कौनसी फिल्में चल रही है अभी जानें 2023 की नई रिलीज हुई मूवी
हेल्लो दोस्तों कैसे हैं आप लोग आशा करता हूँ आप सब बहुत बढ़िया होंगे। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे अभी कौनसी फिल्में चल रही है आज कौन सी मूवी लगी है तो क्या आप भी यही जनना चाहते हैं कि कौनसी फिल्में चल रही है आज कौन सी मूवी लगी है कौनसी फिल्में लगी हैं इसके बारे में तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको कौनसी फिल्में चल रही है इसके बारे में बताएँगे। दोस्तों पहले के जमने में मनोरजन के लिए बहुत ही निम्न स्तर के संसाधन होने के बावजूद लोगो का समय आपस में ही मनोरंजन करके गुजरने पड़ते थे। लेकिन आज कि बीसवी सदी में सब कुछ आलग है।
आज के समय में फिल्म देखना हर किसी को पसंद होता है और बहुत से लोगो गूगल पर सर्च करते हैं कि आज के समय में कौन सी फिल्म चल रही है इस समय कौन सी फिल्म ट्रेंडिंग में है। आज कल लोगो को बॉलीवुड साऊथ आदि की फिल्मे देखना बहुत पसंद करते हैं साथ ही वेब सीरीज यूट्यूब नेटफ्लिक्स इत्यादि जैसे प्लैटफार्म भी उपलब्ध हैं जो ओरिजनल कंटेट बना रहे है जिससे लोगों के पास देखने को काफी फिल्में और कंटेट पड़ा है।
फिल्मो का क्रेज न कभी कम था न कभी कम होगा क्योंकि लोग अपने खाली समय में फिल्मे देखना पसंद करते हैं। अभी कौनसी फिल्में चल रही है इसके बारे में जानने के लिए हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक जरुर पढ़ें।
अभी कौनसी फिल्में चल रही है?
क्या आप भी अपने खाली समय में फिल्मे देखना पसंद करते हैं और आप जनना चाहते हैं कि इस समय कि चलने वाली फिल्मो के बारे में तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे। अभी कौन सी फिल्मे चल रही हैं इसके बारे में हमने आपको इस समय चलने वाली फिल्मो के बारे में बताया है और इसके बारे में स्टेप बय स्टेप पूरी जानकारी हमारे द्वारा विस्तार से बताई गई है।
- Ram Setu
- Thank God
- Har Har Mahadev
- Shamshera
Ram Setu
अक्षय कुमार की फिल्म Ram Setu थिएटर्स में पहुंच चुकी है। इस फिल्म की कहानी में रामयण में बताए गए राम सेतु की खोज पर आधारित है। इस फिल्म का पोस्टर देखकर लगता है की इस फिल्म में अक्षय कुमार राम सेतु की खोज करेंगे और उसे प्रमाणित भी करने वाले है जो की एक सत्य है और आज भी राम सेतु को अंतरिक्ष से देखा जा सकता है जिसके प्रमाण आज भी फोटो के रूप में मौजूद है। इस फिल्म की स्टोरी में हजारो साल पुराने भगबान श्री राम द्वारा बनाये गए राम सेतु की सचाई के बारे में बताया गया है।
इस फिल्म की सटाटिंग में हमें 2007 अफ्गाजिस्तान का टाइम दिखाया जाता है जहा तालिबान भगवन बुध्दा की मुनुमेंट को अपनी तोपों से डिस्ट्रॉय कर देते हैं। इसलिए कुछ दिन बाद एक एर्कोलोजिक की टीम को बोलकर वहा पर जो कुछ भी हिस्ट्रोह्ल्क्ल बची होती है उसे एनालैज करने की कोशिश की जा रही होती है ताकि उन अवसेशो को ध्यान में रखकर फिर से भगवान बुद्धा की अस्तित्व को पुन्र स्थापित किया जा सके। इस फिल्म अक्षय कुमार अहम किरदार निभाते हैं।
Thank God
फिल्म की कहानी कुछ यूँ है कि अयान कपूर नाम का एक रियल एस्टेट ब्रोकर है, जो महाकरप्ट है. व्यावसायिक रूप से भी और नैतिक रूप से भी. एक दिन उसका एक्सीडेंट हो जाता है. अब वो एक साथ दो जगहों पर लड़ रहा है. ICU में मौत से जंग लड़ रहा है और स्वर्ग में देवताओं के आगे अपना मुकदमा. पाप-पुण्य का हिसाब रखने वाले देवता CG उसको बता रहे हैं, कि असल में वो कितना वाहियात आदमी था। अब आप कहेंगे ये CG कौन से देवता हैं तो हुआ कुछ यूँ कि फिल्म पर हुए बवाल के बाद देवता का नाम बदलकर CG कर दिया गया है. जैसे जनता पहचान ही नहीं पाएगी कि CG का क्या मतलब हो सकता है! खैर. तो CG अयान के साथ एक गेम शो टाइप चीज़ खेलते हैं. ये किस तरह का गेम शो है।
अयान उसे जीत पायेगा या नहीं, ये फिल्म देखकर जानियेगा. मतलब अगर बहुत ही मन कर रहा हो तो. वरना न भी जानेंगे तो ट्रस्ट मी कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ने वाला इस फिल्म की कहानी के बारे में ये ज़ोर-शोर से कहा गया कि नई तरह की कहानी है मृत्युलोक के बंदे की स्वर्ग में देवताओं के आगे हाज़िरी के कॉन्सेप्ट पर पहले भी काफी फ़िल्में बनी हैं।
Har Har Mahadev
हर हर महादेव 2022 की मराठा साम्राज्य के इतिहास से प्रेरित मराठी फिल्म है। ये पहली मराठी फिल्म है जो मराठी समेत हिंदी तमिल तेलुगु कन्नड भाषाओं मे भी प्रर्दशित होने वाली है। हर हर महादेव फिल्म 25 अक्टूबर को पूरे भारत में प्रदर्शित होई थी। यह फिल्म एक वास्तविक लड़ाई की प्रेरक कहानी के बारे में है जिसमें वास्तविकता पर आधारित फिल्म हर हर महादेव स्वराज्य के प्रति प्रेम कर्तव्य बलिदान और मित्रता में विश्वास की कहानी को प्रस्तुत करती है। यह फिल्म मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज का अनुसरण करती है, जिन्हें देश ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे महान योद्धाओं में से एक माना जाता है।
Shamshera
यह फिल्म 18वीं शताब्दी में अंग्रेजों के जमाने के एक काल्पनिक शहर काजा की कहानी कहती है। राजपूतों के दौर में उनके साथ मुगलों से लोहा ले चुके खमेरन जाति के लोग आसरे की तलाश में काजा पहुंचे, तो वहां के ऊंची जाति के लोगों ने स्वीकार नहीं किया। स्पेक्टर शुद्ध सिंह (संजय दत्त) को जिम्मेदारी दी जाती है शुद्ध सिंह फिर शमशेरा को एक ऑफ़र देता है। वह उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहता है और बदले में वह बाकी खमेरों को एक दूर स्थान पर बसने की अनुमति देगा जहां वे अपना खोया हुआ गौरव वापस पा सकें। शमशेरा सहमत हो जाता हैं। उसे और बाकी आदिवासियों को काजा किले में ले जाया जाता है हालांकि शुद्ध सिंह उन्हें धोखा देता है वह सभी खमेरों को कैद करता है और उन्हें प्रताड़ित करता है।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको अभी कौनसी फिल्में चल रही है आज कौन सी मूवी रिलीज हुई है और हमने आपको कुछ फिल्मो के बारे में बताया आशा करता हूँ अब आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़कर कौनसी फिल्में चल रही है इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी।अब मुझे उम्मीद है कि इससे संबंधित आपके सभी प्रश्न दूर हो गए होंगे यदि आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न है तो कृपया नीचे कमेंट करके हमें जरुर बताएं हम आपको जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिस करेंगे।
अगर आपको रोजाना यूज फुल आर्टिकल चाहिए तो हमारा सपोर्ट वेबसाइट को हमेशा विजिट करते रहें। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी कौनसी फिल्में चल रही है इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। एक बार हमें कमेंट करके जरुर बताएं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद।