बीएसएनएल रिचार्ज प्लान लिस्ट देखें | Best BSNL Recharge Plan List
नमस्कार दोस्तों आपका हमारा सपोर्ट वेबसाइट पर स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम जिस टॉपिक के बारे में बताएँगे वो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि आज का हमारा टॉपिक है बीएसएनएल रिचार्ज प्लान लिस्ट देखें? अगर आप बीएसएनएल सिम का इस्तेमाल करते हैं और उसमे रिचाज करना चाहते हैं या बीएसएनएल रिचार्ज प्लान जनना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है। बहुत से लोग इन्टरनेट पर भी सर्च करते हैं बीएसएनएल का नया प्लान तथा उसके ऑफर को जनने के लिए वह इन्टरनेट बहुत सर्च करते हैं।
भारत संचार में निगम लिमिटिड इकलौती BSNL कंपनी टेलीकॉम इंडस्ट्री है जिसने अपने प्रीपेड रिचार्ज की कीमत में किसी भी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नही की है। भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनीयो में से बीएसएनएल एक ऐसी कंपनी है भले ही इस कंपनी को प्राइवेट टेलीकॉम दिग्गज जैसे Jio, Airtel और अन्य से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा हो। लेकिन यह कंपनी कई बर्षो के आप लोगो को भरी सेवा देती हुई आ रही है। बीएसएनएल प्रीपेड रिचार्ज आज भी सर्किल के यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। आपकी अधिक जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बीएसएनएल का डाटा प्लान अन्य टेलिकॉम कंपनीयो की तुलना में बहुत ही सस्ता है।
लोग बीएसएनएल सिम का रिचार्ज प्लान गूगल पर सर्च तो करते हैं और उन लोगो को इन्टनेट पट बीएसएनएल का रिचार्ज प्लान मिल भी जाता है। परन्तु उन प्लानों में से अधिकतर प्लान ही अभी के टाइम पर कार्यरत नही होते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि मोबाइल नेटवर्क द्वारा रिचार्ज प्लान चेंज होते रहते हैं। लेकिन आप लोगों के मोबाइल पर BSNL का रिचार्ज करवाने के लिए हमेशा लेटेस्ट जो रिचार्ज प्लान लिस्ट होता है उसको देखकर ही रिचार्ज करना होता है। अगर आप भी बीएसएनएल रिचार्ज प्लान लिस्ट देखना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक बड़े ही ध्यानपूर्वक से पढ़ें।
बीएसएनएल रिचार्ज प्लान लिस्ट
बीएसएनएल देश की सबसे बड़ी कंपनी है और यह बहु प्रतिष्ठित दूरसंचार कंपनी है। इस बीएसएनएल कंपनी की स्थापना केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रसारण मंत्रालय के द्वारा 15 सितंबर 2000 में एक सार्वजनिक इकाई के रूप में हुई थी लेकिन आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बीएसएनएल कंपनी की शुरूआत 1 अक्तूबर 2000 से शुरू किया था। बीएसएनएल अपने ग्राहकों को बहुत से प्रकार के प्रीपेड पैक देता है। आज हम यहां आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ अच्छे प्रीपेड पैक की जानकारी देने वाले हैं जो देश भर के हर क्षेत्र में काफी हद तक लागू हैं। चलिए जानते हैं बीएसएनएल रिचार्ज प्लान लिस्ट के बारे में।
BSNL Recharge Plans | Price | Benefits | Validity |
---|---|---|---|
STV_97 | RS 97 | UNLIMITED VOICE CALLS + 2GB DATA PER DAY + LOKDHUN CONTENT | 18 DAYS |
STV_99 | Rs 99 | Unlimited voice calls + PRBT | 22 days |
STV_153 | Rs 153 | Unlimited Voice Calls + 1GB data/ day + 100 SMS/day + PRBT | 28 days |
STV_118 | Rs 118 | Unlimited voice calls to any network + अनलिमिटेड 0.5GB/day + PRBT | 26 days |
STV_185 | Rs 185 | Unlimited calls +1GB/day + 100 SMS/day + Challenges Arena Mobile Gaming Service + BSNL Tunes | 28 days |
STV_184 | Rs 184 | Unlimited calls +1GB/day + 100 SMS/day + Lystn Podcast | 28 days |
STV_186 | Rs 186 | Unlimited calls +1GB/day + 100 SMS/day + Hardy Games + BSNL Tunes | 28 days |
STV_247 | Rs 247 | Unlimited calls + 50GB + 100 SMS/day + BSNL Tunes and Eros Now services | 30 days |
STV_319 | Rs 319 | Unlimited calls + 10GB + 300 SMS + Free PRBT + Lokdhun content (60 days) | 75 days
|
STTV_429 | Rs 429 | Unlimited voice calls + 1GB data per day | 81 days |
SSTV_347 | Rs 347 | Unlimited calls +2GB/day + 100 SMS/day + Challenges Arena Mobile Gaming Service | 56 days |
STV_319 | Rs 319 | Unlimited calls + 10GB + 300 SMS + Free PRBT + Lokdhun content (60 days) | 75 days |
STV_485 | Rs 485 | Unlimited voice calls + 1.5GB/ day + 100 SMS/ day | 90 days |
STV_666 | Rs 699 | Unlimited Voice Calls + 2GB/day) + 100 SMS/day + PRBT + ZING | 120 days |
STV_999 | Rs 999 | Unlimited calls + PRBT | 240 days |
STV_1999 | Rs 1,999 | Unlimited calls + 600GB data + 100 SMS/day + PRBT + Lokdhun + EROS | 365 days |
STV_1499 | Rs 1,499 | Unlimited calls + 24GB data + 100 SMS/day | 365 days |
STV_2999 | Rs 2,999 | Unlimited voice calls, 100 SMS per day, 3GB data/ day | 425Days |
97 रुपए का बीएसएनएल रिचार्ज प्लान लिस्ट
यह रिचार्ज बीएसएनएल ग्राहकों के लिए बहुत ही अच्छा प्रीपेड पैक है 97 रुपए के प्लान में 18 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें ग्राहकों को प्रत्येक दिन ग्राहकों को 2 जीबी डाटा दिया जाता है इस प्रकार से ग्राहकों को 36 जीबी डाटा की सुबिधा प्रदान की जाती है।
STV_99 रुपए का रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल के 99 रुपए के रिचार्ज प्लान की बैधता अवधि 97 एसटीवी की तुलना में थोड़ी अधिक है। इस प्लान में यूजर को 18 दिन की वैलिडिटी मिलती है और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और PRBT की सुविधा भी मिलती है। जिसमे यूजर्स को 22 दिनों के लिए कॉलर ट्यून सेट करने की अनुमति देती है। ये प्लान आपको किसी भी तरह का डेटा और SMS बेनिफिट नहीं देता है।
STV_153 रुपय का रिचार्ज प्लान
153 रुपए के रिचार्ज में आपको कुल 28 दिन की बैधता मिल रही है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS की सुविधा भी मिल रही है। अगर आप 153 रुपए का यह रिचार्ज करते हैं तो आपको इन्टरनेट इस्तेमाल करने के लिए रोज का 1 जीबी डाटा भी मिलता है।
STV_118 रुपए का बीएसएनएल रिचार्ज प्लान लिस्ट
BSNL में 118 रुपए के प्रीपेड प्लान में आपको अनलिमिटेड वौइस् कॉल और देता की सुबिधा दी जाती है। इसमें आपको 26 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें फ्री PRBT तो दिया गया है लेकिन आपको एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती।
STV_185 रुपए का रिचार्ज प्लान
184 रुपये के रिचार्ज पैकेज में डेटा अनलिमिटेड वाइस कॉल और इसमें एसएमएस पैक भी मिलता है। इस पैक में आपको 28 दिनों की अवधि के लिए आपको 1GB प्रतिदिन डेटा 100 SMS और अनलिमिटेड वाइस कॉल्स मिलते हैं।
STV_184 रुपए का रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल के इस रिचार्ज में आपको अनलिमिटेड वौइस् कॉल की वैधता मिलती है। इसमें आपको एसमएस का पैक भी मिलता है। इस पैक में आपको 28 दिनों के लिए आपको 1GB प्रतिदिन डेटा 100 SMS और अनलिमिटेड वाइस कॉल्स मिलते हैं।
STV_186 रुपए का रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल में 186 का रिचार्ज पैक में आपको 2 जीबी प्रत्येक दिन डाटा मिलता है। यह रिचार्ज आपको 28 दिन के लिए 100 SMS और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ आते हैं।
STV_247 रुपए का बीएसएनएल रिचार्ज प्लान लिस्ट
बीएसएनएल में 287 रुपए के इस पैकेज में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 50GB हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड मिलता है। इसमें आपको प्रतिदिन 100 और बीएसएनएल ट्यून्स और Eros Now subscriptions भी शामिल हैं। इस रिचार्ज वैधता 30 दिन की हैं।
STV_319 रुपए का रिचर्ज प्लान
बीएसएनएल में 319 के रिचार्ज पैक में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और कुल 10 जीबी डेटा 300 एसएमएस और PRBT Lokdhun subscription का लाभ उठा सकते है। इस रिचार्ज की वैलिडिटी 75 दिन की भी है।
STTV_429 रुपए का रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल में 429 के इस रिचर्ज पैकज में आपको 81 दिन की बैधता मिलती है। इस रिचार्ज प्लान में भी यूजर्स को 1GB डेली डेटा मिलता है यानी इस प्लान में यूजर्स को कुल 81GB डेटा मिलता है। इसके आलावा आपको इस पैकज में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन का मिलता है।
Rs 347 रुपए का रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल में 347 के इस रिचार्ज प्लान की वैधता 56 दिनों की है। इस रिचार्ज प्लान में आपको प्रत्येक दिन 2 जीबी डाटा और 100 SMS अनलिमिटेड वॉयस कॉल का फ़ायदे उठा सकते हैं। तो इस हिसाब से देखा जाए तो इस प्लान के साथ आप लोगों को 112 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा।
