21+ टिप्स बेहतरीन इंग्लिश सीखने का तरीका सिर्फ 7 दिन में
हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग इंग्लिश सीखने का तरीका जानेगें इंग्लिश सीखने का आसान तरीका बताएँगे क्या आप भी जनना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं आज के इस आर्टिकल में हम आपको इंग्लिश सीखने का आसान तरीका इंग्लिश कैसे सीखे इंग्लिश सीखने का तरीका बताइएगें।
दोस्तों आज कल दुनिया में बोले जाने वाली भाषाओ में इंग्लिश तीसरे स्थान पर आती है। आज कल हर किसी को इंग्लिश पढना और लिखना आना चाहिये क्योंकि आज कल जिसे इंग्लिश आती है उसे ज्यादा महत्व दिया जाता है जहां देखो वहां इंग्लिश का प्रयोग ज्यादा होता है स्कूल में इंटरव्यू के समय या किसी नए व्यक्ति से बात करते समय इंग्लिश बोलना आना चाहिए। इंग्लिश सीखने का तरीका जानने के लिए हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक जरुर पढ़ें।
इंग्लिश बोलना कैसे सीखें?
अगर आप इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो आपको कुछ जरुरी बातो का ध्यान रखना चाहिये कि आपके विचार किस प्रकार के होने चाहिये एवं आपको किस प्रकार से रहना होगा तब जाकर आप अंग्रेजी बोलना सीख पाएंगे इसके बारे में हम आपको जो टिप्स बता रहे है आप एक बार इन्हें जरुर अपना लें।
- इंग्लिश सीखने के लिए आपके अंदर आत्माविश्वास होना बेहद आवश्यक है।
- इंग्लिश सीखते समय आपको बस एक लक्ष्य रखना है की आपको इंग्लिश सीख कर ही रहोगे।
- आपको जब भी समय मिले आप अपनी इंग्लिश सिखने पर फोकस दो।
- आपकी सोच हमेशा पॉजिटिव होनी चाहिए तभी आप इंग्लिश सिख सकते हैं।
- आपके मन में इंग्लिश को लेकर कोई डर है तो आप उसे मिटा दें।
- आपको हमेशा शुरुआत से इंग्लिश सीखनी चाहिए।
आपको इन सभी बातो का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा अगर आप इन सभी बातो को अपनाते हैं तो आप बहुत जल्द इंग्लिश सिख सकते हैं एंव इंग्लिश सिखने के लिए आत्माविश्वाश होना बहुत जरुरी है अगर आपको खुद पर विश्वाश है आप इंग्लिश सीख सकते हैं तो आपको इंग्लिश सीखने से कोई नहीं रोक सकता है।
1. पहले इंग्लिश सीखने के लिए ग्रामर पर ज्यादा ध्यान ना दें
इंग्लिश बोलने और सिखने के लिए इंग्लिश बोलते समय ग्रामर पर ध्यान ना दें। क्योंकि ग्रामर बोलने के कारण आपका अध्ययन और बोलने का तरीका धीमा हो जाता है। अगर आपको एक बार अंग्रेजी बोलने आ गई तो आप ग्रामर बाजार में से किताब लेकर भी सीख सकते हैं।
2. अकेले में अंग्रेजी बोलें
जब आप इंग्लिश बोलने की शुरआती में होते हैं तो आपको इंग्लिश बोलने को लेकर काफी ज्यादा घबराहट होती है इसी को दूर करने के लिए आपको अकेले में इंग्लिश बोलने का प्रयास करना है। आप चाहे तो आईने के सामने बाते कर सकते हैं और अपने आप को इंग्लिश में कोई सवाल पूछ सकते है और इसका उत्तर भी आप अंग्रेजी में बता सकते है इससे आपका इंग्लिश बोलने का तरीका अच्छा होगा।
3. बोले गए वाक्यो को अच्छे से जानें और उसे समझें
इंग्लिश कैसे सीखे इसके लिए आपको एक बात पर ध्यान रखना है आप जो भी वाक्य बोलते हैं उसे समझे उसके हर एक शब्द का अर्थ जानने की कोशिश करें। बहुत बार ऐसा होता है कि उन्हें शब्द पता होते हैं परंतु उसे वाक्य में नहीं बना सकते इसलिए रोज़ाना वाक्यो का अध्ययन करें।
4. रोज़ाना इंग्लिश का अखबार पढ़ने की आदत डालें
आपको इंग्लिश सिखने के लिए आपको रोजाना इंग्लिश का अख़बार 20 से 25 मिनट पढने की आदत डालें। उसमे बताये गए शब्दों को समझें और उनका अर्थ निकालें ऐसा करने से आप बहुत जल्द इंग्लिश सिख जाओगे। जब भी कोई भी वाक्य बोलते हो तभी उन शब्दों का इस्तेमाल करें इससे आपकी अंग्रेजी पावर फुल हो जाएगी।
5. हमेशा इंग्लिश बोलने का प्रयास करें
जब हम खली बैठे होते हैं तो हमारे मन में कुछ न कुछ चलता रहता है तभी हम हिंदी में विचार करते हैं हिंदी में विचार करने की आदत बदल दें अब इंग्लिश में विचार करने की आदत डालें। इससे आपको यह फयदा होगा की आप अपने विचारो को विचार को आप अच्छे से बोल पाओगे और सामने वाले को समझा पाओगे साथ ही आपकी अंग्रेजी भी अच्छी हो जाएगी।
6. इंग्लिश में बातचीत करें
जब आप थोड़ी बहुत इंग्लिश बोलना सिख जाते हैं तो आपको अपने दोस्तों या परिवार वालो के साथ इंग्लिश में बातचीत करने का प्रयास करना चाहिए चाहे आप टूटी फूटी इंग्लिश ही क्यों न बोलते हों लेकिन आपको इंग्लिश बोलने का प्रयास करना किये इससे आपकी इंग्लिश मजबूत होगी।
7. इंग्लिश में आर्टिकल लिखने का प्रयास करें
जब आप इंग्लिश सिख रहे हैं तो आपको कंटेंट इंग्लिश भाषा में होने जरुरी है अगर आप प्रतिदिन बिना किसी की कॉपी किये हुए अपने मन से कंटेंट लिखने की कोशिश करेगे तो इससे आपको काफी अच्छा रिजल्ट देखने के लिए मिलेगा क्योंकि पहला आपके लिखने में सुधर होगा दूसरा आपकी इंग्लिश में जो जो गलतियाँ हैं आप उन्हें सुधार पाएंगे।
8. ट्रांसलेशन करने का प्रयास करें
आप इन्टरनेट पर ट्रांसलेट कर सकते हैं व आप कुछ भी सिख रहे हैं या समझने के प्रयास कर रहे हैं पर आपको कोई शब्द समझ में नहीं आ रहा तो ऐसे में आप उसे अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते है व किसी भी शब्द के बारे में आसानी से जान सकते है यह तरीका उस व्यक्ति के लिए बहुत ही अच्छा साबित होता है।
9. सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग करें
आज कल के युवा सोशल मिडिया का ज्यदा प्रयोग करते हैं अगर आपको इंग्लिश जल्दी सीखना है तो आप सोशल मिडिया पर इंग्लिश बोलने वाले लोगो को फॉलो कर सकते हैं और उनके यूट्यूब, सोशल मीडिया पर देख कर बोलने की प्रैक्टिस कर सकते हैं।
10. मन लगाकर इंग्लिश सीखें
मन लगाकर हम जो भी कार्य करते हैं वह कार्य में हम सफल होते हैं उसी तरह अंग्रेजी भाषा को भी मन लगाकर बोले। इंग्लिश में बोलना कैसे सीखे इसमें अगली टिप मन लगाकर बोलने से आप बहुत जल्दी इंग्लिश बोलना सीख जाएंगे।
11. बेसिक इंग्लिश सीखने के लिए डिक्शनरी का इस्तेमाल करें
इंग्लिश में बोलना कैसे सीखें इसमें अलग यह है की जब कोई अर्थ का शब्द का अर्थ समझ नहीं आता है तब उसे डिक्शनरी में सर्च करें डिक्शनरी ऐसी ले जिसके अंदर शब्द दोनों भाषा हिंदी और अंग्रेजी में अर्थ दिया हो।
12. इन्टरनेट पर इंग्लिश स्टोरी पढ़ें
आपको इंग्लिश सिखने के लिए इन्टरनेट पर भी स्टोरी भी देखते रहना चाहिये व आपको ब्लॉग आदि भी पढ़ते रहना चाहिये। ब्लॉग पढ़ने से आपको काफी कुछ सिखने को मिलेगा आप जो ब्लॉग या स्टोरी पढ़ते हैं उसे समझने का प्रयास करें की उसमे लिखा किया है इस तरह भी आप इंग्लिश पढना और लिखना सिख सकते हैं।
13. हर दिन खुद का टेस्ट लें
इंग्लिश सीखते समय आपको बीच बीच में अपना टेस्ट लेते रहना चाहिये और आपने पुरे दिन क्या पड़ा ये इसका भी टेस्ट लेकर उसमे लिखने का प्रयास करें। इस तरह से आप अपनी गलतियों की भी सुधार सकते है इस कारण से आपको प्रतिदिन खुद के टेस्ट लेते रहना बेहद ही आवश्यक है।
