किसी भी सिम का नंबर कैसे निकाले? सिम का नंबर कैसे पता करें?
हेल्लो दोस्तों कैसे हैं आप लोग आशा करता हूँ आप सब बहुत बढ़िया होंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे किसी भी सिम का नंबर कैसे निकालें क्या आपको भी अपने सिम का नंबर ध्यान नही क्या आप भी जानना चाहते हैं एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले vi सिम का नंबर कैसे निकाले तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको Vi Sim Ka Number Kaise Nikale 2022, Airtel Ka Number Kaise Nikale इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं।
आज के समय में एंड्राइड फ़ोन में 2 सिम का इस्तेमाल कर सकते है। अक्सर हर व्यक्ति 2 से 3 सिम को रखते हैं। इसके कारण कई लोगो को उनके सभी सिम का नम्बर ध्यान नहीं रहता अगर कोई व्यक्ति नया सिम लेता है तो अक्सर अधिककंश लोगो को अपना नंबर याद नही रहता है। बहुत से लोगो को अपना नया मोबाइल नंबर याद करने में काफी समय लग जाता है। ऐसे में अगर सिम के नंबर का जरुरत होती है तो हम काफी परेसान हो जाते हैं।
आज हम आपको किसी भी सिम का नंबर चेक करने के लिए बताएँगे आपको किसी भी सिम का नंबर याद करने के लिए काफी मददगार हो सकता है। अगर आप किसी सिम का नंबर कैसे निकाले इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक जरुर पढ़ें।
किसी भी सिम का नंबर कैसे निकाले?
सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनी अपने ग्राहक बढाने के लिए नए नए चैलेंज ऑफ़र करती रहती है ऑफ़र को देखते हुए कई मोबाइल यूजर सिम कार्ड खरीद लेते हैं। इसी बजह से आपना मोबाइल नंबर भूल जाते हैं। वह भूल जाते कौन सी सिम का नंबर क्या है यदि आपके पास 2 से 3 सिम कार्ड हैं तो सिम का नंबर याद करना मुस्किल हो जाता है। लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई जरूत नही क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं सिम का नंबर कैसे चेक करें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी सिम का नंबर पता करने के लिए प्रत्येक कंपनी ने अलग अलग Unstructured Supplementary Service Data (USSD) नंबर प्रदान करती है।
जिसकी सहयता से आप कुछ ही सेकेंड में किसी भी सिम का नंबर निकाल सकते हैं। लेकिन यह Unstructured Supplementary Service Data (USSD) कोड सभी लोग को नहीं पता होते है। हम आपको इस आर्टिकल में हम आपको Jio, Vi, Airtel सिम का नंबर चेक करने के लिए के USSD कोड जानेगे। प्रत्येक राज्य के लिए अलग अलग USSD Code होता है तो आपको यहाँ पर सभी Code बताएँगे।
एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले?
आप सभी यह तो जानते ही होंगे कि एयरटेल भारत का सबसे बड़ा टेलिकॉम नेटवर्क है जो भारत में सबसे पहले 4G नेटवर्क को लाया था। इसके आलावा एयरटेल भारत के आलावा दुनिया के कई देशो में भी अपने अच्छे नेटवर्क के जरिये पहचान बनाये हुए है। अगर आपके पास सिम है तो आप निचे दिए गए USSD को डायाल करके अपने एयरटेल सिम का नंबर पता लगा सकते हैं।
- *121*9#
- *141*123#
- *1#
- *140*175#
- *400*2*1*10#
- *140*1600#
- *282#
जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले?
जिओ भारत की बहुत ही लोकप्रिय और टेलिकॉम कंपनी है जो की सिर्फ 4G Volte सेवा ही प्रदान करती है। अगर आप जिओ की सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आप हमारे द्वारा निचे बताये गए USSD कोड को डायल करके बहुत आसानी से अपने जिओ के सिम का नंबर पता कर सकते हैं।
- *1#
- *580#
वीआई का नंबर कैसे निकाले?
vi सिम का नंबर पता करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन हैं पहला USSD की मदद से नंबर निकलना और दूसरा अगर आपके फ़ोन में बैलेंस है तो आप किसी और के मोबाइल नंबर पर कॉल करके vi Sim के नंबर का पता निकल सकते हैं। यदि आप USSD कोड से अपनी सिम का नंबर पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके सिम पर किसी भी प्रकार का बैलेंस होना जरुरी नहीं है। यदि आप दूसरा तरीके इस्तिमाल करना कहते हैं तो आपके मोबाइल में रेचाज होना जरुरी है।
- *199#
- *555#
- *555*0#
- *777*0#
- *131*0#
- *111*2#
रिलायंस सिम का नंबर कैसे निकाले?
रिलायंस भारत की बहुत ही पुरानी कंपनी है। शुरूआती समय में रिलायंस ने दूसरी सभी कंपनी से ज्यादा सस्ते Pack अपने ग्राहको को दिए। इसके अलावा भारत में शुरुआत में रिलायंस के नेटवर्क भी काफी अच्छे थे। आपको बता दें कि आज के समय में कुछ ही लोग रिलायंस कंपनी की सिम का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप रिलांस कंपनी की सिम का इस्तेमाल करते हैं और आप भी अपने नंबर का पता लगाना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा निचे बताये गए USSD कोड को डायल करके सिम का नंबर पता लगा सकते हैं।
- *1#
- *111#
बीएसएनएल सिम का नंबर कैसे निकाले?
भारत में अलग-अलग राज्यों में बीएसएनएल का नंबर पता करने के यानि चेक करने का नंबर आलग-आलग है। हम आपको सही नंबर बता रहे हैं जिससे आप आपनी बीएसएनएल सिम का नंबर आसानी से निकल सकते हैं। अपने बीएसएनएल सिम का नंबर पता लगाने के लिए हमारे द्वारा निचे बताये गए USSD कोड को डायल करके अपने बीएसएनएल सिम का नंबर पता कर सकते हैं।
- *99#
- *1#
- *222#
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया सिम का नंबर कैसे निकाले एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले Airtel ka number kaise nikale, जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले, Airtel ka number kaise nikale इसके बारे में हमने आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी आशा करता हूँ आपको हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर किसी भी सिम का नंबर कैसे निकाले इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी। अब मुझे उम्मीद है कि इससे संबंधित आपके सभी प्रश्न दूर हो गए होंगे यदि आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न है तो कृपया नीचे कमेंट करके हमें जरुर बताएं हम आपको जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिस करेंगे।
अगर आपको रोजाना यूज फुल आर्टिकल चाहिए तो हमारा सपोर्ट वेबसाइट को हमेशा विजिट करते रहें। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी Vi SIM ka number kaise nikale 2022 के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके और वो भी इसका लाभ उठा सकें। एक बार हमें कमेंट करके जरुर बताएं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद।