MIUI ने लांच किया अपना नया Version MIUI 12.5 जानें क्या बदला?
गूगल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 12 के तो बीटा Version आ ही रहे हैं। एंड्राइड 12 के लांच होने से पहले उसके भी कुछ फीचर्स के बारे में आपने सुना ही होगा। इसके कुछ समय बाद ही Xiaomi ने भी अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI के 12.5 वर्शन को कुछ मोबाइल्स में लांच कर दिया है, या फिर हम कह सकते हैं कि इसका अपडेट कुछ मोबाइल तक पहुँच चूका है। Xiaomi भी किसी से पीछे रहने वाला नहीं है। यह कंपनी हमेशा से ही एक के बाद एक नए वर्शन और फीचर्स देने में आगे रही है।
तो दोस्तों स्वागत है एक बार फिर आपका हमारा सपोर्ट ब्लॉग में। जहाँ हम आज बात करेंगे Xiaomi के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI के नए वर्शन 12.5 के बारे में, और जानेंगे इसके कुछ नए फीचर्स की Information. इसमें क्या क्या बद्लाव किये गए हैं। पहली बात तो ये है की Xiaomi एक Chinese कंपनी है। यह ज्यादातर Companies की कॉपी कर अपनी कम्पनी खड़ी करती है। इसी प्रकार आप देख ही सकते हैं कि एंड्राइड 12 के आने के बाद कैसे जल्दी ही MIUI 12.5 वर्शन आ गया।
आज हम बात करेंगे MIUI 12.5 के फीचर्स के बारे में। जिनमे जानेंगे MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम के सभी फ़ीचर्स। जो MIUI 12.5 में लांच होंगे। MIUI के इस नए वर्शन की रिलीज़ डेट क्या होगी? इसे किन-किन Devices में अपडेट किया जा सकता है। इसमें क्या-क्या प्राइवेसी फीचर्स होंगे, और क्या इसमें सभी पुराने सिक्योरिटी Issues Solve होंगे या नहीं। इसमें हमें एक्स्ट्रा फीचर्स के तौर पर क्या देखने को मिलेंगा। आशा करता हूँ कि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आएगी। इसके फीचर्स को जानने के लिए हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।
MIUI 12.5
दोस्तों हम पहले से ही देखते आ रहे हैं की MIUI हमेशा से ही अपने Users को बहुत ही अच्छे और शानदार फीचर्स प्रोवाइड करने में काफी आगे रहता है। MIUI हमेशा नई-नई फीचर्स को ऐड करता रहता है। इन सभी फीचर्स को देखते हुए अब तक शाओमी के MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम ऑलमोस्ट कई Devices में एक्टिव है। जो अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। हो सकता है MIUI के इस वर्शन में आपको बैक पैनल डबल टैप फीचर भी देखने को मिले।
MIUI 12
Xiaomi ऑलमोस्ट अपने Launches को May, June और July में स्टार्ट करती है। इससे इनका Schedule का पता चलता है। MIUI 12 में भी हमें कई अच्छे फीचर्स देखने को मिले। जिनमे से कुछ इस प्रकार हैं-
- Reinforced Privacy Protection का फीचर देखने को मिला। जिसमे हमें एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते वक़्त Permission मांगी जाती थी।
- इसमें हमें डिज़ाइन और एनीमेशन भी देखने को मिला। जब भी हम किसी स्लाइड को स्विच करते हैं तो हम इसमें एनीमेशन को देख पाएंग़े।
- Multitasking में भी हमें कई काम को एक साथ करने का मौका मिला।
- Ultra Battery Saver Mode भी एक बहुत Useful मोड है जिसमे आपको सिर्फ इमरजेंसी Apps को इस्तेमाल करने की Permission होती है।
- App Drawer के माध्यम से अपने स्क्रीन स्पेस खाली कर उन्हें किसी एक ग्रुप में रख सकते हैं।
- Dark Mode हमें जयादा काम करने की Permission देता है। क्यूंकि इससे हमारी आँखों पर ज्यादा जोर नहीं पड़ेगा और हम ज्यादा काम कर पाएँगे।
Release Date Of MIUI 12.5
यह अभी तक इंडिया में लांच तो नहीं हुआ है लेकिन इसके कुछ एक्सपेक्टेड फीचर्स पता लग चुके हैं। क्यूंकि कुछ मोबाइल्स में यह OS लांच हो चूका है। तो वहां से फीचर्स के बारे में सही जानकारी लेना बहुत ही जरुरी है। यह ऑलमोस्ट 2021 के दिसंबर तक सभी नई Devices और सभी कंट्री में भी देखने को मिलेंगा। अभी यह सिर्फ चीन में ही MI के कुछ लेटेस्ट मोबाइल फ़ोन्स में अपग्रेड हो चूका है।
Features In MIUI 12.5
MIUI 12.5 हमें और भी अच्छा Optimized Performance देगा। जिसमे यह पहले से बहुत Fast और Organize देखने को मिलेंगा। यदि नया वर्शन लांच होता है तो हमें कुछ नया ही देखने को मिलता है। सबसे अहम उस डिवाइस की स्पीड होती है। यह धीरे धीरे इम्प्रूव हो जाती है। इसीलिए नए वर्शन में स्पीड का इम्प्रूव होना बहुत ही जरुरी है।
- शाओमी ने ये दावा किया है कि पहले से कम Power Consumption होगी। अब यह चाहे मेमोरी की हो या Cores की। दोनों ही इम्पोर्टेन्ट है।
- कुछ नए Uninstallable Apps भी आपको देखने को मिलेंगे। जो हेल्पफुल भी होंगे। For Example:- Compass, Scanner, Notes App इत्यादि।
- हम कुछ Apps को अनइंस्टाल तो नहीं कर पाएंगे लेकिन उन्हें हाईड कर सकते हैं। Like Mi Music, Themes, Mi Video, Downloads, and File Manager.
- MIUI के इस नए वर्शन में आपको “MIUI Light Cone Motion Effect Architecture” देखने को मिलेंगा।
- आपको इसमें कुछ नए Mountain Wallpapers भी देखने को मिलेंगे।
Privacy And Security Protection
Users की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए MIUI ने Privacy Policies में भी बदलाव किया है। जिसमे आप अपनी प्राइवेसी और भी ज्यादा कण्ट्रोल कर पाएँगे। आप अपनी लोकेशन को कण्ट्रोल कर सकते हैं। इसमें ब्राउज़र से अपने आप ही कुछ भी डाउनलोड नहीं होगा। अच्छी बात यह है कि ब्राउज़र से किसी को ट्रैक नहीं किया जा सकेगा।
Conclusion
दोस्तों आज हमने जाना MIUI 12.5 के फीचर्स के बारे में और Mi ऑपरेटिंग सिस्टम के सभी फ़ीचर्स। जो MIUI 12.5 में लांच होंगे। MIUI के इस नए वर्शन की रिलीज़ डेट क्या होगी? इसे किन-किन् Devices में अपडेट किया जा सकेगा? इसमें क्या-क्या प्राइवेसी फीचर्स होंगे, और इसमें हमें एक्स्ट्रा फीचर्स के तौर पर क्या देखने को मिलेंगा।
आशा करता हूँ, कि ये लेख आपको अच्छा लगा होगा। अगर आपको अच्छा लगे तो आप हमें कम्मेंट करके जरूर बताइये। यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर सुझाव दे सकते हैं। और आप हमें सभी सोशल मीडिया साइट पर भी फॉलो कर सकते हैं। जहां पर हम आपको आपके सभी सवालों के जवाब भी देते रहेंगे।
Thank You Friends!