टॉप 5 फ्री ब्लॉग्गिंग वेबसाइट प्लेटफॉर्म – घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
हेलो दोस्तों स्वागत है एक बार फिर आपका हमारा सपोर्ट ब्लॉग वेबसाइट मे। जहाँ आज हम बात करेंगे टॉप फ्री ब्लॉग्गिंग वेबसाइट प्लॅटफॉर्म के बारे मे। इसमें हम सभी प्लेटफार्म के बारे में अलग अलग जानकारी प्रदान करेंगे। इसमें हम सभी वेबसाइट प्लेटफार्म के फीचर्स को जान पाएंग़े।
यदि कोई भी अपनी पहली ब्लॉग वेबसाइट बनाना चाहता है। तो वह सबसे पहले एक अच्छे फ्री ब्लॉग वेबसाइट प्लेटफार्म के बारे में जानना चाहेगा। किसी ब्लॉग प्लेटफार्म को चुनने में थोड़ा उलझन हो सकती है। इस उलझन को दूर करने के लिए ही हमने इस पोस्ट में कुछ फ्री ब्लॉग वेबसाइट प्लेटफॉर्म्स के बारे में बताया है। जो आपको एक अच्छा प्लेटफार्म चुनने में मदद करेगा।
तो दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे की किसी ब्लॉग वेबसाइट को बनाने के लिए कौन-कौन से प्लेटफार्म उपलब्ध है? जो फ्री ब्लॉग वेबसाइट बनाने में मदद करते हैं? किसी ब्लॉग वेबसाइट को कैसे बना कर तैयार करेंगे? सबसे अच्छा ब्लॉग वेबसाइट प्लेटफार्म कौन से है? ब्लोग्गर, Wix, वर्डप्रेसस, जूमल, Medium और तुमब्लर प्लेटफॉर्म्स क्या है? और यह सभी कैसे काम करते हैं? ब्लॉग्गिंग का क्या मतलब है? तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल जरुर पसंद आएग। सभी प्लेटफॉर्म्स के बारे में सही से जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को जरुर पढ़ें। तो चलिये पढ़ते हैं इस पूरी पोस्ट को—
Top 5 फ्री ब्लॉग्गिंग वेबसाइट Platforms
Blogger.com
ब्लॉगर एक अपनी ब्लॉग वेबसाइट बनाने का प्लेटफार्म है। जिसमे ब्लॉगर प्लेटफार्म के द्वारा होस्टिंग प्रदान की जाती है। यह एक प्रकार से होस्टिंग सेवा ही है। जिसके द्वारा कोई भी वेबसाइट ब्लॉगर अपने ब्लॉग को आसानी से बनाकर उपयोग कर सकता है। इसमें डोमेन नाम और होस्टिंग का फीचर निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। जिसका मतलब है, डोमेन और होस्टिंग के कोई रुपये नहीं जाते है। यह गूगल का ही एक ब्लॉग प्लेटफार्म है। इसमें कोई भी ब्लॉगर गूगल के Adsense से अपनी इनकम भी कर सकता है। एक ब्लॉग किसी भी प्रकार के कार्य के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, चाहे वह व्यक्तिगत हो या आर्गेनाईजेशन हो या फिर कोई सामान रूप से चलने वाला प्लेटफार्म हो। यह एक से अधिक काम के लिए उपयोग लाया जा सकता है।
WordPress.com
वर्डप्रेस भी एक फ्री और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है। जो ऑनलाइन वेबसाइट बनाने के काम आता है। वर्डप्रेस को PHP और MySqlऔर Mariyam डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम के द्वारा बनाया गया है। इसमें प्लगइनस, आर्किटेक्चर और टेम्पलेट्स पहले से ही जुड़े होते है। जो इस वेबसाइट की थीम की तरह काम करते है। यह सभी सिस्टम को और हमारे कंटेंट को आसानी से मैनेज करता है। बहुत लोग ब्लॉग वेबसाइट बनने के लिए वर्डप्रेस का उपयोग करते है।
