CCC क्या है इसकी फीस, एग्जाम और फायदे | पूरी जानकारी हिंदी में
नमस्कार दोस्तों आपका हमारा सपोर्ट वेबसाइट पर स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम जिस टॉपिक के बारे में बताएँगे वो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। आज का हमारा टॉपिक है CCC Kya Hai? आपने CCC के बारे में तो सुना ही होगा। सीसीसी एक कंप्यूटर का कोर्स है जिसमें आपको कंप्यूटर और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के बेसिक नॉलेज के बारे में सिखाया जाता है। इस कोर्स को NIELIT यानि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी के राष्ट्रीय संस्थान के द्वारा चलाया जाता है। अगर आप सीसीसी करना चाहते हैं तो आपको CCC Kya Hai Puri Jankari होनी चाहिए।
CCC एक ऐसा प्रोग्राम सर्टिफिकेशन है जिसमे आप जिसमें आप कंप्यूटर को Operate करना और उस पर इंटरनेट का इस्तेमाल करना सीखते हैं। यह एक कोर्स है जिसको सरकारी संस्था द्वारा चलाया जाता है। जिसका नाम NIELIT (National Institute Of Electronic & Information Technology) यानि कि यह इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौधौगिकी की राष्टीय संस्था है। अगर आप कम समय में कोई अच्छा कंप्यूटर कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं, तो NIELIT CCC Course आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। क्योंकि अभी वर्तमान में निकलने वाली Govt Vacancies जैसे- स्टेनोग्राफर क्लर्क पटवारी आदि जॉब्स के लिए इसका डिप्लोमा होना जरूरी है।
इस कोर्स को करने का मुख्य उद्देश्य आम लोगो को कंप्यूटर के लिए साक्षर बनाना है। बहुत से लोगो को अभी भी इस कोर्स के बारे में जानकारी नहीं होती है। अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इस कोर्स को करने के लिए आपको कोई विशेष क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं होती है इसे कोई भी कर सकता है। CCC Kya Hai Puri jankari जानने के लिए हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक जरुर पढ़ें।
CCC Kya Hai?
CCC एक डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स को NIELIT (National Institute Of Electronic & Information Technology) संस्था के द्वारा चलाया जाता है। इस संस्थान के अंतर्गत ACC, BCC, CCC, CCC+, ECC आदि कोर्सेज कराये जाते हैं। NIELIT से पहले ये सभी Course DOEACC (Department Of Electronics And Accreditation Of Computer Classes) के द्वारा करवाए जाते थे। इस कोर्स को आप अपने बिज़नस लैटर इमेल भेजने और प्राप्त करने प्रेजेंटेशन तैयार करने और इंटरनेट से जानकारी प्राप्त करने आदि के बारे में सिखाया जाता है।
सीसीसी कोर्स करने के बाद आपको कंप्यूटर से सम्बंधित सारी बेसिक जानकारी मिल जाएगी जो आपके लिए प्राइवेट या किसी सरकारी नौकरी पाने के लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक है। सीसीसी कोर्स का मुख्य उद्देश्य देश में डिजिटल साक्षरता का प्रसार करना है।
CCC Kya Hai और CCC Kaise Karen?
CCC का कोर्स आप लोग दो तरह से कर सकते हैं। पहला तरीका कि आप इसको NIELIT सेंटर पर जाकर इस कोर्स के लिए आप एडमिशन ले सकते हैं। वह पर आपको एग्जाम फीस और इसके आलावा जो उस सेंटर की फीस है वो देनी होगी और वहं से आप बहुत से आसानी से इस कोर्स को सीख सकते हैं। जब आपका सीसीसी का कोर्स पूरा हो जाये तब आप वहाँ से अपना सीसीसी कोर्स का प्रमाण पत्र या डिग्री ले सकते हैं।
दूसरा तरीका आप इस कोर्स को ऑनलाइन भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको CCC वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर आपको CCC एग्जाम के लिए आप CCC Course Registration कर सकते हैं। इसके लिए आपको यहाँ पर ऑनलाइन फीस देनी होगी और स्वय अध्यन करने के लिए आप इस कोर्स का ऑनलाइन एग्जाम देना होगा। अब आप लोग इन दोनों में से किसी भी तरह का कोर्स कर सकते हैं जो आपको पसंद आये आपकी अधिक जानकारी के लिए बता दें कि आपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं कि आप कौन से महीने और कौन से शहर में सीसीसी एग्जाम देना चाहते हैं।
CCC Full Form in Hindi
CCC Kya Hai Puri Jankari हमने आपको दी। अब हम आपको बताएँगे सीसीसी की फुलफॉर्म बताएँगे। CCC की फुलफॉर्म Course on Computer Concept होती है। जैसा कि CCC को देखकर ही स्पष्ट होता है कि यह तीन C से मिलकर बना हुआ है जहां पर तीनों C का अपना अलग-अलग अर्थ होता है। CCC के पहले C का मतलब Course on दूसरे C का मतलब Computer तथा तीसरे C का मतलब Concept होता हैं।
- C – Course on
- C – Computer
- C – Concept
CCC ऑनलाइन एग्जाम प्रक्रिया
सीसीसी की परीक्षा ऑनलाइन होती है जहाँ पर आपको अलग से कंप्यूटर दिया जाता है। उस कंप्यूटर में आपको अपना Roll Number Enter करना है जैसे ही आप अपना रोल नंबर एंटर करेंगे तुरंत आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर Question आ जायेंगे। यहाँ पर आपको कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न मिलते हैं। इस एग्जाम में पास होने के लिए आपको 50 नंबर लाना होता है। अगर आप इससे भी ज्यादा अंक लेकर आते है तब आपको आपके नंबर के हिसाब से ग्रेड मिलता है। अगर आपके 50 से कम अंक आते है तब आपको कोई भी ग्रेड नही दिया जाता।
CCC Kya Hai & CCC Course Kitne Month Ka Hai?
