पुराने नोट बेचने की वेबसाइट कौन कौन सी हैं? पुराने नोट की कीमत 3 लाख
हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको पुराने नोट बेचने की वेबसाइट के बारे में बताएँगे। पहले के समय में बच्चे एक या दो रुपए से बहुत खुश हो जाते थे। उनको एक या दो रुपए मिल जाता था तो उससे बहुत सारी चीजें खरीद सकते थे। जैसे-जैसे महंगाई बढ़ती गई मानो कि 1 या ₹2 का नोट तो लुप्त सा ही हो गया। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि पुराने नोटों या सिक्को का महत्व कम हो गया है। बहुत सरे दुर्लभ, प्राचीन सिक्के ऐसे हैं जो आपको लाखो रुपए दिला सकते हैं।
इन वेबसाइट पर दाम और समय का कोइ तय नहीं होता है। बस ये बात आपके नोट और किस्मत पर निर्भर करती है कि आपका नोट कितनी जल्दी और कितना महंगा बिक जाता है। साथ ही इन वेबसाइट पर आपकी बिक्री का कोई हिस्सा भी नहीं लिया जाता है। उन दुर्लभ सिक्को की कीमत वर्तमान में लाखो रुपए है। क्या आपके पास भी कोई दुर्लभ सिक्का है और अगर आप उसे बेचना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको पुराने नोट बेचने की वेबसाइट की वेबसाइट के बारे में बताएँगे। जहं पर आप अपने दुलर्भ सिक्को को बड़ी आसानी से बेच सकते हैं। और उससे घर बैठे मुनाफा कमा सकते हैं तो चलिए आपको पुराने नोट बेचने की वेबसाइट के बारे में बताएँगे।
पुराने नोट बेचने की वेबसाइट
वैसे तो पुराने नोट/सिक्के बेचने की वेबसाइट बहुत हैं जहां पर आप अपने पुराने नोट बेच सकते हैं। इन वेबसाइट पर आपको पुराने नोट/सिक्के खरीदने के लिए बहुत सरे ग्रहक मिल जायेंगे जो आपके पुराने नोटों के लाखो रुपए दे देंगे।
कॉइन फॉर सेल (Coin For Sale)
आपको गूगल पर coinforsale.com सर्च करना है ये पुराने नोट बेचने वाली वेबसाइट में से एक है। सर्च करते ही आपके सामने एक वेबसाइट ओपन होगी इस वेबसाइट पर आपको लॉगइन करना है। लॉगइन करने के बाद आप जो भी नोट बेचना चाहते हैं उसकी फोटो आप इस वेबसाइट पर डाल सकते हैं। इस फोटो को देखकर जो भी व्यक्ति आपके सिक्के को खरीदना चाहता है वह आपसे संपर्क करेगा। उस व्यक्ति से संपर्क करने के बाद आप उसे अपने नोट की कीमत बता सकते है। आगर वो नोट की कीमत से सहमत है तो आप उसे अपना नोट बेच सकते हैं और उससे मुनाफा सहित पैसा प्राप्त कर सकते हैं। आप नोट के फोटो के साथ उसकी कीमत भी डाल सकते हैं।
- जब आप coinforsale.com सर्च करते हैं तो आपके सामने एक वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
- इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको इस वेबसाइट पर अपना एक अकाउंट बनाना है।
- आप कंटिन्यू विथ गूगल, फेसबुक या ट्विटर कर सकते है।
- यहा आपको अपना फर्स्ट नाम लास्ट नाल और ईमल आईडी और एक पासवर्ड बनाना है। और क्रिएट एन अकाउंट पर क्लिक करना है। आपका अकाउंट बन जाता है।
Modern Coin Martb (मॉडर्न कॉइन मर्तब)
इस वेबसाइट पर भी आप अपने पुराने नोट व सिक्को को बहुत ही आसानी से बेच सकते हैं। इसके लिए भी आपको अकाउंट बनाना होता है। Modern Coin Martb सर्च करना है और इसे लॉगइन करने के बाद आप जो सिक्का बेचना चाहते हैं उसकी फोटो आप इस इस वेबसाइट पर डाल सकते हैं। और आराम से अपने सिक्को को इस वेबसाइट पर बेच सकते हैं।
India Mart (इंडिया मार्ट)
