बैंक अकाउंट कैसे खोलते है? बैंक अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
हेल्लो दोस्तों आज आज के इस आर्टिकल में हम लोग बात करेंगे बैंक अकाउंट कैसे खोलते है। बैंक में खता होना आज कल बहुत जरुरी हो गया है बैंक में खाता होने से आपको कई फायदे भी मिलते हैं। बैंक में खाता होने से आप किसी भी तरह का भुगतान कर सकते हैं यदि आप कहीं पर जॉब करते हैं तो वहा भी आपको अपना बैंक खाता लगाना पड़ता है जिससे आपकी सैलरी नगद ना मिलकर सीधे आपके बैंक खाते में ही डाल दी जाती है जिसे आप अपने एटीएम कार्ड की सहयता से कभी भी निकल सकते हैं या फिर किसी तरह का ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं।
क्या आपके पास बैंक खाता है अगर नहीं है तो इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि बैंक अकाउंट कैसे खोलते है और इसको खुलने के लिए अवयश्यक दस्तावेज कौन कौन से हैं और किस तरह से आप अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं। वैसे तो आधार कार्ड और पिन कार्ड और पिन कार्ड के बिना किसी का अकाउंट नहीं खुलता परन्तु आप पिन कार्ड के आभाव में भी अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं ऐसे में आपको Small Account खोला जाएगा जिसमे लेन देन की सीमा होती है। अगर आप पैन कार्ड के अभाव में खता खुलवाना चाहते हैं तो आपको बैंक कर्मचारियों सुनिश्चित करना होगा कि आपने पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया हुआ है। बैंक अकाउंट कैसे खोलते है और उनके लिए आवश्यक दस्तावेज चहिये होते हैं।
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?
यदि आप बैंक अकाउंट कैसे खोलते है जनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह निर्धरित करना होगा। कि आप अकाउंट कौन सी बैंक में खुलवाना चाहते हैं और आपको एक और निर्णय लेना होगा कि आप कौन से प्रकार से बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं इसका मतलब यह है कि आप नया अकाउंट खोलना चाहते हैं या सेविंग अकाउंट जब आप निर्णय ले लेते हैं तो आपको अपने नजदीकी बैंक शखा में जाकर बैंक के कर्मचारी से बात कीजिए कि हम बैंक अकाउंट कैसे खोलते है।
बैंक अकाउंट खोलने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपने बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाना है।
- जब आप ब्रांच में पहुच जाते हैं तो आपको ऑफिस में आलग आलग काउंटर बने हुए दिखाई देंगे वहं पर आपको पता करना है कि बैंक में नया अकाउंट कहा खुलता है।
- जब आप अपने बैंक अकाउंट वाले चेंबर पर पहुच जाते हैं तो आप वहाँ पर अपने बैंक अकाउंट आवेदन की बात कर सकते हैं साथ ही साथ आप को बैंक अकाउंट से संबंधित सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं।
- इसके बाद आपको हेल्प डेस्क पर बैंक अकाउंट का रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिल जाएगा। उस रजिस्ट्रेशन फॉर्म के पश्चात आपको यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म सम्पूर्ण और सावधनी से भरना है रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कई प्रकार की जानकारी जैसे अपना नाम पिता का नाम माता का नाम मोबाइल नंबर स्थाई पता,उत्तराधिकारी का नाम जन्मतिथि, खाते के प्रकार इत्यादि जानकारी भरनी होगी।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म ग्राहकों को बैंक द्वारा बिलकुल फ्री में प्राप्त कराया जाता है। जब व्यक्ति रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर देता है तो उसके पश्चात रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ आपको अपने दस्तावेज Attach करने होंगे दस्तावेज के रूप में आपको अपना आधार कार्ड पैन कार्ड एड्रेस प्रूफ एजुकेशन प्रूफ इत्यादि संलग्न करना होगा।
