अपने मोबाइल की स्टोरेज को कैसे बढ़ाएं? मोबाइल फ्री स्पेस
हेलो दोस्तों स्वागत एक बार फिर आपका हमारा सपोर्ट ब्लॉग वेबसाइट मे। जहाँ हम आज हम बात करेंगे मोबाइल फ्री स्पेस के बारे में। कैसे हम अपने मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज को फ्री कर पाएँगे। जिसमें आप मोबाइल की स्टोरेज खली करने के उपय के बारे में जांएंगे। और इसमें कुछ नई टेक्नोलॉजी और ऍप्लिकेशन्स के बारे में भी जांएगे। जिनसे हम अपने मोबाइल की स्टोरेज को खली कर पाएंग़े। आज आप ऐसी सभी एप्लीकेशन के बारे में जानेंगे की हम अपनी स्टोरेज को कैसे मैनेज कर स्केट है।
दोस्तों इस समय में सभी व्यक्ति हर तरह का मीडिया हाई क्वालिटी में डाउनलोड करते है। और हाई क्वालिटी में ही देखना पसंद करता है। सभी एप्लीकेशन हाई क्वालिटी मे ही चाहिए। और आजकल हमारे मोबाइल में फोटो भी लगभग 10 MB के ऊपर ही होते है। यदि आप अपने मोबाइल से ओरिजिनल कैमरा से फोटो शूट करते हैं तब कम से कम 3-4 MB के तो होते ही है। 2 सेकंड में कई सारे फोटो क्लिक हो ही जाते है। शूट करने में ज्यादा टाइम नहीं लगता है। और काफी कम समय में वीडियो रिकॉर्ड होकर तैयार हो जाती है।
आज कल डाटा बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है। लोग बहुत ही जल्दी जल्दी काफी कुछ डाउनलोड, इनस्टॉल कर लेते हैं। एक ही दिन में कई ऑडियो, वीडियो, इमेज, फाइल और फोल्डर को बना सकते हैं। और ऐसे ही सभी पुराने फोल्डर में पड़े रहते हैं। इस प्रकार हमारे मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज भर जाती है। और हमारा मोबाइल स्टोरेज की चेतावनी देने लगता है साथ ही साथ मोबाइल धीमा और हैंग भी करने लगता है। जिससे मोबाइल की गति हलकी हो जाती है।
तो दोस्तों इसमें हम जानेंगे स्टोरेज से जुड़े कुछ सवाल उदहारण के लिए – अपने मोबाइल की स्टोरेज को कैसे फ्री कर सकते हैं? हमारा मोबाइल हैंग क्यों करता है? फोटोज को कैसे मैनेज कर डिलीट कर सकते हैं? अपने अनुपयोगी Apps को कैसे Delete करें? Files Go, और Cleaner की मदद से अपने स्टोरेज को कैसे अधिक करें? और भी कई ऐसी तकनीक जिनकी मदद से आप अपने स्टोरेज को फ्री कर पाएँगे। तो आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी। मोबाइल फ्री स्पेस को करने के लिए पढ़ते रहिये हमारी इस पोस्ट को। तो चलिये शुरू करते हैं—
मोबाइल फ्री स्पेस
मोबाइल में फ्री स्पेस करने के लिए हमें कुछ तो Delete करना ही होगा। हम अपनी मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज को खाली तब ही कर पाएँगे जब इसके लिए हम कुछ सेट्टिंग्स, अप्प्लिकशन, Cache और स्टोरेज मैनेजमेंट करना होगा।
Clear Cache
यदि आपका मोबाइल हैंग कर रहा है, तो हो सकता है की आपका ब्राउज़र में दिक्कत आ रही है। यदि ब्राउज़र खुल नहीं रहा है, ब्राउज़र हैंग कर रहा है, नई टैब नहीं खुल रही है। तो हमें ब्राउज़र की सेटिंग में जाकर प्राइवेसी और सिक्योरिटी के विकल्प पर क्लिक कर क्लियर ब्राउज़िंग डेटा कर देना चाहिए। इसमें हमें दो विकल्प देखने को मिलते है। जिसमें पहला बेसिक और दूसरा विकल्प इसमें एडवांस का होता है। बेसिक में आप सिर्फ ब्राउज़िंग हिस्ट्री ही क्लियर कर पाएंग़े। लेकिन एडवांस विकल्प में आप ब्राउज़िंग history, cookies, saved पासवर्ड और और भी फ़ालतू चीज़ डिलीट कर पाएंग़े। जिससे आपके मोबाइल और ब्राउज़र दोनों की स्पीड बढ़ जायेगी।
Delete
दूसरा विकल्प है हमारे पास Delete। यदि हमारी Clear Browsing History, data clear से कोई हल नहीं होता है। तो हम अपने मोबाइल की स्टोरेज से कुछ अनुपयोगी फाइल जैसे वीडॉ, ऑडिओ, इमेज, एप्लीकेशन और अनचाहे फोल्डर को डिलीट कर सकते है। जिससे हमारा मोबाइल तो फ्री हो ही जाता है और साथ साथ में समस्या भी नहीं आती है। एक साथ ज्यादा डेटा होने से मोबाइल में इस तरह की दिक्कत आती रहती है। इसीलिए सभी प्रकार की अनुपयोगी डेटा को डिलीट कर देना चहिये।
Unused Apps
अनुपयोगी Apps को अपने मोबाइल फ़ोन से हमेशा के लिए अनइंस्टाल कर देना चाहिए जिससे हम अपने RAM की स्टोरेज को फ्री कर पाएँगे। और जिससे हमारे फ़ोन की Speed और भी तेज हो जाती है। और किसी भी फोल्डर का ओपनिंग समय भी बहुत हद्द तक कम हो जाता है। ऐसी कई एप्लीकेशन सभी के मोबाइल में होती हैं जिनका इस्तेमाल वो करते ही नहीं है। और उन्हें अपने मोबाइल में स्टोर करके रखे रहते है। कई ऐसी एप्लीकेशन भी होती हैं जिनका काम हम उनकी वेबसाइट पर भी कर सकते है। अगर हमारे मोबाइल की RAM कम है या फिर मोबाइल धीमे है, ज्यादा Apps इस्तेमाल करते हैं तो आपको उनकी लाइट वर्शन को इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे फेसबुक और फेसबुक लाइट
Use of Lite Application
- इन् ऍप्लिकेशन्स में सभी मुख्य फीचर्स होते है।
- यह काम मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करते है।
- स्पेस/स्टोरेज काम लेते है।
- 2G सहित सभी नेटवर्क पर सही काम करते है।
- तेजी से इनस्टॉल होते है।
- स्क्रीन पर जल्दी खुल जाता है।
- ज्यादातर मोबाइल डिवाइस पर काम करता है।
Photo Management
Google Photo Application के माध्यम से हम अपने फोटोज को मैनेज कर सकते है। और यहाँ पर आप अपने सभी फोटोज को ऑनलाइन गूगल फोटोज के क्लाउड स्टोरेज में भी डाल सकते है। जहां आप अपने स्टोरेज सही से फ्री कर पाओगे। क्योंकी आपके सभी फोटो क्लाउड पर स्टोर हो जायेंगे और उतनी मेमोरी फ्री हो जाएगी। इस आप्लिकेशन की मदद से आपके एक जैसे फोटो एक ही फोल्डर में आते रहते है। इस प्रकार आप अपने एक जैसे फोटोज को डिलीट भी कर पाएँगे।
SD Card
सबसे अंतिम और अच्छा विकल्प है आपके लिए SD Card। यदि आप किसी भी प्रकार के डेटा को डिलीट नहीं करना चाहते हो तो आप अपने मोबाइल में SD कार्ड को इनस्टॉल कर सकते है। जिसमे आप अपने मोबाइल के डेटा को मूव कर सेव कर पाएँगे। और अपने ज्यादा से ज्यादा डेटा को इस्तेमाल भी कर पाएंगे वो भी कही भी कभी भी।
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने जाना कि, अपने मोबाइल की स्टोरेज को कैसे फ्री कर सकते हैं और मोबाइल फ्री स्पेस? हमारा मोबाइल हैंग क्यों करता है? फोटोज को कैसे मैनेज कर डिलीट कर सकते हैं? अपने अनुपयोगी Apps को कैसे रिमूव करें? फाइल्स गो, और क्लीनर की मदद से अपने स्टोरेज को कैसे बढ़ा करें? और भी कई ऐसी तकनीक जिनकी मदद से आप अपने स्टोरेज को फ्री कर पाएंग़े। अपनी स्टोरेज को कैसे मैनेज कर सकते है। स्टोरेज खाली करने के उपाय के बारे में जाने।
तो दोसतों आशा करता हु, की ये लेख आपको अच्छा लगा होगा। अगर आपको अच्छा लगे तो आप हमारे पेज को लाइक करे। और अपने फ्रेंड्स को भी शेयर करे। और कम्मेंट करके जरुर बताये, की आपको ये हमारा लेख कैसा लाग। यदि आप आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमारे कांटेक्ट उस पेज पर जाकर सुझाव दे सकते है। और आप हमें सभी सोशल मीडिया साइट पर भी फॉलो कर सकते है। जहां पर हम आपको आपके सभी सवालों के जवाब भी देते रहेंगे।
धन्यवाद…