फेसबुक वीडियो डाउनलोड कैसे करें? फेसबुक वीडियो डाउनलोड ऐप्प
हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने के बारे में बताने वाले हैं। दोस्तों फेसबुक एक ऐसा प्लेटफार्म है। जो न केवल मनोरंजन के लिए जाना जाता है बल्कि कई बार कुछ ऐसी वीडियो और फोटो सामने दिख जाती है, जिसे देखकर कुछ नया सीखा जा सकता है,कई लोग तो फेसबुक पर मोटिवेशनल वीडियो देखकर मोटिवेट भी हो जाते हैं और कभी फोटो देखकर मोहित होने लगते हैं। हालांकि फेसबुक पर ये वीडियोज दिखते तो हैं लेकिन इन्हें डाउनलोड करना आसान नहीं कर है।
ऐसे में वो लोग निराश हो जाते ही जिन्हें कोई विडियो पसन्द आई और वो उससे डाउनलोड करना चाहते है पर वो विडियो डाउनलोड नहीं होती है वो लोग सिर्फ सेव कर लेते हैं हलाकि हम आपको फेसबुक पर विडियो रील्स भी डोनलोड कर सकते हैं। फेसबुक वीडियो डाउनलोड कैसे करें जानने के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और हमें फॉलो करें।
Mobile पर Facebook Video कैसे डाउनलोड करें?
आदि आप ज्यदातर मोबाइल पर फेसबुक रील्स देखते हैं और उन वीडियोस को काफी समय के लिए डाउनलोड करते हैं तो ये तरीका आपके लिए बहुत कारगर होगा सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में फेसबुक से विडियो डाउनलोड करने के लिए Google Play Store से FastVid अप्प Install करना होगा आप इस Application को उपयोग करके Video डाउनलोड कर सकते हैं।
- फेसबुक पर जाएँ और उस विडियो को खुजे जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
- विडियो ओपन करें और 3 dot-icon बटन पर क्लिक करें।
- अब कॉपी लिंक करके विडियो विडियो लिंक में कॉपी करें।
- अब अपने एस्मार्ट फोन में FastVid ऐप को खुलें।
- अब URL में कॉपी कॉपी की गयी लिंक को विडियो में पेस्ट करें और डाउनलोड करें।
Facebook से Photo डाउनलोड कैसे करें?
अब तक तो आपको फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने का तरीका तो समझ आ गया होगा। अब फेसबुक से फोटो डाउनलोड करने का तरीका सिख लेते हैं।फेसबुक से फोटो डाउनलोड करने के लिए निचे बताये टिप्स फॉलो करें।
- सबसे पहले फेसबुक को ओपन करें और उस फोटो को निकालें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
- अब फोटो पर क्लिक करें और राईट सेड में ऊपर दिखाए 3 dot-icon पर क्लिक करें। जैसा की इमेज में दिखाया गया हैं।
- अब Photo पर क्लिक करें और Right Side में ऊपर दिखाए 3 dot पर क्लिक करें। जैसा की इमेज में दिखाया गया हैं।
- यहाँ सेव का ऑप्सन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। अगर पहली बार फोटो डाउनलोड कर रहे हैं तो फेसबुक आपके फोटो access का परमिसन मागेगा इसमे allow access पर क्लीक करें।
PC Mobile के लिए फेसबुक Reels Download कैसे करें?
दोस्तों फेसबुक वीडियो डाउनलोड तथा रील्स डाउनलोड की बहुत सारी Third party Downloader बैवसाईट हैं। ये आपको फेसबुक रील्स डाउनलोड करने के अनुमति देती है उनमे से एक बैवसाईट Snapsave App है। यह आपको एक सरल यूजर इंटरफ़ेस प्रदान करती है और यूजर को HD गुणवत्ता में विडियो डाउनलोड करने की अनुमति देती है।
- आपने फोन या PC में फेसबुक खुलें।
- उस विडियो पर जाएँ जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। उस विडियो के निचे 3 dot-icon पर टैप करें और Copy Links पर टैप करें।
- अब Snapsave App बैवसाईट पर जाएँ और कॉपी लिंक URL बॉक्स में पेस्ट करें।
- बैवसाईट आपको विडियो देखएगी आप विडियो को HD या SD quality में रील्स डाउनलोड कर सकते हैं।
- अपने PC या Phone में विडियो सेव करने के लिए डाउनलोड पर क्लिक करें।
- इतना करते ही फोटो आपके मोबाइल की गैलरी में सेव हो जायेगा। इसके अलावा आप फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर उसे Crop कर सकते हैं।
Facebook पर Video और फोटो कहाँ सेव करें?
