नेटवर्क हब क्या है (Network Hub Kya Hai) और यह कैसे काम करता है?
हैलो दोस्तों स्वागत है एक बार फिर से आपका हमारा सपोर्ट वेबसाइट पर। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कि नेटवर्क हब क्या है? (Hub Kya Hai) देखा जाए तो नेटवर्क अब एक प्रकार की डिवाइस होती है जिसका उपयोग बहुत सारे कंप्यूटर में नेटवर्क का उपयोग करने के लिए किया जाता है। जब आपको एक साथ काफी सारे कंप्यूटर्स पर इंटरनेट का उपयोग करना है तो इसके लिए नेटवर्क हब का उपयोग करना काफी ज्यादा अच्छा होता है। आज के इस आर्टिकल में आपको नेटवर्क हब से रिलेटेड सभी जानकारी दी जाएंगी। Hub Kya Hai? नेटवर्क हब कैसे कार्य करता है? नेटवर्क हब के क्या फायदे और क्या नुकसान हैं? इन सब की जानकारी आप हमारे इस आर्टिकल से प्राप्त कर सकते हैं।
नेटवर्क हब क्या है – Hub Kya Hai?
चलिए आप जानते हैं कि नेटवर्क हब क्या है? (Hub Kya Hai) नेटवर्क हब एक नेटवर्किंग डिवाइस है जिसका यूज काफी सारे कंप्यूटर में इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए किया जाता है। नेटवर्क हब एक डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर की तरह काम करता है। क्या आप जानते हैं कि नेटवर्क हब एक प्रकार के कॉमन नेटवर्क होते हैं जिनका इस्तेमाल Central Connection Point ( LAN ) connectivity के लिए होता है।
आज के समय में नेटवर्क हब का इस्तेमाल काफी ज्यादा कम ही होता है क्योंकि ज्यादातर लोग नेटवर्क अब की जगह पर स्विच और routers का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं जो कि ज्यादा सुविधाजनक है। नेटवर्क हब को हम मल्टीपोर्ट रिपीटर भी कह सकते हैं। नेटवर्क हब में हम एक साथ कई सारे नेटवर्क wires को कनेक्ट करते हैैं और यह सभी wires अलग-अलग डिवाइस से जुड़े हुए होते हैं। नेटवर्क हब आपके द्वारा आप कभी भी अपने डाटा को फिल्टर नहीं कर सकते हैं। इसीलिए हब डाटा को सभी कनेक्टेड डिवाइसेज में भेजता हैं।
Network Hub के प्रकार
अभी हमने आपको बताया कि नेटवर्क हब क्या है? (Hub Kya Hai) अब हम नेटवर्क हब के प्रकार के बारे में बात करेंगे। नेटवर्क हब तीन प्रकार के होते हैं।
- Active Hub
- Passive Hub
- Intelligent Hub
Active Hub
इस प्रकार के नेटवर्क हब के पास खुद की पावर सप्लाई होती है। एक्टिव हब सिग्नल को क्लीन, बूस्ट और रिले करने का खुद ही कार्य करते हैं। इस प्रकार के नेटवर्क हब है उसका इस्तेमाल ज्यादा कर नोड्स के बीच ज्यादा से ज्यादा डिस्टेंस बनाए रखने के लिए किया जाता है। एक्टिव हब को हम मल्टीपोर्ट रिपीटर भी कहते हैं। यह किसी भी नेटवर्क में काफी आसानी से जुड़ जाता है और इसके साथ ही एक इंटरफ़ेस के जैसे व्यवहार भी करता है। एक्टिव हब काफी आसानी से डाटा को मॉनिटर कर लेता है। सिग्नल को दूसरे कनेक्शन को फॉरवर्ड करने से पहले कभी कभी यह सिग्नल्स को इंप्रूव भी करता है।
Passive Hub
इस प्रकार के नेटवर्क हब नेटवर्क सिग्नल को रिले तो करते हैं लेकिन सिग्नल को क्लीन और बूस्ट नहीं कर पाते हैं। Passive Hubs इस्तेमाल नोड्स के बीच दूरी बनाए रखने के लिए नहीं किया जाता है। इस प्रकार के hubs का मुख्य कार्य होता है कि यह input port के माध्यम से सिग्नल का ब्रॉडकास्ट करते हैं और out port के माध्यम से सिग्नल को सेंड भी करता है। सिग्नल को रीजेनरेट करने के लिए हब कोई भी कार्य नहीं करते हैं। यह केवल एक कनेक्टर के जैसे ही होता है। Passive Hubs बहुत से नेटवर्क वायर को जोड़ने के लिए एक टोपोलॉजी है।
Intelligent Hub
एक हब जो सरल नेटवर्क प्रबंधन प्रोटोकॉल (एसएनएमपी) के माध्यम से दूरस्थ निगरानी और प्रबंधन के लिए सक्षम है। एक Intelligent Hub में प्रबंधन सूचना आधार (MIB) जानकारी होती है जो निर्दिष्ट करती है कि किन स्थितियों की monitored की जा सकती है और किन कार्यों को managed किया जा सकता है। इंटेलिजेंट हब को आमतौर पर इन-बैंड सिग्नलिंग विधियों का उपयोग करके मैनेज किया जाता है, लेकिन वे आमतौर पर आउट-ऑफ-बैंड प्रबंधन फ़ंक्शन भी प्रदान करते हैं, जैसे कि remote telnet connection द्वारा मैनेज किया जा रहा है। कुछ स्टैकेबल हब में अलग एसएनएमपी मॉड्यूल होते हैं जिन्हें आप खरीद और प्रबंधन क्षमता प्रदान करने के लिए स्थापित कर सकते हैं।
Network Hub कैसे कार्य करता है?
अगर देखा जाए तो नेटवर्क हब एक वेरिएबल पोर्ट रिपोर्टर की तरह कार्य करता है। नेटवर्क हब क्लस्टर ऑफ कंप्यूटर के लिए कॉमन लिंक नहीं होता है। नेटवर्क हब का common operation होता है कि इससे जो भी जानकारी प्राप्त होती है उसे ये आगे सभी PC terminals को ये forward कर देता है। नेटवर्क हब में डाटा की रिपीटेशन होती है जो कि एक बहुत बड़ा डिसएडवांटेज है। इसकी वजह से अननेसेसरी डाटा को नेटवर्क में भेजा किया जाता है।
अगर बात की जाए स्विच की तो नेटवर्क हब स्विच की तुलना में अच्छे से कार्य नहीं कर पाते हैं। स्विच एक ऑर्गेनाइज तरीके से डाटा ट्रैफिक के फ्लो को कंट्रोल करता है। नेटवर्क हब का ज्यादा कर इस्तेमाल छोटे नेटवर्क में ही किया जाता है। सभी नेटवर्क हब ओएसआई मॉडल के layer 1 में ऑपरेट करते हैं। काफी बार एक स्विच और एक नेटवर्क हब को कंबाइन करके भी यूज़ किया जाता है।
Network Hub के फीचर्स
हमने आपको अभी बताया कि नेटवर्क हब क्या है (Hub Kya Hai) और नेटवर्क हब कैसे काम करता है। यहाँ हब की महत्वपूर्ण विशेषताएं हैं:
- यह प्रसारण और साझा बैंडविड्थ के साथ काम करता है।
- इसमें 1 प्रसारण डोमेन और 1 टकराव डोमेन है।
- OSI मॉडल की फिजिकल लेयर पर काम करता है।
- हब का उपयोग करके वर्चुअल LAN नहीं बनाया जा सकता।
- half-duplex ट्रांसमिशन मोड के लिए समर्थन प्रदान करता है।
- हब में केवल एक प्रसारण डोमेन होता है और ये फैले हुए ट्री प्रोटोकॉल का समर्थन नहीं करता।
Network Hub के लाभ
- ऑफ़र साझा इंटरनेट स्केलेबिलिटी (अपलिंक)
- नेटवर्क निगरानी की अनुमति देता है।
- पिछड़ी संगतता प्रदान करें।
- आपको नेटवर्क की कुल दूरी बढ़ाने में मदद करता है।
- Network Hub सस्ते होते हैं और इनका इस्तेमाल सभी लोग कर सकते हैं।
- नेटवर्क हब के साथ मीडिया टाइप को आसानी से कनेक्ट किया जा सकते है।
निस्कर्ष
तो दोस्तों अब तक आप को पता चल गया होगा कि नेटवर्क हब क्या है? (Hub Kya Hai) इस आर्टिकल में हमने आपको नेटवर्क हब से जुड़ी हुई सभी जानकारी दी है। सबसे पहले हमने आपको बताया है कि Hub Kya Hai. इसके बाद हमने आपको नेटवर्क हब के प्रकार के बारे में बताया और नेटवर्क हब किस तरह से कार्य करता है। इसके बारे में भी हमने आपको बताया है। नेटवर्क हब के लाभ और नेटवर्क हब के फीचर्स के बारे में इस आर्टिकल में बात की है। अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमे जरूर बताएं।