14. अंग्रेजी भाषा बोलते समय आई कांटेक्ट रखें
जब भी हम अंग्रेजी भाषा बोलते हैं तब हमें आई कांटेक्ट रख के बोलने का प्रयास कीजिए। आई कांटेक्ट से बोलने से सामने वाले इंसान को लगता है कि आप कॉन्फिडेंट हो और आप सही अंग्रेजी बोल रहे हो, इससे आपका पर्सनल डेवलपमेंट होता है।
15. इंग्लिश में सोंग व विडियो देखें
इंग्लिश भाषा को सीखने के लिए आपको इंग्लिश में सोंग और वीडियो देखना चाहिये इससे आपको इंग्लिश सिखने में मदद मिलती है। आप इंग्लिश में सोंग और विडियो देखते हैं तो इससे आपको इंग्लिश समझने में आसानी होगी।
16. टाइम टेबल बनाये
इंग्लिश सीखने के लिए आपको एक टाइम टेबल बनाना बहुत जरुरी है अगर आप सही समय पर पढ़ना चाहते है तो इसके लिए आपको टाइम टेबल बना लेना चाहिए और इसकी मदद से पढ़ाई करनी चाहिए इससे आपको काफी ज्यादा फायदा होगा। आपको हमेशा पढने का समय सुबह और शाम रखना चाहिये।
17. ऑनलाइन क्लास देखें
आज कल के समय में ऑनलाइन प्रचलन काफी ज्यदा है। अगर आप बहुत बढ़िया तरीके से इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन क्लास भी देख सकते हैं। YouTube पर आपको कई तरह के अलग अलग विडियो और क्लास मिल जायेंगे जिन्हें आप बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं।
18. फोटो देखकर अंग्रेजी में बोलने की कोशिश करें
इंग्लिश सिखने के लिए आप फोटो या पिक्चर को देखें फिर उसके बारे में मन में विचारे । मन के विचारों को अंग्रेजी में बोलने का प्रयास करें गलती होने पर डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हर कोई इंसान गलती करने पर ही सीखता है।
19. Instant इंग्लिश की बुक पढ़ें
इंग्लिश सिखने के लिए आपको रोजाना 1 से 1:30 मिनट तक इंग्लिश की बुक पढ़ें। इंग्लिश सिखने में ये बुक आपकी बहुत मदद करती है व इसकी मदद से आप बहुत ही कम समय में इंग्लिश बोलना सीख सकते है इसलिए यह बुक ज्यादातर लोगो की पसंदीदा बुक मानी जाती है।
20. बिना डरे इंग्लिश बोलने का प्रयास करें
जब भी कोई इंग्लिश बोलता है तब उसे यही डर रहता है की हम इंग्लिश गलत तो नहीं बोल रहे है। इस बात से बिल्कुल भी ना डरे के कि मैं गलत अंग्रेजी बोल रहा हूं अगर हम डर कर अंग्रेजी बोलते हैं तो हम कभी भी सीख नहीं सकते हमारे मन में हमेशा यही डर लगा रहता है इसलिए आप बिना डरे इंग्लिश बोलने का प्रयास करें।
21. सुनकर समझने की कोशिश करें
इंग्लिश को सुनकर समझना बहुत बढ़िया तरीका माना जाता है इससे सबसे बड़ा फायदा उच्चारण सुधारने में होता है. इसलिए जब भी बाहर जाएं तो अपने हेडफोन में अपने पसंद की कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग डाउनलोड करके सुनते हुए सिख सकते हैं।
22. सर्च इंजन का इंग्लिश में इस्तेमाल करें
अगर आप कोई भी जानकारी जानने के लिए सर्च इंजन पर सर्च करते हैं तो आपको उसमे इंग्लिश में सब कुछ सर्च करना है।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको इंग्लिश सीखने का आसान तरीका इंग्लिश सीखने का तरीका बताया आशा करता हूँ अब यह आर्टिकल आपको इंग्लिश सीखने का तरीका मिल गया होगा। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और एक बार हमें कमेंट करके जरुर बताएं आपको यह आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद।