Keyword Research Tools वेबसाइट रैंक करानी है तो इन टूल्स का इस्तेमाल करें
हेलो दोस्तों स्वागत है एक बार फिर आपका हमारा सपोर्ट ब्लॉग पर। जहाँ आज हम बात करेंगे Keyword Research Tools के बारे में। जो एक Creator के लिए बहुत ही ज्यादा महत्व रखते हैं। SEO के माध्यम से Keyword Research Tools बहुत ही ज्यादा Important Tools हैं। इस प्रकार के टूल्स के माध्यम से हम अपनी वेबसाइट को रैंक करा सकते हैं।
आज के इस दौर में हम देखेंगे की एक-एक Word पर Website कैसे-कैसे रैंक करती है। एक वर्ड के चेंज होने से वेबसाइट की रैंक ऊपर-नीचे हो जाती है। इसमें सबसे ज्यादा कोनसा वर्ड सर्च किया जा रहा है। किस तरह के कीबोर्ड ज्यादा सर्च किये जा रहे हैं। SEO (Search Engine Optimization) में यह सब बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। कीवर्ड रिसर्च करना एक अलग महत्व है, जोकि हमारे Content Quality को और भी ज्यादा बड़ा देता है।
दोस्तोँ इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि Search Engine Optimization के द्वारा कैसे एक वेबसाइट की रैंकिंग में फर्क पड़ता है? कीवर्ड रिसर्च टूल्स क्या क्या हैं? Neil Patel क्या है? SEO चेकर किस तरह से कम करता है? Keyword Surfer कैसे इस्तेमाल करें? Keyword Everywhere इस्तेमाल करना कैसे सीखें? हमने यहाँ पर सभी Websites की रिसर्च टूल्स के बारे में जानेंगे, और सभी टूल्स के नाम भी इस्तेमाल कर पाएँगे। तो दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट बहुत ही पसंद आएगी। आपको Keyword Research Tools के बारे में जानने के लिए पढ़ते रहिए हमारी इस पोस्ट को।
Keyword Research Tools For Creators
Creator के लिए ये सभी Tools बहुत उपयोगी हैं। इनके माध्यम से Keyword रिसर्च कर सकते हैं। किसी वर्ड की रिसर्च करने के लिए इन टूल्स का इस्तेमाल करना ही अच्छा है। इन सभी टूल्स में Free और Paid का भी ऑप्शन होता है। इसके फीचर्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। जो की एक नए क्रिएटर को बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल होते हैं। नए Creator ही एक प्रकार से बिना किसी रूपए के खर्च किये ही अपने सभी काम को कर पाएँगे।
Neil Patel
नील पटेल वेबसाइट एक बहुत ही अच्छा कीवर्ड रेसर्च सेंटर है। जिसमे एक से ज्यादा वर्क भी कर सकते हैं। यह अपने आप में बहुत बड़ी SEO (Search Engine Optimization), कीवर्ड रिसर्च करने का एक बेस्ट टूल है। यहाँ हम कीवर्ड रिसर्च के साथ साथ वेबसाइट SEO भी Learn कर सकते हैं। यहाँ हम ऑनलाइन मार्केटिंग भी सीख सकते हैं। इसमें आप अपने वेबसाइट के लिए किसी भी कीवर्ड को सर्च कर उस Keyword का Traffic, कीवर्ड Idea, CTR (Click Through Rate) भी आराम से देख पाएँगे। इसमें आपको एक वर्ड से रिलेटेड और भी Suggestions देख पाएँगे। Go to Neil Patel
Website SEO Checker
