनिक युग में इयरफोन ब्लूटूथ भी काफी ज्यादा आधुनिक हो गए हैं। जिसके कारण हर व्यक्ति इसका इस्तिमाल करना चाहता है क्योंकि आज कल हर व्यक्ति के पास स्मार्ट फोन होता है। आज कल ऑनलाइन शौपिंग करने पर हमें काफी ज्यादा छूट मिलती है। अगर आप Amazon Flipkart से शौपिंग करते हैं तो आपको भरी छूट मिलती है।
ब्लूटूथ इयरफोन का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें स्मार्ट फोन लैपटॉप में बिना वायर के केबल ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट किया जाता है और उसकी रेंज भी 10 मीटर होती है। इनमे एक बैटरी आती है जिसे मोबाइल फोन की तरह चार्ज करना होता है इन इयरफोन में बैटरी लाइफ ज्यादातर 6 घंटे से ज्यादा की होती है। अगर आप भी अच्छा ब्लूटूथ खरीदना चाहते हैं तो आप बिलकुल ठीक जगह आये हैं आज हम आपको सबसे बढ़िया इयरफोन के बारे में बताएँगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 7 बेस्ट ब्लूटूथ इयरफोन के बारे में बताएँगे।
टॉप 7 ब्लूटूथ इयरफोन
वैसे तो मार्किट में बहुत से ब्लूटूथ इयरफोन उपलब्ध हैं। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको 7 टॉप ब्लूटूथ के बारे में बताएँगे जो न केबल फीचर्स में ही बेस्ट है बल्कि बजट में भी फिट हो सके। इसके साथ ही आप ब्लूटूथ और इयरफोन में दिए जा रहे बेहतरीन डिस्काउंट और ऑफर के बारे में भी जान सकें। अगर आप भी बढ़िया ब्लूटूथ और डिस्काउंट में इयरफोन खरीदना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें।
Infinity (JBL) Glide 120
Infinity(JBL)Glide120 इयरफोन की एक मुख्य हाईलाइट इसके ड्राइवर है। ये बहुत बढ़िया है और आपको इसके ड्राइवर 12MM के है। इस इयरफोन में 7 घंटे का बैटरी लाइफ मिलता है। जिसे डाउन होने पर 1 से 1:30 घंटे में इसे फुल चार्ज किया जा सकता है। बा=कि ही स्पेक्स मिलते है। IPX 5 रेटिंग तथा Bluetooth version 5.0 का सपोर्ट, इसके अतिरिक्त अगर आप ज्यादा म्यूजिक सुनना पसंद करते हो तो यह आपको कभी निराश नही करने वाला है। इसकी ऑडियो क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन मिलती है। आगर आप इस इयरफोन को ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको इस प्राइस को खरदीने के लिए Amazon पर छूट के साथ मिलता है
Sony WH-CH510
Sony WH-CH510 एक बढ़िया ब्लूटूथ है। अगर आप म्यूजिक लवर है और लॉन्ग लास्टिंग बैटरी बैकअप ब्लूटूथ हेडसेट चाहते हैं तो सोनी WH 35 घंटे ताप प्लेबैक देने वाला वायरलेस ऑन इयर इयरफोन आपके लिए बेहतर है। यात्रा के लिए स्विवेल डिज़ाइन वाला है। ये इयरफोन आसान हैंड्स-फ़्री कॉलिंग और वॉइस असिस्टेंट कमांड माइक्रोफ़ोन के साथ जो के आपके स्मार्ट फोन तक आसान पहुच के लिए वॉयल असिस्टेंट के साथ है। आप इसे 35 घंटे तक प्लेबैक समय के साथ पूरे दिन सुनें सकते हैं कॉल की जा सकती है। सोनी है तो साउंड क्वालिटी की बात करना ही बेकार आप आप जान ही सकते हैं इसका साउंड कितना बढ़िया है। आगर आप इस इयरफोन को ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको इस प्राइस को खरदीने के लिए Amazon पर 45% छूट के साथ मिलता है
Zebronics ZEB-LARK
आगर आप ज्यादा बैटरी बैकअप वाला सस्ता इयरफोन ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए Zebronics ZEB-LARK ये इयरफोन बहुत बढ़िया है। कम प्राइस में इससे बढ़िया इयरफोन आपको कहीं भी नहीं मिलने वाली है। क्योंकि इसका बैटरी बैकअप 17 घंटे का है। साथ ही ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट भी मिलता है। इयरफोन लाइट वेट होने के साथ-साथ बिल्ड क्वालिटी में भी बेस्ट है। इसमें मैग्नेटिक इयरबड्स मिलते है जिससे की आप यूज़ नही करते हो तो भी ये सेफ रहने वाले है। इसके अलावा यह किसी device से 10 मीटर की रेंज तक कनेक्ट रहा सकता है। आगर आप इस इयरफोन को ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको इस प्राइस को खरदीने के लिए Amazon पर 50% छूट के साथ मिलता है।