रूपए कमाने की बेस्ट पार्ट टाइम जॉब्स, Earn Money from Part Time Job in India
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारा सपोर्ट ब्लॉग वेबसाइट पर। जहाँ आज हम बात करेंगे Top Part Time Jobs के बारे में। जिन्हें हम अपनी फुल टाइम जॉब या फिर और किसी विशेष काम के साथ भी आसानी से कर सकते है। इन् जॉब्स की खास बात यह है की इन्हे ऑनलाइन भी कर सकते है। जो स्टूडेंट्स हैं उनके लिए यह जॉब्स तो वरदान साबित हो सकती है। वो अपनी पढ़ाई के साथ साथ रुपये भी कमा सकते है। यदि कोई फाइनेंसियल सिचुएशन सही नहीं है और वो अपनी पढ़ाई करना चाहता है तो भी वह इनमे से कुछ जॉब्स को कर सकता है।
इससे हम एक्स्ट्रा पैसे भी कमा सकते है। यदि आप अपना एक्स्ट्रा टाइम का उपयोग कुछ एक्स्ट्रा काम के लिए करना चाहते है। तो भी आप यह काम कर सकते है। या फिर आप स्टूडेंट हैं और पढ़ाई के साथ साथ कुछ पार्ट टाइम जॉब भी करना चाहते हैं तो इस प्रकार की जॉब्स आपके लिए अच्छा विकल्प है। इसमें हम ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में और उनके हल के बारे में जानेगे।
आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कैसे किसी वेबसाइट को ख़रीद या बेच कर रुपये कैसे कमाए जा सकते है। बुक्स, इ बुक्स को लिखकर रुपये कैसे कमाए। प्रतियोगता, अपने नोट्स बेचना, इंवेस्टिंग, प्रोपेर्टी, Data Entry, सपोर्ट और हेल्प, Top Part Time Jobs होम क्वेश्चन आंसर कर सकते है। आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी। पार्ट टाइम जॉब्स के बारे में सही नॉलेज लेने के लिए हमारी इस पोस्ट को जरुर पढते रहिये। चलिए शुरू करते हैं—
Top Part Time Jobs
Buying Website And Selling Website
दोस्तों हम कई वेबसाइट और उनके डोमेन name को खरीद कर रियल वैल्यू प्राइस में बेच भी कर सकते है। उदाहरण के लिए Flippa एक बहुत ही अच्छी ऑनलाइन मार्केट प्लेस है। जहाँ हम ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते है। जिसमें हम वेबसाइट को खरीद और बेच सकते है। किसी भी क्रिएटर और मेकर को बेच सकते है। दोस्तों यहाँ पर आपको कई वेबसाइट, Application, डोमेन जैसी चीजें खरीदने और बेचने को मिल जाऐंगे। तो है न दोस्तों ये कमाल की बात। जिससे आप पार्ट टाइम जॉब की तरह कर सकते है। और अच्छे खासे रूपए भी कमा सकते है।
Competition
दोस्तों दूसरा तरीका है कम्पीटीशन। जो किसी स्टूडेंट के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है। कम्पटीशन के माध्यम से भी आप कई तरीके से रुपये कमा सकते है। ऑनलाइन वेबसाइट , एजुकेशन वेबसाइट और कई ऑर्गनिज़शन पर भी कपटीशन्स चलती रहती है। जिसमें आप भाग लेकर उस कम्पटीशन में हिस्सा ले सकते है। और उसे क्रॉस कर अवार्ड और कुछ मनी भी मिल जाती है। हम कम्पटीशन के माध्यम से हम काफी नॉलेज प्राप्त करने के साथ ही अपने नाम को प्रसिद्ध भी कर पाएँगे। यह भी एक बेस्ट पार्ट टाइम जॉब स्टूडेंट के लिए है।
Sell Your Notes
यदि पहले आप स्टूडेंट हैं/थे और आपने अपने नोट्स हो बहुत ही बढ़िया तरीके से डिज़ाइन किया है/था, और आपकी लेख भी साफ, अच्छी है। आप अपने नोट्स को भी कॉपी कर बेच सकते है। इनकी मल्टीप्ल प्रतियों को बेच सकते है। कई लोग आपके लिए उसके अच्छे पैसे दे देते है। यह काम आप ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों कर सकते है। उदाहरण के लिए यदि आपके क्लास में 60 स्टूडेंट हैं और 100 पेज के नोट्स है। तो आप यदि 50 परसेंट स्टूडेंट को भी अपने नोट्स बेच पाते हैं तो भी आप हजार रूपए भी आराम से कमा पाएंगे। आप नोट्स की PDF बनाकर भी बेच सकते है।
Help And Support
किसी प्रकार की जॉब में किसी भी कंपनी को अप्लाई कर Job के बारे में पुछ सकते है। यदि आप थोड़ी टेक्निकल नॉलेज रखते हैं तो आप BPO की जॉब भी कर सकते है। यह भी एक प्रोफेशनल जॉब है। इसमें भी पार्ट टाइम जॉब्स होती है। इसमें 3 शिफ्ट में काम होता है। आप अपने टाइम के अनुसार मैनेज कर सकते है।
Data Entry
डाटा एंट्री की जॉब बहुत ही प्रसिद्ध और सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली जॉब है। जिसमे आप ऑनलाइन जॉब सर्च कर सकते है। इस प्रकार की जॉब में आप सभी डेटा को एंटर करने के लिए ही होता है। आप कई प्लेटफार्म उदाहरण के लिए फ्रीलांसर, उपवर्क़ और फ़ीवरर जैसी कम्पनीज में भी ऑनलाइन जॉब सर्च कर पाएँगे। जहाँ आप धोका धडी से भी बच पाएँगे। क्योंकि ये सभी ट्रस्टेड और पॉपुलर साइट्स है।
Make Your Own Bank
आप अपनी बैंक खुद बना सकते है। आप कहेंगे वो कैसे, उसके लिए मै आपको बता दूँ की आप अपनी मनी को इंटरस्ट पर दे सकते है। और उसके इंटरेस्ट से आप अच्छे रूपए कमा सकते है। वो जितने टाइम के कोई व्यक्ति आपसे रूपए लेता है तो वह उस टाइम आपको ब्याज देगा। इसके आप उनसे प्रोडक्ट भी रखवा सकते है।
Invest
इन्वेस्टिंग एक बहुत अच्छा पार्ट है अपनी कमाई को दोगुना कर सकते हैं। यदि आप किसी कंपनी में इन्वेस्ट करते है तो आप भी उस कंपनी का कुछ शेयर रख पाएँगे। अब मार्किट में कई मोबाइल एप्लीकेशन भी आ गयी है। जिनसे आप इंवेस्टिंग कर सकते है। एक शुरूआती व्यक्ति के लिए म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करना बहुत ही अच्छा माना जाता है। उदाहरण के लिए Groww, Upstock ऐसे और भी कई इंवेस्टिंग एप्लीकेशन है जो कम्पनीज में इन्वेस्ट कराते है। जो की एक बहुत अच्छा तरीका लगा मुझे।कृपया इन्वेस्टिंग के बारे में सही और पूरी जानकारी ले कर ही इन्वेस्ट करें।
Conclusion
दोस्तों आज हमने जाना की, कैसे किसी वेबसाइट को ख़रीद या बेच कर रुपये कैसे कमाए जा सकते है। बुक्स, इ बुक्स को लिखकर रुपये कैसे कमाए। प्रतियोगता, अपने नोट्स बेचना, इंवेस्टिंग, प्रोपर्टी, Data Entry, सपोर्ट और हेल्प, Top Part Time Jobs होम क्वेश्चन आंसर कर सकते है।
तो दोसतों आशा करता हु, की ये लेख आपको अच्छा लगा होगा। अगर आपको अच्छा लगे तो आप ह्मारे पेज को लाइक करे। और अपने फ्रेंड्स को भी शेयर करे। और कम्मेंट करके जरुर बताये, की आपको ये हमारा लेख कैसा लगा। यदि आप आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमारे कांटेक्ट उस पेज पर जाकर सुझाव दे सकते है। और आप हमें सभी सोशल मीडिया साइट पर भी फॉलो कर सकते है। जहां पर हम आपको आपके सभी सवालों के जवाब भी देते रहेंगे।
धन्यवाद…
हेल्लो सर ऑनलाइन जॉब करना बाकि ऑनलाइन पैसे कमाना जितना ही थोड़ा मुस्किल है लेकिन इस आर्टिकल से लोगो को काफी मदद मिलेगी लॉकडाउन के बाद काफी लोग पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन दुनिया की तरफ आकर्षित हुए हैं और काफी लोग इसमें सफल भी हुए हैं और आप ऐसे ही जानकारी देंगे तो इसमें और भी लोगो का फायदा होगा