वेबसाइट SEO Checker का इस्तेमाल से हम किसी भी वेबसाइट की डिटेल जानकारी ले सकते हैं। For Example इसमें कितना “On Page SEO” और कितना “Off Page SEO” होता है। इसकी हेल्प से हम अपनी वेबसाइट की ऑप्टिमाइजेशन को चेक कर सकते है। Meta Description में Use किये गए कीवर्ड्स को एनालिसिस करता है। इसमें अपनी वेबसाइट की DA (Domain Authority) और PA (Page Authority) भी चेक कर पाएँगे। इसके साथ साथ इसमें हम वेबसाइट की डेस्क्रिप्शन, कंटेंट, URL, Image, Permalink, टाइटल लेंग्थ् और साइट मैप को भी देख पाएँगे। Go to Website SEO Checker
Keyword Surfer
कीवर्ड सर्फर एक क्रोम एक्सटेंशन है। इसमें हम नए कीवर्ड Ideas को निकाल सकते हैं। जो Country Location के अनुसार सभी कीवर्ड्स को Suggest करता है। जिससे हम नए कीवर्ड Ideas को बना सकते हैं। ज्यादातर ये सभी SEO Tools एक सा ही काम करते हैं। क्यूंकि इनमे सभी काम SEO से रिलेटेड ही है। अच्छी बात यह है की यह एक क्रोम एक्सटेंशन भी देता है। जिसके द्वारा गूगल पर सर्च Websites पर उनकी कॉमन डिटेल्स को देख पाएँगे। Go to Keyword Surfer Extension
Keyword Everywhere
Keyword Everywhere में भी एक साथ बहुत सारे डाटा को एनालाइज कर उस पेज के कंटेंट के बारे में इनफार्मेशन मिलती है। इसमें बल्क में कीवर्ड डाटा होता है। URL की रैंकिंग की भी नॉलेज मिलती है। इसके माध्यम से हम ट्रैफिक भी एनालाइज कर सकते हैं। यह हमारे कंटेंट की CPC (Cost Per Click), कम्पटीशन और ट्रेन्ड डाटा के बारे में फुल नॉलेज देता है। इसके साथ ही यह हमें ग्राफिकल रिप्रजेंटेशन भी देता है। इसके माध्यम से हम कीवर्ड का “Search Volume” को भी देख पाएँगे। जिसमे हम उसकी डिटेल Like वह कितना ज्यादा सर्च किया जाता है। Go to Keyword Everywhere Extension
SEO Quake
SEO Quack के माध्यम से किसी वेबसाइट की “Alexa Rank” को जान सकते हैं। इसी के माध्यम से गूगल के Index के बारे में पता लगता है और Bing के सर्च इंडेक्स की Ranking भी पता चल जाती है। SEO Quack के माध्यम से हम सभी प्रकार की Backlinks के बारे में भी देख पाएँगे। Google, Bing और Yahoo जैसे Search Engine की Indexing भी देख पाएँगे। ओवरआल सभी Websites के बारे में इन टूल्स के माध्यम से देख पाएँगे। इसके पैरामीटर फीचर के माध्यम से हम उसमे कुछ और ऑप्शन को Show तथा Hide कर पाएँगे। इससे अपने सभी काम को और भी ज्यादा आसान बना पाएँगे। Go to SEO Quake Extension
Conclusion
दोस्तों आज हमने जाना कि, SEO (Search Engine Optimization) के द्वारा कैसे एक वेबसाइट के लिए Keyword Research कर सकते हैं? कीवर्ड रिसर्च टूल्स क्या क्या हैं? नील पटेल क्या है? SEO Checker किस तरह से कम करता है? कीवर्ड सर्फर कैसे इस्तेमाल करें? Keyword Everywhere इस्तेमाल करना कैसे सीखें? हमने यहाँ पर सभी Websites की रिसर्च टूल्स के बारे में जाना, और सभी टूल्स के नाम भी इस्तेमाल कर पाए।
आशा करता हूँ, ये लेख आपको अच्छा लगा होगा। अगर आपको अच्छा लगे तो आप हमें कम्मेंट करके जरूर बताइये। यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर सुझाव दे सकते हैं। आप हमें सभी सोशल मीडिया साइट पर भी फॉलो कर सकते हैं। जहां पर हम आपको आपके सभी सवालों के जवाब भी देते रहेंगे।
Thank You Friends!
Very well presented. Every quote was awesome and thanks for sharing the content. Keep sharing and keep motivating others.