6 Best Facebook Tips and Tricks in Hindi – आप नहीं जानते होंगे
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका Hamara Support हिंदी ब्लॉग पर। इस ब्लॉग पर मैं कंप्यूटर, मोबाइल टेक्नोलॉजी से संबंधित आर्टिकल पोस्ट करता रहता हूं। आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी होने वाला है। आज के आर्टिकल में मैं बात करूंगा Facebook Tips and Tricks in Hindi. यह टिप्स और ट्रिक्स काफी ज्यादा मजेदार हैं और आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाले हैं तो चलिए दोस्तों बिना टाइम वेस्ट किए शुरू करते हैं।
फेसबुक तो आप सभी लोगों ने इस्तेमाल किया ही होगा। आज दुनिया भर में फेसबुक के अरबो यूजर्स हैं। फेसबुक सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। फेसबुक पर हर साल नए नए फीचर्स अपडेट किए जाते हैं इसीलिए फेसबुक और भी ज्यादा Useful होता जा रहा है। लेकिन दोस्तों फेसबुक पर कुछ ऐसी ट्रिक्स भी हैं जिसके बारे में सभी लोग नहीं जानते शायद आप भी उन ट्रिक्स के बारे में नहीं जानते होंगे तो मैं आज आपको इस आर्टिकल में उन सारी Tricks के बारे में बताऊंगा।
अगर आप फेसबुक के अलावा WhatsApp Tricks के बारे में जानना चाहते हैं तो मैंने इसके बारे में पहले से ही आर्टिकल लिखा हुआ है आप उन्हें हमारे इस Hamara Support हिंदी ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं। तो चलिए दोस्तों हम बात कर लेते हैं फेसबुक की उन टिप्स और ट्रिक्स के बारे में। आशा करता हूं आपको यह ट्रिक्स पसंद आएंगी।
Facebook Tips and Tricks in Hindi
1. Blank Status कैसे पोस्ट करें?
दोस्तों क्या आपने कभी फेसबुक पर कोई भी Blank Status पोस्ट किया है शायद आपने Blank Status को पोस्ट नहीं किया होगा लेकिन देखा जरूर होगा। अगर आप भी अपने फेसबुक अकाउंट में ब्लैंक स्टेटस पोस्ट करके अपने Friends के साथ Prank करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कोड को Copy करके, अपने स्टेटस बॉक्स में Paste करके पोस्ट कर दीजिए।
2. किसने आपको Block/Unfriend किया कैसे जाने?
अगर कोई आपको ब्लॉक या अनफ्रेंड करता है तो इसके बारे में आपको पता नहीं चलता अगर आप जानना चाहते हो कि फेसबुक पर आपको किसने अनफ्रेंड और ब्लॉक किया है तो नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें-
- सबसे पहले अपने Android मोबाइल में “Who Unfriend Me” नाम का एप्लीकेशन Download करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इस एप्लीकेशन को download कर सकते हैं।
- ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपने एंड्रॉयड फोन में Install कर लें और फिर उसे Open करें।
- ओपन करने के बाद आपको अपना फेसबुक अकाउंट लॉगइन करना होगा।
- कुछ सेकंड बाद आपका फेसबुक अकाउंट connect हो जाएगा।
- अब आपको कुछ भी नहीं करना है जब भी कोई friend आपको unfriend या block करेगा आपको उसका नोटिफिकेशन मिल जाएगा, या फिर आप उस ऐप में जाकर चेक कर सकते हैं किसने आपको अनफ्रेंड किया है।
3. फेसबुक पर Last Seen Hide कैसे करें?
अगर आप चाहते हैं कि फेसबुक पर आप कब last time Online थे इसके बारे में किसी को पता ना चले और किसी का मैसेज Seen करने के बाद उसको यह पता ना चले कि आपने उसका मैसेज Read कर लिया है तो इस trick में मैं आपको बताऊंगा फेसबुक पर लास्ट सीन कैसे hide करते हैं। नीचे दिए गए steps को फॉलो कीजिए। इसके लिए आपको Computer की ज़रूरत पड़ेगी
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर कंप्यूटर में गूगल क्रोम ओपन कर लेना है।
- गूगल क्रोम ओपन करने के बाद आपको Unseen for Facebook Extension Add करना है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इस एक्सटेंशन को अपनी गूगल क्रोम ब्राउजर में ऐड कर सकते हैं।
- Extension Add करने के बाद अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें और Extension को Open करें उसमें कुछ Options दिखाई देंगे।
- आप उन Options को टिक करके Enable कर दें।
- अब किसी को भी आपके Last Seen, Message typing indicator और Message seen के बारे में पता नहीं चलेगा।
4. Auto Play वीडियो को बंद कैसे करें?
कई बार ऐसा होता है कि फेसबुक ओपन करते ही Automatic Video Play जाता है इससे हमारा डाटा भी खत्म हो जाता है। अगर आप चाहते हैं फेसबुक पर Auto Play Videos को बंद करना तो नीचे दिए गए steps को फॉलो कीजिए।
- पहले अपने फेसबुक को Login करके फेसबुक “Settings” में जाएं।
- “Videos” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Auto Play ऑप्शन “ON” होगा उसको “OFF” कर दें।
5. Birthday Notification कैसे बंद करें?
क्या आप बर्थडे नोटिफिकेशन से परेशान हैं अगर आप बर्थडे नोटिफिकेशन को बंद करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
- अपनी फेसबुक आईडी को लॉग इन करके “Settings” में जाएं।
- उसके बाद “Notification” Option पर जाएं।
- अब आपको “Birthday” पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद “Facebook Notification” पर क्लिक करके Untick कर दें।
6. अपने Facebook Account को Other Device से Logout कैसे करें?
- पहले पने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन हो जाए।
- फेसबुक अकाउंट लॉगिन होने के बाद फेसबुक “Settings” पर जाएं।
- “Security” के ऑप्शन में “Security & Login” पर क्लिक करें।
- अब आपका फेसबुक अकाउंट जहां भी लॉगिन है आपको दिख जाएगा।
- उसके बाद आप सभी जगह से अपने अकाउंट को लॉगआउट कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में मैंने आपको बताया Facebook Tips and Tricks in Hindi के बारे में अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई भी सवाल यह सुझाव हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमें पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपको उत्तर देने की कोशिश करेंगे।
Facebook Video Download || फेसबुक विडियो डाउनलोड
हम सभी को video देखना पसंद है। और शायद हमारा सबसे ज्यादा टाइम social media मे video देखने मे ही जाता है। अगर आप Facebook चलाते है तो आप Facebook के video भी देखते होंगे। तो ऐसे मे कोई न कोई video आपको जरूर पसंद आता होगा और आपको लगता होगा की आप इस विडियो को download करके अपने फोन मे रख ले जिससे आप इसे बिना नेट के देख सके। या फिर अपने दोस्तो को दूसरे social media मे भेज सके। अगर आप Facebook Video Download करना चाहत है। तो ये पोस्ट आपके लिए है। आज हम आपको ऐसा तरीका बताएँगे की आप आसानी से फेसबुक के किसी भी video को download कर पाएंगे।