सीसीसी का कोर्स 3 महीने का होता है। बहुत से स्टूडेंट ऐसे होते हैं जिनको लगता है कि सीसीसी का कोर्स बहुत ही कठिन होता है लेकिन हम आपको बता दें कि अगर आप 3 महीने मन लगाकर पढ़ लेते हैं तो 100% आप CCC के एग्जाम को पास कर देंगे। सीसीसी एग्जाम को कठिन बोलना उन लोगो के लिए सही है जिसे स्वयं पर विश्वास नही। यदि आप प्रति दिन 1 घंटे भी बढ़ेंगे तो आसानी से इस और के एग्जाम को पास कर देंगे और इसका सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेंगे।
CCC Kya Hai CCC से होने वाले फायदे
- आज के समय में बहुत सी नौकरियां ऐसी आती है जिसमें CCC का सर्टिफिकेट अनिवार्य होता है यदि आपके पास CCC का सर्टिफिकेट होगा तो आप आसानी से उस फॉर्म को फिल कर पाएंगे और उसमें नौकरी प्राप्त कर सकेंगे।
- सीसीसी कोर्स करने के बाद आपको इसके बारे में बहुत अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त हो जाती है जिससे आपको कंप्यूटर के क्षेत्र में जॉब पाने में आसानी होती है।
- सीसीसी का कोर्स करने के बाद आप इसके अंतर्गत जो भी सीखेंगे जैसे कि एमएस एक्सेल एमएस वर्ड माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पावरप्वाइंट इत्यादि जैसी किसी कंपनी में जॉब प्राप्त करके आसानी से काम कर सकते हैं।
- सीसीसी का कोर्स करने के बाद आपको CCC की डिग्री मिल जाती है जिससे आपको नौकरी मिलने की संभावना और अधिक बढ़ जाती है।
- सीसीसी का कोर्स करने के बाद आपको इंटरनेट के बारे में बहुत कुछ पता चल जाता है जिससे आप अपने इंटरनेट से सम्बंधित सभी प्रकार के कार्यों को घर पर से ही कर सकते हैं।
- बैंक क्लर्क बैंक पीओ पोस्ट ऑफिस में नौकरी के समय कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट की जरूरत होती है उस समय CCC कोर्स का सर्टिफिकेट पूरी तरह मान्य होता है।
- सीसीसी का कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज से लेकर टाइपिंग पावर पॉइंट आदि पर काम करना आदि सीख जाते हैं।
पूछे गए प्रश्न (CCC Kya Hai)
प्रश्न- CCC Ki Fees Kitni Hai?
उत्तर- अगर आप ऑनलाइन सीसीसी करने के लिए आवेदन करते हैं तो इसके लिए एग्जाम फीस 500 रु+ GST भी शामिल है। एग्जाम फीस का भुगतान आप ऑनलाइन फॉर्म भरते समय डेबिट कार्डया क्रेडिट इन्टरनेट बैंकिंग UPI आदि के माध्यम से भी कर सकते है।
प्रश्न- सीसीसी कोर्स में क्या क्या पढ़ाया जाता है?
उत्तर- सीसीसी में कंप्यूटर की पूरी बेसिक जानकारी दी जाती है। इस कोर्स में विधार्थियों को इंटरनेट की पूरी जानकारी बिजनेस पेपर्स तैयार करने ईमेल भेजने और उसे पढ़ने का तरीका और बिजनेस लेटर्स तैयार करने के तरीको के बारे में सिखाया जाता है।
प्रश्न- क्या सीसीसी में नेगेटिव मार्किंग है?
उत्तर- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीसीसी की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है।
प्रश्न- CCC करने से कौन सी नौकरी मिलती है?
उत्तर- सीसीसी करने के बाद आप कंप्यूटर ओप्रटर के रूप में जॉब कर सकते हैं। इसके आलावा आप Data Entry में भी जॉब कर सकते हैं।
प्रश्न- टैली कितने साल का कोर्स है?
उत्तर- टैली का कोर्स लगभग 1 से 2 महीने का कोर्स होता है जहां आपको सॉफ्टवेयर को गहराई से समझने और इन्वेंट्री मैनेजमेंट जीएसटी और टीडीएस इत्यादि जैसी विवरण सम्बंधित के बारे में सिखाया जाता है।
निष्कर्ष
अज के इस आर्टिकल में हमने आपको CCC Kya Hai? ccc course kitne month ka hai इससे सम्बंधित सारी जानकारी मिल गई होगी। अब आपको हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर CCC Computer Course Hindi में सारी महत्वपूर्ण जानकारी जानने को मिल गई होगी। मुझे उम्मीद है कि इससे संबंधित आपके सभी प्रश्न दूर हो गए होंगे। यदि आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न है तो कृपया नीचे कमेंट करके हमें जरुर बताएं। हम आपको जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको रोजाना यूज फुल आर्टिकल चाहिए तो हमारा सपोर्ट वेबसाइट को हमेशा विजिट करते रहें। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी इस आर्टिकल को पढ़कर CCC Ka Exam Kaise Hota Hai में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके। एक बार हमें कमेंट करके जरुर बताएं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद।