फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं? 2023 में फिल्म डायरेक्टर बनें
हेल्लो दोस्तों कैसे हैं आप लोग आशा करता हूँ आप सब बहुत बढ़िया होंगे। पिछले आर्टिकल में हमने आपको बताया जावा क्या है और आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं। डायरेक्टर का क्या काम होता है। क्या आप भी जनना चाहते हैं फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह सारी जानकारी आपको देंगे। दोस्तों बहुत से स्टूडेंट पढ़ाई लिखाई से ही अपने करियर को बनाने की कोशिका करते हैं और उसमे कई तरह के कोर्स करते हैं जिनमे उनको अपने माता पिता का सपोर्ट मिलता है।
लेकिन कुछ ऐसे करियर भी होते हैं जिसमे पढाई लिखाई से थोड़ा हट के होते हैं जैसे फिल्म डायरेक्टर बहुत से बच्चो के बचपन से ही फिल्मे देखना बहुत पसंद होती हैं। बच्चो के माता पिता बच्चो को फिल्मो से दूर रखते हैं और उनका बच्चा जब उसी लाइन ले जाने की बात करता है तो उनको उनके घर वालो का सपोर्ट भी नहीं मिलता क्योंकि हर बच्चे के माता पिता चाहते हैं उनका बच्चा पढ़ लिखकर कोई अच्छा काम करे। कुछ लोगो को फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए उनके घर वालो का सपोर्ट मिलता है। अगर आप जनना चाहते हैं फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं इसके लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढना होगा।
फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं?
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपको इसमें रूचि होना चाहये जिसके लिए आपको क्रिएटिव होना आवश्यक है। एक फिल्म डायरेक्टर अपनी क्रिएटिविटी से ही लोगो के बिच में जगह बना पाता है। अगर आप एक क्रिएटिव मंस्तिक वाले व्यक्ति हैं तो आपके द्वारा बनाई गई मूवी भी क्रिएटिविटी नजर आएगी। फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपको फिल्म डायरेक्टर कोर्स करने की आवश्कता होती है भारत में कई ऐसे इंस्टिट्यूट है जो यह कोर्स करवाते हैं। फिल्म डायरेक्टर कोर्स करने पर आप शुरुआत में असिस्टेंट डायरेक्टर बन सकते हैं।
इसके बाद आपको किसी भी TV Production House में काम मिल जाएगा। इस कोर्स में आपकी थिओरी क्लासिस होती हैं उसके बाद स्टूडेंट को सारी जिमेदारी खुद उठानी पढ़ती हैं जैसे कास्टिंग करनी है लोकेशन हंटिंग करनी है वो करेंगे शूटिंग पर जाने के बाद सरे काम उन्हें ही संभलने होंगे। आपको इसमें फिल्मो से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिल जाती हैं और आप किस तरह फिल्म डायरेक्ट कर सकते हैं। इस सब महत्वपूर्ण जानकारी का फयदा आपको जब होता है जब आप असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे होते हैं।
इसमें आपको फिल्म डायरेक्टर भी काम करने को देता है जिसके द्वारा आप चीजो को और जल्दी समझ सकते हैं अगर आप इस क्षेत्र में बिना फिल्म डायरेक्टर कोर्स किए बिना आते हैं तो आपको यह सब समझने में काफी लम्बा समय लग सकता है। फिल्म डायरेक्टर कोर्स करने से आपको उसका अनुभव हो जाता है जिसे आप सीनियर डायरेक्टर या चीफ डायरेक्टर बन सकते हैं।
डायरेक्टर का क्या काम होता है?
