Cashless Payment (लेन-देन) के कोई तीन साधन बताइये।
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारा सपोर्ट ब्लॉग वेबसाइट मे। जहाँ आज हम बात करेंगे Cashless Payment in Hindi के बारे में। जिसे हम आम भाषा में बिना कैश के भुगतान भी कहते है। इस वर्ड के माध्यम से आप समझ ही गए होंगे की, इस शब्द का क्या मतलब है। इसका मतलब है बिना किसी कैश दिए हम अपने किसी कैश के भी भुगतान को कहीं पर भी आराम से कर सकते है। इसमें हम जानेंगे कैशलेस पेमेंट क्या होता है? ऑफलाइन पेमेंट क्या है? नेट बैंकिंग क्या है? भीम UPI को कैसे इस्तेमाल करते हैं? यह कितने प्रकार का होता है? इसके क्या क्या उपयोग हैं? और इसे कैसे इस्तेमाल कर पाएंगे? बिना इंटरनेट कनेक्शन के किसी पेमेंट को घर बैठे कैसे करें?
कैशलेस पेमेंट भारत में सबसे ज्यादा तब पॉपुलर हुआ जब नोटबंदी हुई थी। उस टाइम पर कैश की सबसे ज्यादा दिक्कत थी। क्यूंकि लोगों के पास जो कैश था वह बंद हो गया। इस प्रकार यदि किसी को पेमेंट करना होता है तो वह कैशलेस पेमेंट ही करता। तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आएगी । कैशलेस पेमेंट के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए पढ़ते रहिये हमारी इस पोस्ट को। तो चलिये आगे पढ़ते है और जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब-
कैशलेस पेमेंट
कैशलेस पेमेंट क्या है?
बिना कैश के पेमेंट में हम किसी भी व्यक्ति को बिना किसी कैश के ही पेमेंट कर सकते है। इसमें हमें कुछ डिवाइस और कार्ड की जानकारी की जरुरत पड़ती है। जिससे हम कुछ प्रोसेस करके ही अपने भुगतान को कैशलेस पेमेंट कर सकते है। कैशलेस पेमेंट को गवर्नमेंट ने भी बढ़ावा दिया है। जिसमें गवर्नमेंट भी लोगों को प्रोत्सहित करती है। भारत सरकार द्वारा भी कई अभियान चलाये गए है। जिसमें लोगों को फ्री कैशलेस पेमेंट को सिखाया जाता है। यह उनकी लोकल भाषा मैं भी सिखाया गया है। अब चाहे वह इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, और उर्दू आदि।
कैशलेस लेनदेन के साधन
दोस्तों हम अपनी कैशलेस पेमेंट को कई तरीके से भुगतान कर सकते है। जिसमे भुगतान के कुछ मुख्य तरीके निचे दिए गए है। जोकि सामान और सबसे ज्यादा उसे किये जाने वाले है। भुगतान के तरीके जो सिर्फ कुछ डिवाइस के माध्यम से ही किये जा सकते है।
- Offline Banking
- Net Banking
- UPI
1. Offline Banking
ऑफलाइन बैंकिंग कैशलेस पेमेंट का सबसे सुरक्षित और सिक्योर तरीका है। जिसकी माध्यम से अपने कैशलेस पेमेंट को आसानी से कर पाएंग़े। यह USSD(Unstructured Supplementry Service Data) के माध्यम से अपने कीपैड मोबाइल से भी कर सकते है। इस ऑफलाइन बैंकिंग ऑप्शन में भी हमें कई सारे लोकल लैंग्वेज में बैंकिंग करने के ऑप्शन दिए गए है। जैसे हमें इंग्लिश भाषा में ऑफलाइन बैंकिंग करने के लिए *99# और हिंदी में *99*22#। इसी प्रकार आपको *99# डायल करने पर भी अपनी लैंग्वेज को चुनकर विकल्प मिल जाएग।
Process
- सबसे पहले हमें *99# अपने किसी भी मोबाइल में डायल करना है।
- और उसके बाद डायल करते ही हमें भाषा चुनने का विकल्प मिलेंगे। जिसमें इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु एंड नेक्स्ट का विकल्प मिलेंगा।
- जैसे ही हम अपनी लैंग्वेज को सेलेक्ट करेंगे। उसके बाद एक मैसेज दिखाई देगा। जिसमे बैंक का नाम पुछा जाएगा और या फिर हम अपनी बैंक के IFSC कोड के शुरू के 4 लेटर को डालना है।
इस प्रकार हमारी बैंक ऐड हो जाती है। यदि आपका मोबाइल नंबर पहले से ही बैंक में रजिस्टर्ड है तो ही आपकी बैंक ऐड होगी।
- उसके बाद हम अपनी UPI पिन को सेट कर सकते है। यह UPI पिन 6 डिजिट का होता है।
इस प्रकार हम अपनी पूरी बैंकिंग सेवा को इस्तेमाल कर पाएंग़े। इसमें और भी कई विकल्प होते है। उदहारण के लिए चेंज बैंक Account, भाषा बदलना, मेरी जानकारी, UPI ID, मैनेज बेनेफिशरी, आई एम मर्चेंट और De-register। जैसे आप एक मोबाइल एप्लीकेशन में सब कुछ आसानी से कर सकते है। उसी तरह इसमें भी सारे काम बड़े ही आसानी से किये जा सकते है।
2. Net Banking
नेट बैंकिंग एक ऐसी बैंकिंग है, जिसे हम कही पर भी लॉगइन कर उसे इस्तेमाल कर सकते है। इस प्रोसेस को करने के लिए यदि हमारे पास एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड पहले से ही है। तो हम नेट बैंकिंग को घर बैठे ही शुरू कर पाएंग़े। और यदि हमारे पास इनमें से कोई भी कार्ड नहीं है, तो हम अपनी बैंक में जाकर नेट बैंकिंग को शुरू कर सकते है। नेट बैंकिंग के ऑनलाइन करने के लिए हमें उस बैंक की एप्लीकेशन या फिर उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी अपनी नेट बैंकिंग को इस्तेमाल कर पाएंग़े। वह हमें अपने अकाउंट से जुड़ी कुछ जानकारीं भरनी होती है।
3. UPI
UPI भारत सरकार द्वारा चलायी गयी एक ऑनलाइन पेमेंट सर्विस है। जिसमे हम अपने अकाउंट को सेट कर एक UPI ID सेट कर लेते है। यह सबसे ज्यादा पॉपुलर UPI मानी जाती है। और इसके द्वारा सबसे ज्यादा पेमेंट ट्रांसक्शन किये जाते है। इसके इस्तेमाल के लिए आप भीम एप्लीकेशन को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर सकते है। इसके साथ साथ हम और भी ऍप्लिकेशन्स में UPI ID और अकाउंट क्रिएट कर कैशलेस पेमेंट को कर सकते है। उदहारण के लिए Google Pay, Pay Pal, Paytm, Phone Pay and Amazom Pay। BHIM UPI भी सबसे मॉडर्न डिवाइस में देखने को मिल जाएगी। जितने भी स्मर्टफ़ोने हैं इनमे आपको यह सभी मिल जायेंगे इनको इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है।
Conclusion
दोस्तों आज हमने जाना कि Cashless Payment in Hindi, कैशलेस पेमेंट क्या होता है? ऑफलाइन पेमेंट क्या है? नेट बैंकिंग क्या है? भीम UPI को कैसे इस्तेमाल करते हैं? यह कितने प्रकार का होता है? इसके क्या क्या उपयोग हैं? और इसे कैसे इस्तेमाल कर पाएंगे? बिना इंटरनेट कनेक्शन के किसी पेमेंट को घर बैठे कैसे करें?
तो दोसतों आशा करता हु, की ये लेख आपको अच्छा लगा होगा। अगर आपको अच्छा लगे तो आप ह्मारे पेज को लाइक करे। और अपने फ्रेंड्स को भी शेयर करे। और कम्मेंट करके जरुर बताये, की आपको ये हमारा लेख कैसा लाग। यदि आप आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमारे कांटेक्ट उस पेज पर जाकर सुझाव दे सकते है। और आप हमें सभी सोशल मीडिया साइट पर भी फॉलो कर सकते है। जहां पर हम आपको आपके सभी सवालों के जवाब भी देते रहेंगे।
Thanks…