इस वेबसाइट पर भी आप बड़ी आसानी से अपने सिक्को को बेच सकते हैं।और आगर आपको प्राचीन वस्तुएं इकठा करने का शौक है तो आप यहा सिक्के खरीद भी सकते हैं। आपको गूगल पर India Mart.com सर्च करना है। जब इसे सर्च करेंगे तो आपके सामने एक एंटरफ़ेस ओपन होगा। यहा आपको गेट वेरीफाइड सेलर पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर एक एंटरफ़ेस ओपन होगा। अब यहा आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है और आप जो भी प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं उस को ऐड करना है। इस वेबसाइट पर आप सिक्के खरीद और बेच भी सकते हैं।
Quikr (क्विकर)
आपने इस वेबसाइट के बारे में तो सुना ही होगा, इस वेबसाइट पर आप आसानी से अपने पुराने नोट बेच सकते हैं। और यहां पर भी आप अपने नोटों की फोटो क्लिक करके डाल सकते हैं और साथ ही साथ उनकी कीमत भी डाल सकते हैं। इन वेबसाइटो पर आपको अपना अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर या फिर इमेल आईडी आईडी डालनी होती है। उसके बाद आप कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे इसे फेसबुक अकाउंट या गूगल अकाउंट से भी कंटिन्यू कर सकते हैं। अकाउंट बनाने बनाने के बाद अपने सिक्को को यहां पर आसनी से बेच सकते हैं।
नोट या सिक्का बेचने का पूरी प्रकिया
आपने जान लिया पुराने नोट या सिक्के बेचने की वेबसाइट कौन कौन सी हैं। अब हम आपको नोट कैसे बेचें इसके बारे में स्टेप बय स्टेप बताते हैं। जिससे आप अपना पुराना नोट या सिक्का आसानी से बेच सकते हैं।
- सबसे पहले अपने फोन में इन में से किसी एक वेबसाइट अपना अकाउंट बनाएं। यदि आप चाहे तो इनकी वेबसाइट पर चले जाए या फिर अप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
- अकाउंट बनाने के लिए पहले आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी। आप सभी जानकारी देते होए सल्लेर के तौर पर यहां रजिस्टर करें।
- अब आपके पास जो भी नोट या सिक्का हो उसका साफ फोटो ले लें। फोटो कई सरे लें की देखने वाले इसे हर तरह से देख सकें।
- इसके बाद उस नोट से जुडी बाते और उसकी आप क्या कीमत चाहते हैं सभी जानकारी वेबसाइट पर डाल दें साथ ही अपना पता और जानकारी भी दे दें परन्तु यहां अपना मोबाइल नंबर कभी न दें।
- अब जिसे आपका नोट चाहिये होगा वो आपसे चैट पर बात करेगा और यदि उसको आपका रेट पसंद आता है तो कॉल पर भी बात कर सकते हैं।
- इसी तरह वेबसाइट पर सबधनि से लेन देन करना चाहिये। अन्यथा आपकी एक गलती की वजह से आपके जीवन की सारी जमा पूंजी साफ हो सकती है।
नोट बेचने का सही तरीका
यदि आपने आपना पुराना नोट वेबसाइट पर डाल दिया है तो इसे बेचने का सही तरीका यही है कि अब आप खरीदार का इंतिजार कीजिए। इसके बाद जैसे ही कोई ग्राहक मिलता है और वो आपके रेट से वो सहमत है। तो उसे अपने घर या किसी सार्वजनिक स्थान पर बुला लीजिए। वहं जैसे ही बात पक्की हो जाए उससे पूरा पैसा कैश में या ऑनलाइन माध्यम से ले लीजिए। लकिन यदि ये कीमत 50-60 हजार से ज्यादा है तो आप उसे अपने घर पर ही बुलाइए। ताकि किसी तरह के धोखा होने की गुजांइश बेहद कम हो जाए।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको पुराने नोट बेचने की वेबसाइट के बारे में बताया और पुराने सिक्के बेचने की वेबसाइट पुराने नोट कैसे बेचें जाते हैं पुराने नोट बेचने का तरीका बताया। आशा करता हूँ आपको पुराने नोट बेचने की वेबसाइट के बारे में पता चल गया होगा। आगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और एक बार हमें कमेंट कर के जरुर बताएं धन्यवाद।