अगर आप फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते है तो आपको पता होना चाहिये डायरेक्टर के क्या क्या काम होते हैं इसकी जानकारी होना आवश्यक है। आज कल फिल्म इतने एडवांस हो गए हैं की डायरेक्टर को फिल्म में दिखाए जाने वाले छोटे से छोटे चीज का भी ध्यान रखना होता है। डायरेक्टर किसी फिल्म को बनने में सबसे जरूरी इंसान होता है वह फिल्म की शूटिंग शुरू होने से लेकर अंत तक उसका सबसे अहम रोल होता है।
- एक डायरेक्टर को फिल्म की कहानी और दृश्य को ध्यान में रखते हुए एक्टर को उनका किरदार समझाना होता है।
- डायरेक्टर फिल्म मेकिंग के सभी डिपाटमेंट की देखभाल करता है फिल्म मेकिंग के अलग अलग प्रोसिस के लिए अलग अलग डिपाटमेंट बनाये जाते हैं और उन सारे डिपाटमेंट के लोग जो जिस तरह के काम के लिए responsible होते हैं वो सही काम कर रहे हैं या नहीं उसको भी मोनिट्रिंग करना डायरेक्टर का काम होता है।
- फिल्म मेकिंग एक पूरी प्रोसिस का काम होता है और एक डायरेक्टर शुरू से लेकर एंड तक उससे जुड़ा होता है। सबसे पहला होता है स्टोरी Development करना फिल्म रिलीज कैसे होगी ये सब काम फिल्म डायरेक्टर का होता है।
- डायरेक्टर अपनी फिल्म के लिए कास्टिंग भी करते है। मतलब यह कि उन्हें अपनी फिल्म किस अभिनेता या अभिनेत्री के साथ बनानी है इसका चयन भी वो खुद करते है।
- फिल्म में गाने कब आएंगे कितनी बार आएंगे यह सारे काम भी एक डायरेक्टर के अनुसार ही होता है।
- फिल्म किस जगह पर शूट होगी किस समय पर शूट होगी कितने देर तक के लिए शूट होगी इन सब का चयन भी डायरेक्टर खुद ही करता है।
- एक डायरेक्टर के लिए सबसे अहम काम यही है कि स्किप्ट के अनुशार वो किस तरह का शूट डिज़ाइन करता है कौन सा शूट किस एंगिल मोवेन के साथ करना है यह सभी डायरेक्टर डिसाइड करता है।
- फिल्म की शूटिंग खत्म होने तक फिल्म की एडिटिंग मतलब फिल्म में कौन सा scene रहेगा या कौन सा scene नहीं रहेगा इस काम में भी डायरेक्टर के मदद की जरूरत होती हैं।
- एक डायरेक्टर रैटिंग से लेकर शूटिंग कैमरा एडिटिंग म्यूजिक सभी की जानकारी उसको होनी चाहिये तभी वह अपने विशन के पर्दे पर देख पाएगा। फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए फिल्म के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिये और सारे डिपाटमेंट प्रोशिस के बारे में जानकारी होनी चाहिये।
फिल्म डायरेक्शन कोर्स
दोस्तों अगर आप फिल्म डिरेक्टर बनना चाहते हैं और उसके लिए आप जानना चाहते हैं कौन सा कोर्स करें रहे है तो आज हम आपको बताएँगे कि फिल्म डायरेक्टर बनाने के लिए कौन सा कोर्स करें। फिल्म डायरेक्शन में करियर बनाने के लिए आप Diploma in Film And TV Direction PG Diploma In Film Direction कर सकते हैं आप चाहे तो BSC in Cinema Course करके भी आसानी से फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं।
- BSC In Cinema
- Mass Communication
- BSC In Filmmaking
- Certificate Course In Film Direction
- PG Diploma In Film And TV Direction
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं, डायरेक्टर का क्या काम होता है, Film Director Kaise Ban Sakte Hain? इससे सबंधित सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी आशा करता हूँ अब आपको Film Director Kaise Bane इसकी पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं इसकी महत्वपूर्ण जानकारी उन्ही भी प्राप्त हो सके। एक बार हमें कमेंट करके जरुर बताएं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद।
Mera bachpan se hi Sapna hai film director banne ka