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की यह एक फ्री ब्लॉग वेबसाइट प्लेटफार्म है। जो एक बड़ी वेबसाइट बनाने में हेल्प करती है। यह एक ओपन सोर्स प्रोजेक्ट है। इसीलिए कई हजार लोग इस पर अपने आप को निरंतर अपग्रेड करते रहते है। और इसको पहले से भी और ज्यादा बेहतर बनाने में मदद कर रहे है। इसमें प्लगिन्स, Widgets और थीम दी हुई है। जो की एक वेबसाइट बनने में हमारी सबसे ज्यादा मदद करते है।
Joomla.org
जूमला एक ओपन सोर्स वाला फ्री ब्लॉग वेबसाइट क्रिएटर प्लेटफार्म है। इसकी मदद से हम इंटरनेट पर कंटेंट को पब्लिक कर सकते है। यह भी एक PHP प्रोग्राम भाषा में लिखा गया है। और इसके डेटाबेस में MySql डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम प्रयोग किया गया है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से अलग अलग टाइप की वेबसाइट बनायीं जा सकती है। उदहारण के लिए न्यूज़ पत्रिकाएँ, E-commerce, गवर्नमेंट Uses, छोटे बिज़नेस, स्कूल और कॉलेज वेबसाइटस बनाने में किया जाता है।
Tumblr.com
Tumblr भी एक ऐसा प्लेटफार्म है। जहाँ हम अपनी ब्लॉग और सभी साइज की, सभी तरह के पेज को क्रिएट कर सकते है। इसमें अपने ब्लॉग वेबसाइट को बनने के लिए पैसे नहीं देने होते है। यह भी एक फ्री ब्लॉग वेबसाइट प्लेटफार्म ही है। जहाँ अपनी मन पसंद की वेबसाइट को डिज़ाइन और डेवेलोप कर सकते है। इसमें सभी लिंक्स, वीडॉ, इमेज, ऑडिओ, भी जोड़ सकते है। इसमें भी हम सिर्फ ड्रैग और ड्राप के माध्यम हिंदी और इंग्लिश में अपनी एक अच्छी वेबसाइट को डेवेलोप कर सकते है।
Wix.com
Wix भी एक पॉपुलर और पावरफुल फ्री ब्लॉग्गिंग वेबसाइट प्लेटफार्म है। जहाँ पर हम अपनी कलरफुल वेबसाइट को डिज़ाइन कर सकते है। इसमें ड्रैगन ड्राप के माध्यम से यह काम बहुत ही ज्यादा आसान हो जाता है। इसमें डोमेन और होस्टिंग के लिए हमें उसके प्रीमियम प्लान को लेना पडता है। जहा हमें कई सारे प्लगिन्स, थीम और एडिशनल फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
Conclusion
दोस्तों आज हमने जाना कि, किसी ब्लॉग वेबसाइट को बनाने के लिए कौन-कौन से प्लेटफार्म उपलब्ध है? जो फ्री ब्लॉग्गिंग वेबसाइट क्रिएट करने में हेल्प करते हैं? किसी ब्लॉग वेबसाइट को कैसे क्रिएट करेंगे? सबसे अच्छा ब्लॉग वेबसाइट प्लेटफार्म कौन से है? ब्लोग्गर, Wix, वर्डप्रेसस, जूमल, Mediumऔर तुमब्लर प्लेटफॉर्म्स क्या है? और यह सभी कैसे काम करते हैं? ब्लॉग्गिंग का क्या मतलब है?
तो दोसतों आशा करता हु, की ये लेख आपको अच्छा लगा होगा। अगर आपको अच्छा लगे तो आप ह्मारे पेज को लाइक करे। और अपने फ्रेंड्स को भी शेयर करे। और कम्मेंट करके जरुर बताये, की आपको ये हमारा लेख कैसा लाग। यदि आप आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमारे कांटेक्ट उस पेज पर जाकर सुझाव दे सकते है। और आप हमें सभी सोशल मीडिया साइट पर भी फॉलो कर सकते है। जहां पर हम आपको आपके सभी सवालों के जवाब भी देते रहेंगे।
Thanks…