गूगल न्यूज़ एप्लीकेशन के फीचर्स क्या-क्या हैं? Google News Application
हेलो दोस्तों स्वागत है एक बार फिर हमारी हमारा सपोर्ट ब्लॉग वेबसाइट पर। जहाँ आज हम बात करेंगे गूगल के एक बहुत ही शानदार एंड पॉपुलर न्यूज़ एप्लीकेशन के बारे में। यदि हम न्यूज़ में इंटरेस्ट रखते हैं, तो हमें ऐसी एप्लीकेशन के बारे में जरुर पता होना चहिये। न्यूज़ एप्लीकेशन के द्वारा ही हम अपने सभी जगह, नॉलेज को कहीं से भी ले सकते है। और घर बैठे भी। न्यूज़ ही एक ऐसा माध्यम है जहाँ नयी जानकारियां मिलती है।
तो दोस्तों आज हम जानेंगे गूगल की ऐसी ही एक एप्लीकेशन और प्रोडक्ट गूगल न्यूज़ के बारे में। जिसमें जानेंगे कि यह न्यूज़ एप्लीकेशन क्या है? इसके क्या-क्या फीचर्स हैं। इस एप्लीकेशन की क्या-क्या वर्ग में बांटा गया है? एंड इस एप्लीकेशन के माध्यम से हम अपडेट कैसे रह सकते हैं? यह हमारे लिए कैसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है? इस एप्लीकेशन में इंटरेस्ट के बेसिस पर न्यूज़ कैसे आती है? डिस्कवर का फीचर कैसा है? और इसमें सेटिंग के माध्यम से क्या बदलाव किये जा सकते हैं? आशा करता हूँ की आपको ये पोस्ट जरुर पसंद आएगी। कृपया सही ज्ञान लेने के लिए हमारी इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें—
गूगल न्यूज़ एप्लीकेशन
गूगल न्यूज़ एक गूगल कंपनी का ही प्रोडक्ट और या फिर हम कह सकते हैं की एक एप्लीकेशन है। जिसके माध्यम से हम अपनी किसी न्यूज़ और समाचर, आर्टिकल्स पढ़ते है। यह हाइलाइट्स का अच्छा आर्गेनाईजेशन करता है। एंड हमें विश्व में हो रहे न्यूज़ के बारे में बताता है। यह हमारे इंटरेस्ट के बेसिस पर सभी न्यूज़ देता है। और इसके साथ-साथ ही हमें इस पर डिस्कवर के बेसिस पर हमें न्यूज़ सामग्री मिलती रहती है। एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
न्यूज़ वर्गीकरण टैब
इस न्यूज़ केटेगरी में हमें फोर विकल्प मिलते है। जिससे हमें अलग अलग न्यूज़ को देखने में आसानी होती है। केटेगरी न्यूज़ के पड़ने के स्टाइल को चेंज कर देती है। एंड हमें न्यूज़ को समझना और भी ज्यादा आसान हो जाता है। इन सभी केटेगरी के बारे में आगे और भी ज्यादा नॉलेज एंड हेल्प दी गयी है। ये सभी चार केटेगरी निचे दी गयी हैं –
- For You
- Headlines
- Following
- Newsstand
For You
इस ऑप्शन में हमें अपने सबसे ट्रेंडिंग एंड लेटेस्ट न्यूज़ मिलाती है। यह ऑप्शन, जैसे ही हम इस एप्लीकेशन को ओपन करते हैं तो यह ऑप्शन, डिफ़ॉल्ट में रहता है। एंड इस ऑप्शन में हमें लगभग पांच स्टोरी देखने को मिलती है। जो की बहुत ही लेटेस्ट एंड इम्पोर्टेन्ट न्यूज़ होती है।
Headlines
इस ऑप्शन में वो सभी न्यूज़ होती हैं, जो बहुत ही ज्यादा वायरल एंड फेमस न्यूज़ होती है। जो एक लाइन में ही पूरी खबर को बता देती है। इसीलिए इन्हें हैडलाइन के नाम से भी जाना जाता है। यह न्यूज़ हैडिंग डिपेंडेंट होती है इसलिए हैडलाइन न्यूज़ कहलाती है। हैडलाइन न्यूज़ के बारे में हम अपनी टीवी देख ही रहे हैं, यह टाइटल के साथ साथ काफी तेजी से पढ़ दी जाती है और एक के बाद एक फटाफट हैडलाइन न्यूज़ आती रहती है।
Following
इस ऑप्शन के द्वारा अपने फॉलो किये गए किसी भी पेज, न्यूज़, चैनल,आर्टिकल पेज या फिर किसी लोकेशन के बेसिस पर न्यूज़ देखते है। यह न्यूज़ हमारे सिलेक्शन के आधार पर ही होती है। इसमें लोकेशन सेट कर हम अपने एरिया की भी न्यूज़ इस पर देख सकते है। यह सब फॉलो के माध्यम से ही होती है। जिनमे हम इंटरेस्ट रखते हैं या फिर जो विश्वसनीय लगते है।
Newsstand
न्यूज़ स्टैंड भी अपने दो भागों में बंटा हुआ है। जो फ्री एंड पेड न्यूज़ भी होती है। जिसमें हम रुपये देकर भी कुछ न्यूज़ और मैगजीन को खरीदकर पढ़ सकते है। जिसमें भी कई सारी केटेगरी होती है। इसे आगे दो भगो में बांटा गया है –
