ईमेल क्या है? What is Email in Hindi? Email Kya Hota Hai
Email Kya Hota Hai? दोस्तों आज के समय में लगभग प्रत्येक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन जरूर होता है। आप अपने स्मार्टफोन का यूज़ दिन में लगभग हर समय करते हैं। आप अपने स्मार्टफोन में बहुत सी एप्लीकेशन को यूज करते हैं। इन एप्लीकेशन को यूज करने के लिए आपको कई तरह की चीजों की जरूरत पड़ती है। जैसे कि गूगल के द्वारा बनाई गई जीमेल एप्लीकेशन यूज़ करने के लिए आपको अकाउंट की जरूरत पड़ती है। अकाउंट को बनाने के लिए आपको एक ईमेल एड्रेस (ईमेल क्या है?) और एक पासवर्ड की जरूरत होती है। इन सभी चीजों को हम एक अकाउंट में यूज करते हैं। हम हर एप्लीकेशन को आसानी से इस अकाउंट के द्वारा लॉगिन करके यूज कर सकते हैं।
दोस्तों वैसे तो आप ईमेल के बारे में बेसिक जानकारी (Email Kya Hota Hai?) जानते ही होंगे कि ईमेल का यूज़ हम इलेक्ट्रॉनिक मेल को भेजने के लिए करते हैं। जो व्यक्ति स्मार्टफोन को यूज करता है उसे ईमेल के बारे में जरूर पता होता है। उसे ईमेल की सभी बेसिक जानकारियां (Email Kya Hota Hai?) पता होती हैं।
लेकिन दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि Email Kya Hota Hai?. ई-मेल से रिलेटेड सभी जानकारियों को हम आपको बताएंगे। अगर आप ईमेल अकाउंट नहीं बनाना जानते हैं तो आज हम आपको यह भी बताएंगे कि ईमेल अकाउंट कैसे बनता है। ईमेल अकाउंट को बनाने के लिए क्या-क्या जरूरी चीजें होती हैं। हम आपको बताएंगे ईमेल को दूसरे व्यक्तियों के पास किस तरह से भेजा जाता है।
Email Kya Hota Hai?
दोस्तों ईमेल को इलेक्ट्रॉनिक मेल भी कहते हैं। Email Kya Hota Hai? तो मैं आपको बता दूं कि जो ईमेल आपके संदेश को भेजने का एक माध्यम है। संदेश या मेल भेजने के लिए हमें एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की आवश्यकता होती है- जैसे स्मार्टफोन, कंप्यूटर और टेबलेट। लोग अपने बिजनेस में, अपने स्कूलों में, कॉलेजों में मेल को भेजने के लिए जीमेल का यूज़ करते हैं।
हम कह सकते हैं कि ईमेल कागज पर लिखा एक संदेश है। लेकिन यह एक डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक मेल (ईमेल क्या है?) है। पहले हम डाकिया के द्वारा अपने संदेश को दूसरे लोगों तक भेजते थे। लेकिन जब से ईमेल बना है तब से काफी ज्यादा लोगों ने अपने संदेश को जीमेल से भेजना शुरू कर दिया है। जब हम किसी भी ईमेल को भेजते हैं तो हमें केवल रिसीवर की जरूरत पड़ती है। अर्थात जिस व्यक्ति को हम ईमेल भेजते हैं , उसके ईमेल एड्रेस की हमें जरूरत होती है। और हमें जो चीज भेजनी है उसकी जरूरत पड़ती है।
किसी भी संदेश या ईमेल को भेजने के लिए हमें एक ईमेल पते की जरूरत पड़ती है। प्रत्येक Email address (ईमेल क्या है?) एक user name और domain Name से मिलकर बना हुआ होता है। गूगल ने हमें फ्री ईमेल सुविधाएं दी हैं। जिसने हम ईमेल को एक कंप्यूटर के माध्यम से भेज सकते हैं। और ठीक इसी प्रकार से हम ईमेल को एक स्मार्टफोन के द्वारा भी भेज सकते हैं।
Email Address को कैसे बनाएं? Email Kya Hota Hai?
दोस्तों ईमेल को भेजने के लिए या ईमेल (Email Kya Hota Hai?) को प्राप्त करने के लिए आपको एक एड्रेस की जरूरत होती है। जिस एड्रेस पर आपके ईमेल आ सके और आप आसानी से दूसरे एड्रेस पर ईमेल भेज सकें। ईमेल आईडी के लिए आपको एक ईमेल अकाउंट बनाना पड़ता है। आप Email Address को गूगल की वेबसाइट gmail.com पर बना सकते हैं। Email Address को आप जीमेल एप्लीकेशन पर बना सकते हैं। Gmail गूगल के द्वारा दी जाने वाली एक बहुत ही अच्छी सर्विस है। दुनिया भर में ज्यादातर लोग अपने मेल को भेजने के लिए जीमेल का यूज करते हैं। जीमेल का यूज करने के लिए आपको एक ईमेल पते की आवश्यकता होती है।
ईमेल अकाउंट को आप ईमेल प्रोग्राम के माध्यम से आसानी से बना सकते हैं। जैसे कि Gmail, Outlook, Yahoo! mail और Rediffmail. यह सभी बहुत ही अच्छे ईमेल प्रोग्राम है। आप इन में से किसी एक या इन सभी पर आसानी से अपना ईमेल अकाउंट बना सकते हैं। जैसे ही आपका ईमेल अकाउंट (ईमेल क्या है?) बन जाता है वैसे ही आपको एक ईमेल आईडी (Email Kya Hota Hai?) प्राप्त होती है। जैसे की radhey1234@gmail.com यह एक ईमेल आईडी का उदाहरण है। ईमेल आईडी को गूगल के मेल प्रोग्राम जीमेल के द्वारा भी बनाया जाता है। जीमेल गूगल के द्वारा दी जाने वाली एक बेहतरीन सर्विस है।
ईमेल के भाग – Email Kya Hota Hai?
यूजर नेम (Username)
ईमेल आईडी में @ से पहले का जितना भी भाग होता है। वह सब आपका यूजरनेम होता है। इसका इस्तेमाल हम ईमेल अकाउंट में लॉग इन करने के लिए भी करते हैं। और साथ में यह किसी भी user की पहचान होती है।
डोमेन नेम (Domain Name)
आपकी ईमेल एड्रेस में @ के बाद का जितना भी भाग होता है। उसे हम डोमेन नेम कहते हैं। डोमेन नेम उस कंप्यूटर या सरवर का नाम होता है जहां से इंटरनेट के द्वारा हमारी सूचनाओं को भेजा जा रहा है।
हम @ को AT कहते हैं। ईमेल एड्रेस में user name और डोमेन नेम के बीच में @ होता है। @ ईमेल आईडी का बहुत ही उपयोगी भाग होता है।
ईमेल आईडी को बनाने के लिए कुछ उपयोगी टूल
अगर आप एक ईमेल आईडी बनाना चाहते हैं। तो आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि ईमेल आईडी को बनाने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है। हम आपको कुछ आवश्यक ईमेल टूल्स की जानकारी नीचे देने वाले हैं-
कंप्यूटर या स्मार्टफोन- Useful tool for making Email Id
किसी भी ईमेल एड्रेस को बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर की आवश्यकता होती है। जिस पर आप अपना ईमेल एड्रेस बनाना चाहते हैं।
इंटरनेट कनेक्शन अनिवार्य
दोस्तों अगर आप एक ईमेल एड्रेस को बनाना चाहते हैं तो आपके पास स्मार्टफोन या कंप्यूटर के साथ-साथ एक इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए। जिससे कि आप किसी भी नेटवर्क से कनेक्ट होकर अपना ईमेल आईडी बना सके।
ईमेल प्रोवाइडर
दोस्तों अब बात आती है कि आप अपनी ईमेल आईडी को किस वेबमेल प्रोवाइडर पर बनाना चाहते हैं। बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं या बहुत से ऐसे एप्लीकेशंस हैं जो कि ईमेल प्रोवाइड करती हैं। जैसे एक डाकघर होता है वैसे ही एक ईमेल प्रोवाइडर होते हैं। जैसे की Gmail, Yahoo! mail, outlook, Zoho mail, और Rediffmail.