STV_319 रुपए का बीएसएनएल रिचार्ज प्लान लिस्ट
बीएसएनएल में 319 के इस रिचार्ज में आपको का प्रीपेड प्लान यूजर्स को कुल 300 एसएमएस और 65 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 10GB डेटा ऑफर करेगा। इस प्लान में आपको SMS की सुविधा नहीं दी गई। यह प्लान खास ऐसे लोगों के लिए है जिन्हें कम कीमत में लंबी वैलिडिटी चाहिए।
STV_485 रुपए का रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल में 485 के इस रिचाज प्लान मेंअनलिमिटेड कॉल और आपको प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा और यह 90 दिनों के लिए वैध है इस प्लान 100 एसएमएस शामिल हैं।
STV_666 रुपए का रिचर्ज प्लान
बीएसएनएल के 666 के इस रिचार्ज में आपको रोजाना 1.5GB डाटा मिलता है और इसके साथ ही इसमें आपको 100 SMS रोजाना दिए जाते हैं। यह बीएसएनएल का रिचार्ज पैक 110 दिन की वैधता अवधि शामिल है।
STV_999 रुपए का बीएसएनएल रिचार्ज प्लान लिस्ट
बीएसएनएल में 999 रुपए के रिचार्ज में आपको अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल के साथ-साथ 240 दिनों की वैधता मिलती है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान में कोई डाटा या SMS की सुबिधाएं नही हैं।
STV_1999 रुपए का रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल में 1999 रुपए के इस रिचार्ज को करने पर आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रत्येक दिन 2 जीबी हाई स्पीड डेटा और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा फ्री मिलती है।
STV_1499 रुपए का रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल में 1499 रुपए के रिचार्ज का इस्तेमाल से मोबाइल लैपटॉप्स टैबलेट और कनेक्टेड टीवी में कर सकते हैं। बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान में आपको BSNL 1 Year Validity Plan 2022 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में आपको प्रत्येक दिन 2 जीबी डाटा मिलता है।
STV_2999 रुपए काबीएसएनएल रिचार्ज प्लान लिस्ट
बीएसएनएल में 2999 रुपए के रिचार्ज में आपको हर रोज 100 फ्री SMS की सुविधा दी जाती है और इसके साथ साथ बेनिफिट में Vi Movies and TV का फ्री एक्सेस भी प्रोवाइड कराया जाता है। साथ में ही यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा भी मिलता है इस प्लान की वैलिडिट 365 दिन है।
पूछे गए प्रश्न (FAQ)
प्रश्न- 125 के रिचार्ज पर क्या मिलेगा?
उत्तर- 125 रुपये जियो फोन रिचार्ज जिओ फ़ोन के इस रिचार्ज में 23 दिनों की वैधता मिलती है। वहीं आपको इस जियो फोन प्लान में कुल 11.5GB डाटा प्रतिदिन 500MB मिलती है। इस रिचार्ज की वैधता 23 दिनों के लिए और इसमें आपको 300 SMS का कोटा भी मिलता है।
प्रश्न- बीएसएनएल 94 वैधता योजना क्या है?
उत्तर- दोस्तों बीएसएनएल का 94 रुपये का एसटीवी 75 दिनों की वैधता अवधि के लिए मिलता है और साथ में 3 जीबी मुफ्त इंटरनेट किसी भी नेटवर्क पर 100 मुफ्त घरेलू मिनट और दिल्ली और मुंबई में राष्ट्रीय रोमिंग प्रदान करता है। बीएसएनएल का एक वॉयस कूपन भी 88 रुपये में उपलब्ध है और इसकी वैधता 90 दिनों की है।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बीएसएनएल रिचार्ज प्लान लिस्ट के बारे में बताया और सारी रिचार्ज डिटेल्स आपको दी। अब मुझे उम्मीद है आपको हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर बीएसएनएल रिचार्ज प्लान लिस्ट 365दिन के सारे रिचार्ज की जानकारी मिल गई होगी। मुझे उम्मीद है कि इससे संबंधित आपके सभी प्रश्न दूर हो गए होंगे। यदि आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न है तो कृपया नीचे कमेंट करके हमें जरुर बताएं। हम आपको जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे।
आपको रोजाना यूज फुल आर्टिकल चाहिए तो हमारा सपोर्ट वेबसाइट को हमेशा विजिट करते रहें। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी इस आर्टिकल को पढ़कर BSNL 1 Year Validity Plan 2022 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके। एक बार हमें कमेंट करके जरुर बताएं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद।