नेट क्यों नहीं चल रहा है? कारण और उपाय जानें
हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे नेट क्यों नहीं चल रहा है? आगर आपको भी Slow Net की समस्या है और आप बार बार गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि मेरा नेट क्यों नहीं चल रहा है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको नेट ना चलने के कारण भी बताएँगे। और अगर नेट नहीं चल रहा है तो इसे कैसे सोल्व करें इसके बारे में भी बताएँगे। कभी कभी हमारा नेट बहुत स्लो चलता है जिससे बहुत सारे लोग परेशान हो जाते हैं। आज इन्टरनेट के इतने सारे यूजर हो चुके हैं जो एक ही वक्त पर नेट का यूज़ करते हैं जिससे सर्वर डाउन हो जाता है। यदि आपको यह दिक्कत रोज रोज आये तो क्या करेंगे। आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है आपको मेरा मोबाइल नेट क्यों नहीं चल रहा है, मेरा वीडियो क्यों नहीं चल रहा है, गूगल मेरा नेट क्यों नहीं चल रहा है यह सभी जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी।
आप चाहे कोई सी कम्पनी सिम कार्ड इस्तिमाल करते हो चाहे वो Jio का हो Airtel का हो या फिर Vi का हो सिम कार्ड कभी न कभी तकनीकी खारबी की बजह से इटरनेट पर असर पड़ता है। कभी कभी इन्टरनेट स्लो हो जाता है। अगर आपके साथ ऐसा रोज रोज हो रहा है इसका solution करना पड़ेगा जो कि इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे। तो चलिए आर्टिकल शुरू करते हैं। सबसे पहले बात करेंगे नेट क्यों नहीं चल रहा है नेट ना चलने का कारण किया है।
नेट क्यों नहीं चल रहा है?
आपके मोबाइल में नेट ना चलना इसके कई कारण होते हैं नीचे आपको सभी कारण विस्तार से बताए गए हैं एक ना एक कारण आपके मोबाइल में भी होगा जिससे आपको ये प्रॉब्लम आ रही है।
स्लो नेटवर्क एरिया
कई बार ऐसा होता है कि आप किसी ऐसी जगह पर होते हैं जहाँ पर नेटवर्क की Strength बहुत कम होती है वह पर नेटवर्क को मिलाना बहुत मुस्किल होता है। तो ऐसे में आपका इन्टरनेट काम नहीं करेगा और आपका नेट धीमा पढ़ जाएगा। इसमें खराबी आपके मोबाइल में भी नहीं है और ना ही टेलीकॉम कम्पनी की खराबी उस जगह में है जहां पर नेट ही नहीं आ रहा है अगर उस जगह पर नेट ही नहीं आ रहा होगा तो भला आपके मोबाइल में नेट कैसे चलेगा।
सर्वर डाउन होना
यदि नेटवर्क प्रोवाइडर का सर्वर डाउन होता है तो आपका नेट नहीं चलेगा इसके लिए आपको मोबाइल में कोई छेड़खानी नहीं करना है। ये कम्पनी कि प्रोब्लम है स वेट करें सर्वर सही होने पर आपका नेट अपने आप चलने लगेगा।
APN सेटिंग प्रॉब्लम
हर एक मोबाइल में APN सेटिंग का ऑप्शन दिया होता है जो कि आपकी सिम कार्ड से जुड़ी सेटिंग होती है अगर आपने सही नहीं की है या फिर अपनी गलती से इस सेटिंग में बदलाव कर दिए होंगे तो इसकी बजह से भी आपका नेट स्लो चल सकता है। एक बार अपने मोबाइल में सिम कार्ड की सेटिंग में जाकर APN सेटिंग को जरुर चेक करें।
Temporary नेटवर्क एरर की वजह से
कई बार टेम्पररी नेटवर्क की बजह से भी इन्टरनेट स्लो चलने लगता है। यह एक टेक्निकल प्रॉब्लम है और कुछ समय के लिए ही होती हैं आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है आपको बस थोड़ा समय इंतजार करना है। कई बार इस प्रॉब्लम के चलते नेट काम करना बंद कर देता है और ऐसे में हम इंतजार के अलावा और कुछ नहीं कर सकते ऐसी परिस्थिति में प्रॉब्लम दूर होने का इंतजार करें वह कुछ समय में ठीक हो जाता है।
तो यह वह कारण है जिसकी बजह से इन्टरनेट नहीं चलता है और नेटवर्क स्लो आता है अगर आप भी सोच रहे थे कि आज मेरा नेट क्यों नहीं चल रहा है तो एक बार ऊपर दिए गए 4 reasons को जरुर देखें क्या इनमें से आपके ऊपर कोई कारण लागू होता है।
नेट ना चलें तो क्या करें?
अगर आप भी स्लो इन्टरनेट से परेशान हो गए हैं तो निचे कुछ उपाय बताये गए हैं जिसे फॉलो करके आप स्लो इन्टरनेट प्रॉब्लम को सोल्व कर सकते हैं। और सही से नेट न चलने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं नेट ना चलने पर क्या करना चाहिए के लिए नीचे आपको टिप्स दी गई है।
- सबसे पहले ये चेक करें की आपको नेट की कितनी स्पीड मिल रही है इसके लिए आप किसी ऐप या नेट स्पीड टेस्ट वेबसाइट का यूज कर सकते हैं यदि आपके मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड अच्छी मिल रही है तो नेटवर्क में कोई दिक्कत नहीं है या तो उस वेबसाइट का सर्वर डाउन है या फिर ब्राउज़र हिस्ट्री,केशे और कुकीज मेमोरी भर गई है इसको क्लियर कर लें।
- कई बार हम लोग वाईफाई ऑन करके छोड़ देते हैं और वाईफाई में समस्या होते ही इन्टरनेट बंद हो जाता है। वहीं उस वक्त सेल्यूलर डाटा भी काम नहीं करता है। यदि आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो सबसे पहले वाईफाई डाटा को ऑफ करें। अब एक बार मोबाइल डाटा को ऑफ कर ऑन करें उसके बाद आपका इन्टरनेट चल जाएगा।
- अगर बार-बार कोशिश के बावजूद आपके फोन में इन्टरनेट नहीं चल रहा है तो सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाकर वायरलेस एंड नेटवर्क में जाए। वहां से आप पहले चेक करें आपका मोबाइल डाटा ऑन है या नहीं यदि ऑफ़ है तो ऑन करने के साथ ऐसे ही चलने लगेगा। यदि ऑन है तो उसे ऑफ कर दें। कुछ सेकेंड ऑफ रखने के बाद उसे ऑन करें। इससे समस्या का समाधान हो सकता है।
- इन्टरनेट ना चलने का कारण कभी कभी इन्टरनेट सेटिंग में भी समस्या हो सकती है। ऐसे में यदि ऊपर दिए गए सभी तरीके आपने इस्तिमाल कर लिए हैं तो फोन की सेटिंग में जाएँ और वहां से मोबाइल नेटवर्क का चुनाब करें और फिर ऐक्सेस प्वाइंट नेम पर जाएं। यहं आपको रिसेट डीफॉल्ट का ऑप्शन मिलेगा आपको एपीएन को रिसेट डॉल्ट कर देना है। इससे आपके फोन में इंटरनेट चलने लगेगा।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में नेट क्यों नहीं चल रहा है (Net Kyon Nahin Chal Raha Hai) इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। आशा करता हूँ आप इस आर्टिकल को पढ़ कर नेट क्यों नहीं चल रहा है इस समस्या को ठीक कर सकेंगे। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें और एक बार हमें कमेंट कर के जरुर बताएं धन्यवाद।