भारत के अंदर मिलने वाले 10000 रूपए में सबसे अच्छे बजट फ़ोन
हेलो दोस्तों स्वागत है एक बार फिर आपका हमारा सपोर्ट ब्लॉग वेबसाइट पर। जहाँ आज हम बात करेंगे Best Phone Under Rs 10000 के बारे में। Rs.10000 के अन्दर आने वाले सभी फोनस्, जो इस प्राइस रेंज में बेस्ट मोबाइल फ़ोन है। इसमें हम भारत के अंदर 10000 से कम में मिलने वाले सभी फ़ोन्स के बारे में बात करेंगे। आज के ये फ़ोन बहुत ही ज्यादा स्पेशल होने वाले है। जो बजट फ़ोन खरीदना चाहते हैं उनके लिए भी ये सबसे ज्यादा बेस्ट फ़ोन अंडर 10000 होने वाले है। यदि आप वीडियो स्ट्रीमिंग करना चाहते हैं तो भी ये मोबाइल फ़ोन आपके लिए अच्छे है।
दोस्तो यदि आप मोबाइल फ़ोन खरीदना चाहते है। तो आप इस लिस्ट में किसी भी मोबाइल को बिना सोचे समझे आसानी से खरीद सकते है। क्यूंकि हमने इस लिस्ट में 10000 के अंदर आने वाले सभी बेहतरीन फ़ोन्स के बारे में बताया है। यह सभी फ़ोन पैसा वसूल फ़ोन है। यदि आप गेमिंग में भी थोडा इंटेरसेट रखते हैं तो भी इसमें से किसी एक को आराम से सेलेक्ट कर सकते है। इन् सभी मोबाइल्स में मध्यम सेटिंग पर और कुछ में तो हाई सेटिंग पर भी अच्छे से खेले जा सकते है। और सभी मोबाइल पर अपने जनरल काम तो सही से कर ही पाएँगे।
इस पोस्ट में हम जानेंगे की गेम्स खेलने के लिए कौन से मोबाइल बेस्ट है? Rs.10000 के अंदर आने वाले फ़ोन कौन कौन से है। और उनके फीचर्स क्या क्या हैं? Best Phone Under Rs 10000 मोबाइल फ़ोन कौन कौन से हैं? और इन सभी फ़ोन्स के लाभ और हानि क्या हैं? तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आएगी। इन् सभी फ़ोन्स के बारे में सही जानकारी लेने के लिए हमारी इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें। चलिए पढ़ते हैं इस पूरी इस पोस्ट को––
Best Phone Under Rs 10000
Samsung Galaxy F02s
दोस्तों सैमसंग का यह मोबाइल फ़ोन गैलेक्सी F02s 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज में आता है। जो 3 कलर वैरिएंट डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू और डायमंड सफ़ेद में आता है। इसमें ट्रिपल कैमरा 13 मेगापिक्सेल के साथ आता है। और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सेल का होता है। इसका बैटरी 5000 mAh लिथियम आयन बैटरी होती है। यह फ़ोन अब एंड्राइड 10 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
Pros
- इसमें पिक्चर क्वालिटी ज़ूम करने पर फटती नहीं है।
Cons
- यह फ़ोन्स ज्यादतर एक साल के बाद हैंग होने लगते है।
Redmi 9 Power
शाओमी की तरफ से आने वाला रेडमी का यह फ़ोन मुझे रेडमी 9 और रेडमी 9 प्राइम से बहुत ही अच्छा लगा यह फ़ोन 4 GB, 6 GB RAM के साथ 64 GB स्टोरेज में आता है। इसका लुक और कलर दोनों ही बहुत बेहतरीन है। शाओमी का यह फ़ोन ब्लेजिंग ब्लु, इलेक्ट्रिक ग्रीन, फलेरी रेड और माइटी ब्लैक कलर वैरिएंट के साथ आता है।
रेडमी के इस फ़ोन में आप आराम से गेमिंग कर पाएंग़े। क्योंकि इसमें एंड्राइड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड Q 10 और प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 662 Octa core 2gHz क्लॉक फ्रीक्वेंसी की स्पीड के साथ दिया गया है। इसका कैमरा भी 48 मेगापिक्सेल के साथ आता है। इसमें 22 वाट का चार्जर भी फ़ास्ट चार्जिंग के लिए दिया गया है। इसमें साइड माउंटेड(साइड में लगा हुआ ) फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। जिससे हम अपने मोबाइल को जल्दी एक्सेस कर सकते है।
Pros
- रेडमी के सभी मोबाइल्स में आपको ढेर सारे एक्स्ट्रा फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे।
Cons
- रेडमी के मोबाइल में आपको ऐड देखने को मिल सकते हैं जो पहले से काफी काम हो गए है।
Micromax IN 1
Micromax का यह फ़ोन 4 GB RAM के साथ 64 GB स्टोरज में आता है। जो एक सही गेमिंग भी करा सकता है। इसमें MediaTek का helio G80 प्रोसेसर दिया गया है। जिसकी क्लॉक फ्रीक्वेंसी 2Ghz है। और इसका कैमरा 48 मेगापिक्सेल है। इसकी ग्राफ़िक की भी काफी सही है। अगर इसके बैटरी कैपेसिटी की बात की जाए तो यह भी 5000 mAh बैटरी के साथ आता है। इसकी डिस्प्ले क्वालिटी को भी 4.9 की रेटिंग दी गयी है।
Pros
- सबसे सही बात यह है की एक इंडियन ब्रांड है।
Cons
- इसका कैमरा क्वालिटी थोड़ी कम है।
Motorola G10 Power
इस लिस्ट में मोटोरोला कंपनी पहली मोबाइल कंपनी है जो अपने बैटरी पावर की वजह से जानि जाती है। मोटोरोला के सभी मोबाइल की बैटरी बैकअप अच्छा होता है। मोटोरोला दुनिया की पहली मोबाइल कंपनी है। जिसने सबसे पहले अपने मोबाइल बनाये थे। इस मोबाइल में भी 6000 mAh की बैटरी देखने को मिलती है। जो और सभी मोबाइल से 1000 mAh ज्यादा है। इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रगन 460 प्रोसेसर दिया गया है। और यह दो कलर वैरिएंट में आता है। फर्स्ट औरोरा ग्रेड और दूसरा breaze ब्लु।
Pros
- इसका बैटरी बैकअप सभी मोबाइल्स से ज्यादा देखने को मिल जाएग।
Cons
- इसमें भी आप कैमरा में थोड़ी क्वालिटी को कम पाएँगे।
Infinix Hot 10s
इंफीनिक्स मोबाइल फ़ोन के ख़ास फीचर्स उसकी डिस्प्लै, कैमरा और प्रोसेसर है। अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसकी डिस्प्ले 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। और कैमरा 48 मेगापिक्सेल के साथ ट्रिपल कैमरा आता है। इसका प्रोसेसर मीडिया Tek की तरफ से Helio G85 2Ghz क्लॉक फ्रीक्वेंसी के साथ आता है। जो की गेमिंग उद्देश्य के हिसाब से काफी सही है। यह मोबाइल इन सभी मोबाइल्स में लेटेस्ट और कुछ रूपए सस्ता है।
Pros
- इसमें हमें कलर वैरिएंट अच्छे मिल जाते हैं
Cons
- इसमें हमें कोई फ़ास्ट चार्जिंग देखने को नहीं मिलता है
Conclusion
दोस्तों आज हमने जाना कि, गेम्स खेलने के लिए कौन से मोबाइल बेस्ट है? Rs. 10000 के अन्दर आने वाले फ़ोन कौन कौन से है। और उनके फीचर्स क्या क्या हैं? Best Phone Under Rs 10000 मोबाइल फ़ोन कौन कौन से हैं? और इन सभी फ़ोन्स के लाभ और हानि क्या हैं?
तो दोसतों आशा करता हुण, की ये लेख आपको अच्छा लगा होगा। अगर आपको अच्छा लगे तो आप ह्मारे पेज को लाइक करे। और कम्मेंट करके जरुर बतायेण, की आपको ये हमारा लेख कैसा लाग। यदि आप आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमारे कांटेक्ट उस पेज पर जाकर सुझाव दे सकते है। और आप हमें सभी सोशल मीडिया साइट पर भी फॉलो कर सकते है। जहां पर हम आपको आपके सभी सवालों के जवाब भी देते रहेंगे।
Thanks…