एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में कांटेक्ट ट्रांसफर करने का आसान तरीका
हेलो दोस्तों स्वागत है एक बार फिर हमारा सपोर्ट ब्लॉग वेबसाइट मे। जहाँ आज हम बात करेंगे ओल्ड एंड्राइड मोबाइल फ़ोन से नई एंड्राइड फ़ोन में कांटेक्ट ट्रांसफर कैसे करे। कांटेक्ट ट्रांसफर करना एक बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट काम होता है। हमारे कांटेक्ट जिससे हम अपने करीबी से कांटेक्ट कर पाते है। बिना नंबर के हम कांटेक्ट करना बहुत ही ज्यादा कठिन हो सकता है। आजकल ज्यादातर लोग अपने मोबाइल को 6 महीने अथवा 1 साल में मोबाइल्स को चेंज कर देते हैं। ये कांटेक्ट एंड डाटा ट्रांसफर करना भी उससे कही ज्यादा जरुरी होता है।
तो दोस्तों इसमें हम जानेंगे एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में कैसे कांटेक्ट ट्रांसफर अथवा शेयर कैसे करे? या फिर कांटेक्ट को कैसे सिंक्रोनिसे कर सकते हैं? कांटेक्ट को शेयर करने की कभी जरुरत नहीं पडेगी। इसके लिए आपको हमारी इस पूरी पोस्ट को कम्पलीट पडना होगा। जिसमें हम जानेंगे कांटेक्ट ट्रांसफर के बारे में। आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट जरुर पसंद ाएगी। सो प्लीज हमारी इस पोस्ट पूरा जरुर पडण।।।
एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में कांटेक्ट स्थानांतरण
अपने किसी पुराने मोबाइल से दूसरे मोबाइल फ़ोन में डेटा ट्रांस्फर, कांटेक्ट ट्रांसफर करने के बहुत सारे तरीके हो सकते है। पर मैं यहाँ आपको दो तरीके बताने जा रहा हूँ। जिन्हें पढ़कर आप अपने सभी कांटेक्ट को शेयर कर पाएंग़े। अपने दूसरे मोबाइल से किसी मोबाइल में। दोस्तों हमारे ढेर सारे कॉन्टेक्ट्स बहुत ही ज्यादा खास होते है। आपको बताउंगा इन दो टिप्स के बारे में जिनसे हम अपने ओल्ड मोबाइल फ़ोन से नई मोबाइल फ़ोन में कांटेक्ट ट्रांसफर कर पाएंग़े।
गूगल अकाउंट/स्टोरेज के द्वारा
दोस्तो इस प्रोसेस में हम जानेंगे की गूगल अकाउंट के माध्यम से किसी कांटेक्ट को एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में कैसे ट्रांसफर करे? इसमें हमने ये पूरी प्रोसेस को क्रमबद्ध तरीके से बताया है।
- इस प्रोसेस में हमें सबसे पहले अपने कांटेक्ट पर जाना होगा।
- कांटेक्ट पर जाने के बाद हमें अपने मोबाइल में ऊपर दिए गए थ्री डॉट (मेनू बार) पर क्लिक करना होता है।
- जिसमे हमें कुछ आप्शन दिखाई देंगे। जिनमे हम इम्पोर्ट, एक्सपोर्ट कांटेक्ट का ऑप्शन देख पाएँगे।
- जैसे नए विकल्प दिखाई देते हैं और अपने कांटेक्ट को एक एंड्राइड, सिम दुसरे एंड्राइड फ़ोन में ट्रांसफर करने के लिए इम्पोर्ट, एक्सपोर्ट कांटेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद हमें ढेर सारे इम्पोर्ट, एक्सपोर्ट के विकल्प मिलते है। इसमें कांटेक्ट ट्रांस्फर, इम्पोर्ट फ्रॉम सिम १, इम्पोर्ट फ्रॉम सिम २, एक्सपोर्ट तो स्टरज, इम्पोर्ट तो स्टोरेज एंड शेयर कांटेक्ट ऐसे बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल सकते है।
- अपने कांटेक्ट को शेयर करने के लिए हमें “एक्सपोर्ट to स्टोरेज ” नाम के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद हम देखेंगे की एक टैब पॉप उप होती है। जिसमें एक्सपोर्ट कांटेक्ट का फाइल एड्रेस लिखा होता है। जिस पर हमें ओके करने पर वहाँ कांटेक्ट फाइल क्रिएट होकर उस एड्रेस लोकेशन पर पहुँच जाती है।
- इसके बाद हमें अपने फाइल मैनेजर में जाकर उस लोकेशन में उस। .vcf फाइल को देखना है। .vcf फाइल के मिलते ही हमें उस पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही हम स्टोरेज कुछ ऑप्शन देख पाएंग़े। जैसे गूगल अकाउंट या फिर ये हमारा मोबाइल MIअकाउंट भी हो सकता है। जिसमें मोबाइल स्टोरेज की बात हो सकती है। हमें उसे ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिस पर हमें अपने कांटेक्ट सेव करने है।
- यहाँ से हमें गूगल अकाउंट को चुनना सबसे ज्यादा आसान होगा। जिससे हम अपने मोबाइल में जीमेल के लॉगइन करते ही अपने सारे कांटेक्ट वापस अपने मोबाइल में आ जाऐंगे। इसके लिए हमें अपने नए फ़ोन में जीमेल को ओपन करके उसमें जुड़ी .vcf फाइल को ओपन कर लेना है। इस प्रकार कांटेक्ट नंबर इम्पोर्ट होने शुरू हो जाऐंगे।
गूगल क्लाउड के द्वारा
- इस ट्रिक में हमें अपने गूगल क्लाउड को उपयोग में लाना होगा। जिस पर हमें अपने जीमेल को लॉगइन करना होगा।
- यह गूगल का ही एक विश्वसनीय प्रोडक्ट माना जाता है। जो गूगल क्लाउड के नाम से भी जाना जाता है। जो की एंड्राइड की सभी मोबाइल फ़ोन्स में पाया जाता है।
- इस सेटिंग को सेट करने के लिए हमें अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है।
- सेटिंग में जाने के बाद वहां हम निचे की तरफ अकाउंट एंड सिंक का ऑप्शन मिलगा।
- जिससे क्लिक करने पर हमें अपने गूगल अकाउंट पर क्लिक करना होता है।
- गूगल अकाउंट पर क्लिक करने के बाद हमें कांटेक्ट के ऑप्शन पर जाकर सभी कांटेक्ट को सिंक कर लेना है
इस प्रकार हमारे कांटेक्ट हमारे गूगल क्लाउड में सेव हो जाते है। जिन्हें हम कभी भी कही भी अपने क्लाउड अकाउंट को लॉगइन कर एक्सेस कर सकते है। यह सबसे बेहतरीन और लेटेस्ट ऑप्शन है।
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने जाना कि, मोबाइल से दुसरे मोबाइल में कैसे कांटेक्ट ट्रांसफर को शेयर कैसे करे। या फिर कांटेक्ट को कैसे सिंक्रोनिसे कर सकते हैं? कांटेक्ट को शेयर करने की कभी जरुरत नहीं पडेगी। इसके लिए आपको हमारी इस पूरी पोस्ट को कम्पलीट पडना होगा। जिसमें हमने जाना कांटेक्ट ट्रांसफर के बारे में।
तो दोस्तों आशा करता हूँ , की ये लेख आपको अच्छा लगा होगा। अगर आपको अच्छा लगे तो आप हमारे पेज को लाइक करे। एंड कमेंट करके जरुर बताएं, की आपको ये हमारा लेख कैसा लगा। यदि आप आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमारे कांटेक्ट उस पेज पर जाकर सुझाव दे सकते है। और आप हमें सभी सोशल मीडिया साइट पर भी फॉलो कर सकते है। जहां पर हम आपको आपके सभी सवालों के जवाब भी देते रहेंगे।
Thanks…