- Featured
- Popular
Featured
फीचर्ड में वह सारी न्यूज़ आती है, जो बहुत ही ज्यादा हाई स्टैंडर्ड और स्वतंत्र, हाई लेवल न्यूज़ होती है। यह न्यूज़ फ्री एंड पेड भी होती है। यहाँ पर हम उन सभी न्यूज़ पर फोकस करते हैं जो न्यूज़ पॉलिटिक्स, टेक, फैशन एंड और भी कई थिंग्स पर डिपेंड करती है।
Popular
पॉपुलर न्यूज़ में भी कई सारे पॉपुलर सोर्सेज दिए होते है। जिन के माध्यम से अच्छे-अच्छे न्यूज़ कंटेंट मिलते है। जिनके द्वारा हम नई इनफार्मेशन को सही से पाते है। एंड इन्हे सही से इस्तेमाल कर पाते है।
Google News Setting
इस ऑप्शन में जाने के लिए हमें अपने अकाउंट में जाना होगा। जिसके लिए ऊपर दिए गए अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहाँ हमें गूगल न्यूज़ सेटिंग का ऑप्शन मिल जाता है। इस प्रकार हम अपने इस एप्लीकेशन की सेटिंग को चेंज कर सकते है। जिसमें नोटिफ़िकेशन अलर्ट, लैंग्वेज चुनना, लाइट और डार्क थीम, डाटा सेवर मोड, न्यूज़ फीड में ऑटो प्ले वीडियोस एंड टेम्परेचर यूनिट्स आदि । फीचर्स देखने को मिल जाते है।
गूगल न्यूज़ एप्लीकेशन के फीचर्स
इस न्यूज़ एप्लीकेशन के बहुत ही ज्यादा अच्छे-अच्छे फीचर्स है, जिसमें कुछ इम्पोर्टेन्ट फीचर्स निचे दिए गए हैं-
Stay Up To Date On Your Interest
फॉर यू टैब में हमें सभी पसंदीदा टॉपिक्स दिखाये जाते है। जिनमे सभी टॉप स्टोरीज होती है। जो हमारे इंटरेस्ट के आधार पर ही शो होती है। जिनमे फैशन, स्पोर्ट, फाइनेंस, पॉलिटिक्स आदि होती है।
One story Numerous Perspective
इस फीचर्स के माध्यम से हम हैडलाइन को देखते हैं जो डिफरेंट रिसोर्स, videos, analysis, लोकल न्यूज़ रेपोरट, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न, सोशल कमेंटरी एंड डिफरेंट timeline से आती है।
Breaking News
यह फीचर हमें हैडलाइन टैब के माध्यम से प्राप्त होती है। इसमें हम ट्रेवल, news, इंटरनेशनल नई एंड बिज़नेस आदि देख पाते है।
Discover New Sources And Topics
News स्टैंड टैब हमें ये फैसिलिटी प्रोवाइड कराती है। जिससे हम अपने सभी ब्राउज और डिस्कवर किये गए टॉपिक को देख पाते है।
Access Your Favourite News And Magazine Subscription Together
यदि हम किसी पब्लिशर को बहुत ही ज्यादा पसंद करते है। एंड उन्हें हमें सपोर्ट करना चाहते हैं तो हम अपने गूगल अकाउंट के माध्यम से पेड सब्सक्रिप्शन भी ले सकते है।
A Smart News App Built For Every Phone Everywhere
इस Application में हम अपने सभी न्यूज़ को सेव कर उसे बाद में रीड कर सकते है। यह users की नीड्स एंड उनके मीट्स के आधार पर भी काम करता है।
Conclusion
दोस्तों आज हमने जाना कि, गूगल की ऐसी ही एक एप्लीकेशन और प्रोडक्ट गूगल न्यूज़ के बारे में। जिसमें जाना यह न्यूज़ एप्लीकेशन क्या है? इसके क्या-क्या फीचर्स है। इस एप्लीकेशन की क्या-क्या केटेगरी हैं? एंड इस एप्लीकेशन के माध्यम से हम उप-तो-डेट कैसे रह सकते हैं? यह हमारे लिए कैसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है? इस एप्लीकेशन में इंटरेस्ट के बेसिस पर न्यूज़ कैसे आती है? डिस्कवर का फीचर कैसा है? और इसमें सेटिंग के माध्यम से क्या बदलाव किये जा सकते हैं?
तो दोसतों आशा करता हूँ , की ये लेख आपको अच्छा लगा होगा। अगर आपको अच्छा लगे तो आप हमारे पेज को लाइक करे। एंड कम्मेंट करके जरुर बताये, की आपको ये हमारा लेख कैसा लाग। यदि आप आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमारे कांटेक्ट उस पेज पर जाकर सुझाव दे सकते है। और आप हमें सभी सोशल मीडिया साइट पर भी फॉलो कर सकते है। जहां पर हम आपको आपके सभी सवालों के जवाब भी देते रहेंगे।
Thanks…