आप अपनी PC मैक आईओएस डीवाइस जैसे आईफोन, आईपैड आदि के लिए फेसबुक वीडियो और फोटो को सेव कर सकते हैं। इसके अलावा फेसबुक वीडियो को अपने एंड्रॉइड फोन या पोर्टेबल यूएसबी हार्ड डिस्क में सेव करना भी सम्भब है जब आप जैसे ही सेव करें” चुनते हैं, तब फेसबुक सामग्री को सहेजते समय सही ड्राइव का चयन करना सुनिश्चित करें। अधिकांश iOS उपकरणों पर, फेसबुक वीडियो को ऑनलाइन सहेजने के लिए पोर्टेबल डिस्क या थर्ड पार्टी iOS ऐप का उपयोग करना बेहतर होता है। फेसबुक कॉपी राइट मालिकों के अधिकारों का सम्मान करना उपयोगकर्ता की जिम्मेदारी है।
Facebook Video Download करने वाले ऐप्स कौन कौन से हैं?
दोस्तों फेसबुक वीडियो डाउनलोड कैसे करें। अब बात आती है फेसबुक विडियो फोटो डाउनलोड करने वाले ऐप्स कौन कौन से हैं जिनमे सभी प्रकार की विडियो को फोन में सेव कर सकें,साथ ही साथ Instagram, Twitter, Facebook, & YouTube के विडियो भी डाउनलोड कैसे कर सकते है ,बस इसके लिए आपको कुछ समझने की जरूरत होगी की कैसे डाउनलोड किया जाता है।
1. Vidmate App
यह फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स है। जिसमे आपने मोबाइल से फेसबुक का कोई भी विडियो फोटो डाउनलोड करने के लिए Vidmate App बहुत ही अच्छा है। इस ऐप से आप बहुत ही आसानी फेसबुक की कोई भी विडियो डाउनलोड कर सकते हैं। और इतना ही नहीं बल्कि डाउनलोड होने वाली विडियो सीधे फोन की गैरली में सेव होती हैं। बाद में आप इसे किसी को भेज भी सकते हो या एडिट भी कर सकते हो।
2. Savefrom Website & App
यह एक Popular App है। इसके बारे में बहुत से Smartphone users जानते है। इसका इस्तेमाल करते है। Snaptube एक बेस्हैट एंड्राइड ऐप जो की सभी वेबसाइट के विडियो को एक जगह मैनेज करता है यानि बहुत से वेबसाइट के वीडियोस को एक ऐप की मदद से देख सकते है और मैनेज कर सकते है. Snaptube पर जुड़े कुछ वेबसाइट इस प्रकार है। आप सभी जानते है की आप किसी भी सोशल मिडिया पर ये फीचर नहीं की आप वहा पर शेयर किये गए वीडियोस को फोन में डाउनलोड कर सके और ना ही ये सभी यूजर को allow करते है की वह इनके प्लेटफार्म से विडियो डाउनलोड कर सके. आप इस ऐप की सहिता से विडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने फेसबुक वीडियो डाउनलोड के बारे में बताया और आपको फेसबुक विडियो डाउनलोड करने वाले ऐप्स के बारे में बताया जिस प्रकर आप अपने मोबाइल फोन में ये ऐप्स डाउनलोड करके कोई भी फेसबुक विडियो डाउनलोड कर सकते हैं। दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसन्द आया हो तो अपने दोस्तों में शेयर करें और एक बार हमें कमेंट करके जरुर बताएं धन्यवाद।
इनमें से किसी एक वेबसाइट पर क्लिक करें.