- अब आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर बैंक के नियमों के अनुसार दी गई पॉलिसी को स्वीकार करते हुए तीन से चार जगह पर हस्ताक्षर करने होंगे।
- इसके पश्चात आपको अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म ब्रांच शाखा में जमा करवा देना है। जैसे ही आप ब्रांच शाखा में अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करवाते हैं तो आपको बैंक अकाउंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म बैंक ओफ्फिसर द्वारा वेरीफाई किया जाएगा और उसके पश्चात आपका बैंक एकाउंट खोल दिया जाएगा।
- जब बैंक अधिकारी द्वारा सम्पूर्ण वेरिफिकेशन पूरा कर दिया जाता है तब आपको अकाउंट नंबर और उसके साथ में अकाउंट की पासबुक भी प्रदान की जाएगी।
- अब आपको बैंक अकाउंट की पासबुक बैंक मनेजर के पास जाकर सत्यापित करनी होगी। सत्यापित का मतलब यह है कि बैंक अकाउंट की पासबुक पर आपको अपना फोटो लगाना होगा और बैंक मैनेजर उस फोटो पर सील लगाकर अपने हस्ताक्षर करेगा।
- इसके पश्चात जब आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते हैं तब आपको एटीएम और Net Banking और अन्य सुविधायो के बारे में जानकारी पूछी जाती है। यदि आप एटीएम और नेटबैंकिंग के इच्छुक रहते हैं। तो आपको एटीएम 10 से 15 दिन में आपके स्थाई निवश पर भेज दिया जाएगा।
यहाँ आपको बैंक अकाउंट कैसे खोलते है इसके बारे में पूरी जानकारी दी आप इन तरीको से अपना बैंक अकाउंट बहुत आसानी से खुलवा सकते हैं।
बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं
हमने जाना कि बैंक अकाउंट कैसे खोलते है अब हम आपको बता दें बैंक के द्वारा मुख्यत चार प्रकार के होते हैं और उन्हें आलग आलग नाम से जाना जाता है और आलग आलग नाम नाम होने के कारण अपनी आलग आलग विशेषताएं रखते हैं और इनके कार्य भी अलग-अलग हैं। इन बैंक खातों के बारे में हमने आपको नीचे बताया है।
बचत खाता
इस तरह के अकाउंट सबसे अधिक पॉपुलर है। क्यूंकि पर्सनल बैंकिंग के लिए सबसे बेहतरीन यही अकाउंट होते है और इस तरह के अकाउंट में आपको सभी तरह की सुविधाएं मिलती हैं जैसे चेक बुक इन्टरनेट बैंकिंग एटीएम और मोबाइल बैंकिंग आदि। सेविग अकाउंट पर बैंक आपको एक निधारित दर का ब्याज आपकी जमा राशी पर देते हैं और RBI के द्वारा यह दर पहले 4% निर्धरित थी लेकिन बाद में RBI ने सभी बैंक को ब्याज दर निर्धारित करने के लिए छूटप्रदान कर दी। इसका इस्तिमाल व्यापरिक काम के लिए नहीं कर सकते हैं इसी वजह से सभी बैंक इसके लिए सेविंग अकाउंट के अंदर किए जाने वे लेन देन के लिए एक लिमिट का निर्धारण करते हैं जिसमे आपके द्वारा एक निश्चित संख्या में खाते में Withdrawal जमा किया जा सकता है हलाकि बहुत कम बार ऐसा होता है कि निर्धरित संख्या में अधिक लेन देन करने पर बैंक आपको शर्त लागू करने के फ़ोर्स करता है।
चालू खाता
यह उस तरह के अकाउंट होते हैं जिस पर बैंक ब्याज दर नहीं देता है और ऐसे अकाउंट केवल बिज़नस परिपत से ही खोले जाते हैं क्यूंकि इस अकाउंट में लेन देन को लेकर कोई लिमिट नहीं होती एक दिन में आप कितने भी बार पैसे का लें दें कर सकते हैं यह अकाउंट उन लोगो के लिए ज्यादा अच्छे होते हैं जो बिज़नस करते हैं और उन्हें कभी भी पैसो के लेन देंन करना पढ़ सकता है। बैंक आलग आलग तरह की सुबिधयो के लिए चालू अकाउंट के लिए चार्ज भी लेती है जिसका भुगतान अकाउंट होल्डर को करना होता है और इस तरह के अकाउंट को खोलने के लिए आपको एक निर्धरित राशि अपने अकाउंट में मेंटेन करके रखनी होती है।
आवर्ती जमा खाता
इसे आरडी अकाउंट भी कहा जाता है इसे अकाउंट वो लोग खोलते हैं जो एक निश्चित राशि को नियमित रूप से जमा करना चाहते हैं जिससे उन्हें उचे दर पर इंटरेस्ट मिले। आरडी अकाउंट में एक खास अमाउंट एक तय किए गए टाइम तक हर महीने जमा करना होता है और ये तय किए गए टाइम पे खत्म होने के बाद जमा कि गई कुल अमाउंट को इंटरेस्ट के साथ वापिस कर दिया जाता है। जमा करने कि अब्धि 1 साल न्यनतम पिरिड्स से लेकर 10 साल तक हो सकती है और इंटरेस्ट की रकम आलग-आलग किलिंट के आलग आलग होती है। आरडी अकाउंट में टाइम से पहले निकलने की फश्लेटी नहीं होती पर बैंक चाहे तो टाइम से पहले आरडी अकाउंट को बंद करने की सुबिधा दे सकती है। आवर्ती जमा खता में सिंगल या फिर जोइंड अकाउंट को भी खोला जा सकता है।
फिक्स्ड अकाउंट
इस तरह के अकाउंट में एक निर्धरित राशि को एकमुश्त जमा करवा के यह अकाउंट खोला जा सकता है। ऐसे अकाउंट पर बैंक द्वारा दिया जाने वाला व्याज सवर्धिक होता है और यह 7 दिन से लार 10 बर्षो तक कि टर्म तक के लिए खोला जा सकता है अगर आपके पास आपकी सेविंग है जिसका आप लम्बे समय तक इस्तेमाल नहीं करते तो आप इस राशि के साथ फिक्स्ड डिपाजिटकरके उस राशि पर अच्छा व्याज है वो earn कर सकते हैं। पहले ऐसा था कि प्राइवेट बैंक आपको पब्लिक सेक्टर के बैंक्स से अधिक ब्याज दर FD पर देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब सभी बैंक अपनी ब्याज डरे निधारित करने के मामले में थोड़े अधिक स्वतंत्र हैं। FD अकाउंट ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग के जरिये ओपन कर सकते हैं या ब्रांच में जाकर भो ओपन किया जा सकता है।
बैंक अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
हेल्लो अगर आप नया बैंक अकाउंट खुलवाने की सोच रहे हैं और आपके मन में यह सवाल है कि बैंक अकाउंट कैसे खोलते है तो आज हम आपको बताएँगे ऐसे कौन से अवयश्यक दस्तावेज हैं जो आपको बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए जरुरी हैं जिससे आपको जगह जगह भटकने कि जरूरत न पड़े। बचत अकाउंट खुलने के आपके पास निचे दिए गये डाक्यूमेंट होना चाहिये।
- आयु प्रमाण पत्र (10 वी मार्कशीट) काम में ले सकते हैं।
- पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड तीनो डाक्यूमेंट में से एक डाक्यूमेंट होना चहिये। अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप 50 हजार से ज्यादा की लेन देन नहीं कर पाएंगे।
- तीन पासपोर्ट साइज़ फोटो होने चहिये।
- आपको एड्रेस प्रूफ में बिजली का बिल टेलीफोन बिल राशन कार्ड इन में से आप कोई भी एड्रेस प्रूफ पर जमा कर सकते हैं।
- आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड पहचान पत्र
- बहुत से बैंक ऐसे होते हैं जिनसे आप नया अकाउंट खुलवने की सोचएगे और बैंक के फॉर्म लेंगे तो उसके अन्दर गवह का ऑप्शन दिया होगा। गवाह कौन हो सकते हैं आपको बता दें कि जिस ब्रांच में आप अकाउंट खुलवाना चाहते हैं अगर उस ब्रांच में जिन लोगो का पहले से ही अकाउंट है वो लोग गवह में आ सकते है आगर आपके माता पिता भाई बहन किसी का पहले से ही उस ब्रांच में खता है तो आप उन्हें गवह बना सकते हैं।
SBI में बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया में नया खाता खुलबने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चहिये इसके साथ ही आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है जिससे आप ऑनलाइन KYC वेरीफाई कर सकेंगे। SBI का ऑफलाइन खाता खोलने के लिए आपको अपने सभी जरुरी दस्तावेजो की फोटोकॉपी करवा कर खाता खोलने वाले फॉर्म को भर कर उसके साथ उन सभी दस्तावेजों को लगवाना होता हैं। उसके बाद उस फॉर्म और दस्तावेज को लेकर बैंक में जाना होता हैं। बैंक में आपके सभी दस्तावेजो और फॉर्म की जाँच होती है और उसके बाद फॉर्म को बैंक द्वारा ऑनलाइन भरा जाता है। फॉर्म सम्बीट करने के दो दिन बाद पका खाता खुल जाता हैं और आपको बैंक खाते की डिटेल दे दी जाती हैं।
SBI में खाता खोलने के लिए चार्ज
खाते में कम से कम कितना पैसा रखना जरुरी है। यह इस बात पर निर्भर करता है आप किस प्रकार का खाता खुलवाते हैं खता 0 बैलेंस वाला भी खुलता हैं। और 500 और 2000 वाला भी यह आपके खाते पर निर्भर करता हैं।
BOB में बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?
आज हम बैंक ऑफ़ बडौदा में कैसे खाता ओपन करें इसकी जानकारी देंगे। जैसे की बैंक ऑफ़ बडौदा भारत का दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है। जिसके पास बहुत सारी सुबिधये हैं जो अज हम इस बारे में जानेगे इसके साथ में ये भी जानेगे चाहे ऑफलाइन हो या ऑनलाइन दोनों स्थातियो में बैंक ऑफ़ बडौदा का खाता कैसे खोला जाता है। बैंक ऑफ़ बडौदा के अन्दर अपना अकाउंट खुलवाने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड बहुत जरुरी हो जाता है OTP Verification के लिए आगर आपके पास दोनों आईडी है तो आप यहाँ अपना अकाउंट बहुत आसानी से खुलवा सकते हैं।
- नियर बई लिंक ब्रांच (जिस ब्रांच में आप अपना न्यू अकाउंट लिंक करना चाहते हैं उस ब्रांच में जाना होगा अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को लेकर वहं पर आपके बैंक के जो अप्लोई होंगे वो आपका यहं पर ऑनलाइन फॉर्म फिल करेंगे एंड आपका न्यू अकाउंट BOB के अंदर ओपन हो जायेगा।
- ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप की हेल्प से बैंक ऑफ़ बडौदा ने यहा पर ऑनलाइन अकाउंट खुलने की सुबिधा यहाँ पर दे रखी है आगर आप अपना न्यू अकाउंट खुलना चाहते हैं तो आप यहं से घर बैठे BOB World अप्लिकेशन से बिना बैंक जाए भी यहाँ पर ओपन आर सकते हैं
अब हम बात करते कि आपको यहाँ पर न्यू अकाउंट खुलने के लिए कितने पैसे अपने अकाउंट में जमा करने कि जरूरत है BOB ने यहाँ पर कोई भी अकाउंट खोलने के फिक्स अमाउंट नहीं रखी है।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने बताया कि बैंक अकाउंट कैसे खोलते है। बैंक अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं और ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें इन सभी के बारे में आज इस आर्टिकल में हमने जानकारी दी है। अगर आपको हमारी यही जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि बैंक अकाउंट कैसे खोलते है इसकी जानकारी उन्हें भी प्राप्त हो सके एक बार कमेंट कर के जरुर बताएँ आपको यह जानकारी कैसी लगी धन्यवाद।