सबसे लोकप्रिय वेब आधारित ईमेल प्रोवाइडर
Gmail
दोस्तों Gmail दुनिया की एक बेहतरीन ईमेल प्रोवाइडर एप्लीकेशन है। Gmail की खास बात यह है कि यह बिल्कुल मुफ्त है। यह गूगल के द्वारा दी जाने वाली एक बहुत ही अच्छी सर्विस है। इसका उपयोग दुनिया भर में मौजूद सभी इंटरनेट यूजर्स करते हैं। साथ ही बड़े-बड़े बिजनेसमैन ईमेल भेजने के लिए जीमेल का उपयोग करते हैं।
Yahoo! mail
दोस्तों आपको बता दें कि Yahoo! mail इतना ज्यादा प्रसिद्ध नहीं है जितना ज्यादा जीमेल प्रसिद्ध है। लेकिन इसके फीचर्स और सर्विस बहुत ही ज्यादा कमाल की हैं। बहुत से लोग अपनी ईमेल आईडी को बनाने के लिए याहू मेल का यूज करते हैं जिससे कि वे दूसरे व्यक्तियों को आसानी से संदेश भेज सकते हैं। याहू मेल ईमेल आईडी बनाने का सबसे अच्छा Tool है।
Outlook mail
दोस्तों आपको बता दें कि Outlook mail एप्लीकेशन माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा डिवेलप की गई है। इसका यूज ज्यादा कर बिजनेसमैन के द्वारा ईमेल क्लाइंट के रूप में किया जाता है। लेकिन खास बात यह है कि Outlook आपको को फ्री ईमेल आईडी बनाने का ऑफर प्रदान करता।
Zoho mail
दोस्तों जोहो मेल का यूज भी हम अपनी ईमेल आईडी को बनाने के लिए करते हैं। Zoho mail Outlook और Gmail से बहुत कम प्रसिद्ध है। लेकिन कुछ यूजर्स जोहो मेल का यूज भी करते हैं। जिससे कि वह अपने इलेक्ट्रॉनिक मेल को आसानी से भेज सकें।
Rediffmail
दोस्तों रेडिफमेल भी जीमेल और outlook की तरह काम करता है। लेकिन Rediffmail का इस्तेमाल कुछ लोग ही करते हैं। अगर आपको अपने दोस्तों में सबसे अलग दिखना है तो आप रेडिफमेल का यूज कर सकते हैं। रेडिफमेल के फीचर्स और सुविधाएं काफी ज्यादा सरल और सुविधाजनक हैं।
ईमेल का इतिहास – Email Kya Hota Hai
दोस्तों अगर हम बात करें ईमेल के इतिहास की तो सबसे पहला ईमेल सन 1972 में रे टॉमलिंसन ने भेजा था। रे टॉमलिंसन को ही ईमेल का आविष्कारक माना जाता है। दोस्तों ईमेल को बनाने का काम लगभग सन 1960 के आसपास हुआ था। लेकिन अभी तक ठोस आधार हमारे पास नहीं है सन 1971 में रे टॉमलिंसन ने आधुनिक इमेल बनाया था। इनके द्वारा विकसित किया गया Email इस्तेमाल करने में काफी ज्यादा आसान और सरल था।
ईमेल के क्या फायदे हैं। Email Kya Hota Hai
दोस्तों ईमेल को आज दुनिया भर में प्रत्येक स्मार्टफोन यूजर्स यूज करता है। ईमेल का उपयोग भी सबसे ज्यादा होता है। ईमेल के बहुत से फायदे मिलते हैं। लेकिन आज जो हम आपको ईमेल के फायदे बता रहे हैं बहुत अच्छे है।
- ईमेल का सबसे पहला फायदा है कि हम इंटरनेट के द्वारा अपने से दूर रह रहे लोगों से बहुत ही आसानी से कनेक्ट हो सकते हैं। और उनसे बातचीत कर सकते हैं। उनका हाल पूछ सकते हैं। ईमेल को एक दूसरे से संपर्क में रहने के लिए विकसित किया गया।
- दोस्तों जब हम किसी भी डाक के द्वारा किसी भी व्यक्ति को संदेश भेजते हैं। तो उस संदेश को उस व्यक्ति के पास पहुंचने में काफी ज्यादा समय लग जाता है। लेकिन ईमेल एक ऐसा संदेश का जरिया बन गया है, जिसे आप तुरंत किसी ना किसी व्यक्ति के पास सेकंड में भेज सकते हैं। उससे आप उत्तर भी सेकंडो में पा सकते हैं।
- दोस्तों ईमेल को भेजने के लिए किसी भी तरह से आपको कोई भी खर्चा नहीं करना पड़ता है। क्योंकि हम जिन माध्यमों से ईमेल को भेजते हैं वे सभी हमको फ्री में प्राप्त होते हैं।
- ईमेल के द्वारा आप किसी भी तरह की files जैसे फोटो, वीडियो, डाक्यूमेंट्स को दोस्तों के पास भेज सकते हैं।
-
जब हम डाक के द्वारा अपने संदेश को दूसरे लोगों के पास भेजते हैं। तो पक्का नहीं होता है कि वह संदेश हमारे करीबी तक पहुंच ही जाएगा। लेकिन ईमेल एक ऐसी सुविधा है जो बिल्कुल सुरक्षित और भरोसेमंद है। और हंड्रेड परसेंट आपका ईमेल जरूर आपके करीबी तक पहुंच जाता है।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने बात की Email Kya Hota Hai? ईमेल के क्या फायदे हैं? ईमेल कैसे बनाई जाती है? इन सभी टॉपिक पर हम ने बिल्कुल विस्तार से बात की। हमने आपको ईमेल अकाउंट, ईमेल एड्रेस, User name और Domain name इन सभी चीजों के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की। साथ ही ईमेल से रिलेटेड अन्य जानकारियां भी आपको विस्तार से बताई। अगर आपको हमारा article पसंद आया हो तो आप हमें जरूर बताएं और साथी ईमेल से जुड़े हुए हमारे सभी आर्टिकल्स को हमारी वेबसाइट पर जाकर पढ़ें।