अपनी Jio सिम को घर बैठे प्रीपेड से पोस्टपेड में कैसे बदलें?
दोस्तों क्या आप जिओ सिम को पोर्ट करना चाहते है। जिओ प्रीपेड सिम को जिओ पोस्टपेड में करना चाहते है। या जिओ पोस्टपेड को जिओ प्रीपेड में पोस्ट करना चाहते है। यदि आप किसी भी सिम के पोर्ट प्रोसेस को समझना चाहते है। तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें। एक सही पोर्ट प्रोसेस को समझने के लिए हमें कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी होता है। इसी पूरी प्रोसेस को हम जानने की कोसिस करेंगे। इसमें हम जानेंगे जिओ सिम प्रीपेड से पोस्टपेड कैसे करे।
तो हेलो दोस्तों स्वागत है एक बार फिर हमारा सपोर्ट ब्लॉग वेबसाइट पर। जहाँ आज हम बात कर रहे हैं जिओ के बारे में। जिओ के एक ऐसे फीचर के बारे में जो माय जिओ एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध है। इस पर हम काम कर सकते है। जिओ से रिलेटेड कोई भी काम माय जिओ अप्प पर आसानी से यह होता है। जैसे जिओ सिम को कैसे पोर्ट करे। जिओ सिम को प्रीपेड से पोस्टपेड में कैसे पोर्ट करना है। या फिर पोस्टपेड से प्रीपेड में पोर्ट कैसे करे। तो चलिए दोस्तों पढ़ते हैं इस पूरी पोस्ट को। और लेते हैं पूरी जानकारी की हम अपनी जिओ प्रीपेड से पोस्टपेड में कैसे पोर्ट करें या फिर जिओ पोस्टपेड से प्रीपेड में कैसे पोर्ट करे।
जिओ पोर्ट प्रोसेस के बारे में
दोस्तों वैसे तो हम यह काम हम माय जिओ एप्लीकेशन पर भी कर सकते है। लेकिन सभी के पास जिओ की एप्लीकेशन नहीं होती है। या फिर कोई डाउनलोड करना नहीं चाहता है। इसलिए हम यहाँ पर क्रोम ब्राउज़र में पोर्ट का पूरा प्रोसेस बताऐंगे। अपने क्रोम ब्राउज़र में ही जिओ के सिम को कैसे पोर्ट करते है। चाहे वह जिओ प्रीपेड से पोस्टपेड में पोर्ट करना हो। या फिर जिओ पोस्टपेड से जिओ प्रीपेड में करनी हो। तो दोस्तों देखते हैं निचे कुछ स्टेप्स को। जो पोर्ट प्रोसेस को पूरा करते है। दोस्तों यह बिलकुल फ्री होगा इसमें हमारा कोई भी चार्ज नहीं जाता है। और इस प्रोसेस में हमारी सिम घर पर ही आ जाती है।
Jio Prepaid to Postpaid Process
- तो सबसे पहले दोस्तों हमें अपने क्रोम ब्राउज़र पर जाना है।
- ओर वहां पर हमें जिओ की ऑफिसियल साइट www.jio.com लिखकर सर्च करना होगा। जिससे हमारी यह वेबसाइट ओपन हो जाती है।
- दोस्तो जैसे ही हम जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट पहुँचेंगे। वहाँ पर हमें थ्री डॉट ऊपर साइड में मिलेंगे, जिससे हम मेनू बार भी कहते है। उस पर क्लिक करना होगा।
- उस पर क्लिक करते ही एक हमें ऑप्शन मिलेगा सिम होम डिलीवरी का उस ऑप्शन पर हमें क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद यहाँ पर आपको एक इंटरफ़ेस खुल जाएग। जिस पर वह आप की पर्सनल डिटेल नाम और मोबाइल नंबर पूछेंगे। हमें अपने नाम और मोबाइल नंबर की डिटेल फिल करनी होगी।
- पर्सनल डिटेल के निचे एक Generate OTP का भी ऑप्शन आता है। अपनी सभी पर्सनल डिटेल भरने के बाद हमें Generate OTP पर क्लिक करना है।
- Generate OTP पर क्लिक करते ही हमें OTP आएग। उस OTP को हमें वहां पर लिख देना है।
- OTP डालने के बाद यह वेरीफाई हो जाएगा की येह प्रोसेस एक जिओ यूजर के द्वारा ही की जा रही है।
- ओटीपी डालते ही हम देखेंगे की कुछ और डिटेल फिल करनी को आऍंगी।
- इसमें हमें बताना होगा की हम अपनी सिम को जिओ प्रीपेड से जिओ पोस्टपेड में करना है या जिओ पोस्टपेड से जिओ प्रीपेड में
- इसके लिए इसमें एक ऑप्शन होता है – I am interested इन प्रीपेड और पोस्टपैड। दोस्तों जिसमें आप करना चाहते हैं उस ऑप्शन को उसे कर सकते है।
- इसके बाद हमें दो ऑप्शन मिलते है। जिनमे हमें पोर्ट से जिओ और नई कनेक्शन का ऑप्शन मिलता है। जिसमे में हम अपने अनुसार किसी ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है।
- अगला ऑप्शन आता है अपने एड्रेस फइलल करने का जिसमे हम अपने एड्रेस को भर कर देंगे। हम अपने एड्रेस को जीपीएस के थ्रू ऑटोमेटिकली सेट कर सकते है। यह अपने आप एड्रेस को भर कर ले।
- इसमें एड्रेस का पिनकोड भी फइलल हो जाता है।
- उसके बाद हमें अपने फ्लैट नंबर या हाउस नंबर को भर करना होता है।
- यह सभी भर करने के बाद हमें अपनी साडी डिटेल को सबमिट कर देना है।
- सबमिट कर देने के कुछ दिनों के बाद हमारे पास डिलीवरी बॉय सिम को डिलीवर करने आएग। जो हमारे किसी Id से वेरीफाई करके हमें उस सिम को दे देगा। और इसके बाद हम उस सिम को आराम से उसे कर पाएंग़े।
Conclusion
दोस्तों आज हमने जाना कि, जिओ सिम को कैसे पोर्ट करे। जिओ सिम को प्रीपेड तो पोस्टपेड में कैसे पोर्ट करना है। या फिर पोस्टपेड से प्रीपेड में पोर्ट कैसे करे। जो हमने हैं इस पूरी पोस्ट मे। और लेते हैं पूरी जानकारी की हम अपनी जिओ प्रीपेड से पोस्टपेड में कैसे पोर्ट करें या फिर जिओ पोस्टपेड से प्रीपेड में कैसे पोर्ट करें? हमने जाना जिओ प्रीपेड से पोस्टपेड करना।
तो दोसतों आशा करता हु, की ये लेख आपको अच्छा लगा होगा। अगर आपको अच्छा लगे तो आप ह्मारे पेज को लाइक करे। और अपने फ्रेंड्स को भी शेयर करे। एंड कमेंट करके जरुर बताये, की आपको ये हमारा लेख कैसा लगा। यदि आप आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमारे कांटेक्ट उस पेज पर जाकर सुझाव दे सकते है। और आप हमें सभी सोशल मीडिया साइट पर भी फॉलो कर सकते है। जहां पर हम आपको आपके सभी सवालों के जवाब भी देते रहेंगे।
Thanks…
Ghi