Prabhas Net Worth in Rupees 2023: प्रभास की कुल संपत्ति कितनी है?
दोस्तों तेलुगू सिनेमा को आज के समय में अगर किसी ने विश्व स्तर पर पहचान दिलवाई है तो वह है बाहुबली के एक्टर प्रभास और बाहुबली के ही डायरेक्टर एस. एस. राजा मौर्य ने क्योंकि इन्हीं दोनों के मेहनत के वजह से बाहुबली जैसी सुपरहिट फिल्म बन सकी। जिसने कि विश्व स्तर पर बहुत सारे रिकार्ड्स बनाये। इस लेख में Prabhas Net Worth in Rupees 2023 के बारे में बताने वाले हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे बाहुबली की तरह बहुत सारे सुपरहिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का छाप छोड़ने वाले एक्टर प्रभास के बारे में। जो कि तेलगु फिल्मों की वजह से साउथ इंडिया में तो पहले से ही फेमस थे लेकिन बाहुबली के रिलीज होने के बाद से उनकी लोकप्रियता उनकी लोकप्रियता न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में हो चुकी है।
हालांकि इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत ही कड़ी मेहनत और शुरुआती समय में बहुत सारी असफलताओं का भी सामना करना पड़ा। लेकिन हार न मानते हुए उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर करोड़ों लोगों में अपनी पहचान बनाई। चलिए दोस्तों प्रभास के पूरे सफर को जानने के लिए अब उनकी लाइफ स्टोरी को शुरू से जानते हैं।
प्रभास के बारे में (प्रभास की जीवनी)
कहानी की शुरुआत होती है 23 अक्टूबर 1989 से जब वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू पार्वती का जन्म तमिलनाडु के मद्रास शहर में हुआ। उनके पिता का नाम उप्पलपती सूर्य नारायण राजू है जो कि एक मूवी प्र्दुसर है और उनकी मां का नाम सीमा कुमारी है। इसके अलावा प्रभास एक बड़े भाई प्रमोद और बड़ी बहन प्रगति भी है साथ ही उनके अंकल विक्रम राजू भी तेलुगू सिनेमा के जानेमन एक्टर रह चुके हैं। और शायद अपनी अंकल से ही प्रभास के अंदर एक्टिंग की दिलचस्पी पैदा हुई।
प्रभास ने अपनी स्कूल की पढ़ाई दी.एन.आर. से की। और बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का काफी शौक था। और इसीलिए आगे चलकर हैदराबाद के कॉलेज से बी.टेक की डिग्री हासिल की। और फ्री डिग्री लेने के बाद एक्टिंग सीखने के लिए ड्रामा स्कूल चले गए। जहां पर उन्होंने अपनी एक्टिंग के स्किल्स को और भी बेहतर किया। और काफी मेहनत के बाद वह एक एक्टर बनने के लिए तैयार हो चुके हैं। और साल 2002 में प्रभास ने ईश्वर नाम की मूवी से डॉलीबुड मैं अपना परिचय किया।
हालांकि दुर्गा भाग्य से यह फिल्म बहुत बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। और इसी तरह प्रभास की कई सारी शुरुआती मूवी जैसे राघवेंद्र, वर्षम, और चक्रम काफी ही बुरी तरह फ्लॉप हुई। हालांकि हर ना मानते हुए प्रभास ने अपनी मेहनत को जारी रखा और फिर आखिरकार 2005 में उनके रियल टैलेंट को पहचाना फेमस डायरेक्टर रजा मौली ने। जिन्होंने प्रभास को अपनी फिल्म छत्रपति के लिए साइन कर लिया। और लोगों की उम्मीद के हिसाब से यह फिल्म बहुत ही बढ़िया साबित हुई। और इस मूवी में की गई अपनी शानदार एक्टिंग से प्रभास बड़े-बड़े डायरेक्टर की नजरों में आने शुरू हो गए।
Prabhas Net Worth in Rupees 2023
दोस्तों साउथ फिल्म इंडस्ट्री को अगर किसी ने इंटरनेशनल प्रेजेंट किया है तो वह है बाहुबली मूवी के सुपरस्टार प्रभास। दोस्तों साउथ के उन चुनिंदा एक्टर में से एक है जो अपने हर किरदार को बखूबी निभाते हैं। और वह अपने एक्टिंग की दम पर साउथ मूवी इंडस्ट्री की सबसे ऊंचे एक्टर बन चुके हैं। सुपरस्टार प्रभास बनने के पीछे एक बहुत बड़ी और लंबी कहानी है पर आज हम आपको इनके बारे में कुछ ऐसे इनफॉरमेशन बताने वाले हैं। जैसे देखने के बाद आपकी भी आंखें खुली की खुली रह जाएगी।
प्रभास का रियल नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उपलापति है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर प्रभास की 2023 में अगर बात की जाए कुल संपत्ति की तो अभिनेता प्रभास की कुल संपत्ति 29 मिलियन डॉलर की है। जिसकी अगर हम बात करें रुपयों में तो प्रभास की कुल संपत्ति 237 करोड रुपए की है। उसके साथ-साथ प्रभास के पास उनकी मनपसंद कर जिसकी कीमत लगभग आज के समय में 3 करोड रुपए की है। और उनके घर जिसमें वह रहते हैं उसकी कीमत आज के समय में 15 करोड रुपए है।
अभिनेता प्रभास की जानकारी
अभिनेता का नाम | प्रभास |
कुल संपत्ति | 237 करोड रुपए |
वेतन | लगभग 40 करोड़ से ज्यादा |
जन्म | 23 अक्टूबर 1979 को |
प्रभास की आयु | 44 वर्ष |
नागरिक | भारतीय |
लंबाई | 1.83 मीटर |
बाहुबली से आदि पुरुष कैसे बने प्रभास
दोस्तों प्रभास बहुत ही शालीन और अच्छे स्वभाव होने के साथ-साथ हर किसी से बात करते हुए उनको बहुत कंफर्टेबल महसूस करवाने वाले इंसान हैं। अधिकांश लोगों को उनकी फिल्मों का चुनाव करना बहुत पसंद है। क्योंकि जहां आज का हिंदी सिनेमा रियल लाइफ से सुकुडकर रियलिटी पर वेज फिल्में बनाने लग गया है वहीं प्रभास एक ऐसे एक्टर हैं जो वापस सिनेमा को पुरानी लाइफ में लेकर आना चाहते हैं।प्रभास के पिता का नाम सूर्य नारायण राजू उपलापति और मां का नाम शिव कुमारी जी है और इनका परिवार एक हिंदू ठाकुर परिवार है।
प्रवास को फिल्मी माहौल तो घर में ही मिल गया क्योंकि उनके पिता साउथ के फिल्मों के जाने-माने प्रोड्यूसर थे। और उनके चाचा तेलुगू फिल्मों के मशहूर अभिनेता। प्रभास के दो और भाई बहन हैं। हिंदी फिल्मों में आने से पहले वह तेल को फिल्मों के सुपरस्टार थे। हिंदी फिल्मों के दर्शकों को प्रभास पहली बार बाहुबली फिल्म में महेंद्र बाहुबली और अमरेंद्र बाहुबली के रूप में दिखाई दिए। बाहुबली फिल्म के आते ही प्रभास तेलुगू फिल्म से निकलकर पूरी दुनिया में मशहूर हो गए।
और बाहुबली फिल्म ने दुनिया भर में कमाई के बहुत सारे नए रेकॉर्ड्स बनाए। फिर उसके बाद एक फिल्म और आई जिसका नाम था बाहुबली कन्फ्यूशियस जिसने पहली फिल्म से भी ज्यादा कमाई की। दोस्तों इस फिल्म का कैरेक्टर करते समय प्रभास ने 5 साल तक कोई और फिल्म साइन ही नहीं की केवल बाहुबली पर ही अपना पूरा फोकस लगा दिया। उसके बाद प्रभास ने हिंदी फिल्म साहो, राधे श्याम बनाई इन फिल्मों ने भी काफी अच्छी कमाई की।
प्रभास का परिवार
दोस्तों अब हम जान लेते हैं प्रभास के परिवार के सदस्यों के बारे में तो हम आपको बता दें कि प्रभास के पिता का नाम सूर्य नारायण राजू उपलापति है प्रभास के पिता का जन्म 13 दिसंबर 1928 को मोगापुर आंध्र प्रदेश में हुआ था। दोस्तों यह तेलुगु इंडस्ट्री के एक जाने माने प्रोड्यूसर थे। दोस्तों प्रभास के पिता ने सन 1986 में एक बॉलीवुड की फिल्म भी बनाई थी जिसमें दिलीप कुमार और जितेंद्र नजर आए थे उसे फिल्म का नाम धर्म अधिकारी था। इसके अलावा इन्होंने प्रभास की मूवी बिल्ला को भी प्रोड्यूस किया था।
प्रभास की मां का नाम शिव कुमारी था दोस्तों शिव कुमारी एक साधारण गृहणी थी इनकी शादी से इनको तीन बच्चे हुए थे। बड़े बेटे का नाम प्रमोद उप्पलपती तथा बेटी का नाम प्रगति था और सबसे छोटे बेटे का नाम प्रभास था। दोस्तों उनके तीनों बच्चों के नाम P लेटर से रखे गए थे। अगर हम बात करें सबसे बड़े बेटे प्रमोद उप्पल पति की तो मैं आपको बता दूं कि यह एक नामी प्रोड्यूसर है। और इन्होंने काफी बड़ी-बड़ी फिल्में प्रोड्यूस करी है। इन्होंने प्रभास की मूवी मृत्यु भी प्रोड्यूस की थी इसके अलावा साहो मूवी के 15 प्रोड्यूसर में से एक प्रोड्यूसर यह भी है।
प्रभास का कार कलेक्शन
जैसा कि आप जानते ही हैं और हमने आपको आज के इस आर्टिकल Prabhas Net Worth in Rupees 2023 में बताया भी है कि मशहूर एक्टर प्रभास के पास उनकी कुल संपत्ति 29 मिलियन डॉलर यानी हम बात करें रूपों की तो 237 करोड रुपए की है। वहीं अगर हम बात करें उनकी कारों की तो रिपोर्टर्स के द्वारा बताया गया है कि प्रभास के गेराज में लगभग 15 करोड़ की कारें खड़ी है। उनको महंगी कारों में चलना और महंगी कारों को खरीदना काफी ज्यादा पसंद है उनके पास कारों की बहुत सारी ब्रांड है जिसमें कुछ ब्रांड हमने आपको बताई है जैसे कि-
- ऑडी कार 8
- रंगे रोवर
- बीएमडब्ल्यू
- एक प्रकार का जानवर
- मर्सिडीस
- ऑडी
प्रभास को लेकर उनसे संबंधित कुछ प्रश्न (FAQs)
प्रश्न- Prabhas Net Worth in Rupees 2023 प्रभास की 2023 में कुल संपत्ति कितने रुपयो की है?
उत्तर- Prabhas Net Worth in Rupees 2023 प्रभास की 2023 के मुताबिक कुल संपत्ति 237 करोड रुपए की है।
प्रश्न- क्या अभिनेता प्रभास सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में आते हैं?
उत्तर- जी हां, दोस्तों अभिनेता प्रभास उन अभिनेताओं में से एक हैं जो आज के समय में सबसे ज्यादा फीस लेते हैं।
प्रश्न- प्रभास को सबसे ज्यादा क्या पसंद है?
उत्तर- प्रभास के एक करीबी सूत्र के मुताबिक पता किया गया है कि प्रभास को सी फूड और उसमें भी खासतौर से प्रॉन्स खाना बहुत अच्छा लगता है और वह इसे काफी ज्यादा पसंद करते हैं।
प्रश्न- प्रभास के पास कौन-कौन सी कारें हैं?
उत्तर- प्रभास के पास ऑडी कार, रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज़, ऑडी आदि बहुत सारी महंगे ब्रांड की कारे हैं।
प्रश्न- प्रभास की कुल कारों की कीमत कितनी है?
उत्तर- प्रभास के पास आज के समय में लगभग 15 करोड रुपए से भी ज्यादा की कारें हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों प्रभास एक बहुत ही बड़े जाने माने अभिनेता है जिनको एक्टिंग तो हम कह सकते हैं कि खानदानी मिली है। क्योंकि उनके पिता सूर्य नारायण राजू उपलापति तेलुगू इंडस्ट्री के एक जाने-माने प्रोड्यूसर थे। प्रभास ने शुरू में काफी फिल्मों को बनाया था लेकिन उनकी वह फिल्में उनको सुपरस्टार नहीं कर पाई। लेकिन फिर प्रभास ने एक फिल्म ऐसी बना डाली जिसका नाम बाहुबली है। बाहुबली फिल्म रिलीज होने के बाद प्रभास को विश्व भर के लोग जानने लगे। बाहुबली फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। अभिनेता प्रभास के पास 237 करोड रुपए की कुल संपत्ति है।