अपने नाम की रिंगटोन बनाएं और डाउनलोड करें सिर्फ 1 मिनट में (2023)
हेल्लो दोस्तों कैसे हैं आप लोग आशा करता हूँ सब बहुत बढ़िया होंगे। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं रिंगटोन लगाना हर किसी को पसंद होता है और अक्सर आपने देखा होगा किसी मोबाइल में उनके Owner का नाम लेकर रिंगटोन बजता है। तो क्या आप जनना चाहते है अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें रिंगटोन बनाने वाला ऐप्स अपने नाम की रिंगटोन कैसे सेट करें और रिंगटोन कैसे लगाएं इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी आपको हम इस आर्टिकल में देने वाले हैं।
आज कल व्यक्ति को रिंगटोन का इतना ज्यादा शोक है कि वे रोज रिंगटोन बदलते रहते हैं। दोस्तों अगर आप मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं तो आपने भी उसमे एक अच्छी रिंगटोन लगाने के बारे में जरुर सोचा होगा क्या आपको पता है आप डिफाल्ट रिंगटोन सेट कर सकते हैं लेकिन उससे पहले आपको पता होना चहिये मेरे नाम की रिंगटोन बनाओ कैसें वो भी अपने फोन से इसके बारे में भी आपको जानकारी होना चहिये।
जब भी आप किसी के पास कॉल करते होंगे ट्रिंग ट्रिंग की आवाज सुनाई देती है या फिर कई बार गाना सुनाई दिया होगा लेकिन आज हम इससे भी एक कदम आगे जाकर बताने जा रहे हैं की आप अपने नाम या बिजनेस से जोड़ी कॉलर ट्यून सेट कर सकते हो तो चलिए आज हम आपको रिंगटोन बनाने के बारे में सारी जानकारी विस्तार से जानने के लिए हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
आपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं?
अपने नाम की रिंगटोन बनाने के लिए रिंगटोन बनाने के लिए आपको ब्राउज़र में जाना होगा। बेहतर रिजल्ट के लिए आप क्रोम में भी जा सकते हैं गूगल क्रोम में जाकर सर्च बॉक्स में FDMR लिखकर सर्च करना है। आपको बता दें FDMR एक वेबसाइट का नाम है जिसकी फुलफॉर्म freedownloadmobileringtone है सर्च करने के बाद इसी बैवसाईट का नाम और लिंक मिल जायेगा आपको सिंपल इस बैवसाईट के नाम पर टैप करके इसको ओपन कर लेना है बैवसाईट को ओपन करने के बाद आपको होम पेज देखई देगा और होम पेज में आपको सबसे उपर सर्च बॉक्स देखाई देगा जिस पर आपको अपने मनचाहा नाम लिख कर सर्च करना है।
मान लीजिये अगर आपका नाम अमन है तो आपको इस वेबसाइट पर इंग्लिश में Aman लिखकर सर्च करना है इसके बाद आपके सामने Aman नाम से जोड़ी बहुत सरे रिजल्ट देखने को मिल जाएंगे जैसे Aman ji pickup the phone Aman Aapko किसी ने याद किया है आदि करके रिंगटोन आएँगी। आप अपने अनुशार किसी एक रिंगटोन को डाउनलोड कर सकते हैं। रिंगटोन को डाउनलोड करने के लिए रिजल्ट में आये नाम पर टैप करना होगा जिसमे आपको रिंगटोन डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जायेगा जहा आप बहुत ही आसानी से अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हैं।
किसी भी रिंगटोन में अपना नाम कैसे डालें?
अगर आप रिंगटोन सुनना चाहते हैं या किसी भी रिंगटोन में अपना नाम कैसे डालें। अगर आप पहले से ही बनी रिंगटोन में अपना नाम ऐड करना चाहते हैं तो अब मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिसे फॉलो करके आप किसी भी रिंगटोन में अपना नाम डाल सकते हैं। किसी भी रिंगटोन में अपना नाम डालने के लिए निचे बताये गए तरीको को स्टेप बय स्टेप फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको अपने Chrome Browser को ओपन करें और Itunemachine लिख कर सर्च कर ले और Itunemachine.com वेबसाईट ओपन कर लें।
- वेबसाइट के ओपन होने के बाद लिफ्ट साइड में 3 लाइन के एप्लीकेशन पर क्लिक करें और ऑनलाइन नलाइन टूल के ऑप्सन में दिखयी दिए Name Ringtone Maker के ऑप्सन पर क्लिक करें।
- यहाँ पर आपको बहुत सारी रिंगटोन मिल जाएँगी अब आपको जिस भी रिंगटोन में अपना नाम डालना चाहते हैं उसे अपने मोबाइल फोन में अपलोड कर लें या सेलेक्ट फॉर्म लाइब्रेरी के ऑप्शन पर क्लिक करके इस वेबसाइट से रिंगटोन सर्च करके सलेक्ट कर लें।
- यहाँ पर अपना नाम डालें और अपने नाम के साथ कोण सा मसेज बोलवाना चाहते है सेलेक्ट कर लें।
- इतना करने के बाद आपको Download MP3 और Download Phone का ऑप्शन मिल जायेगा इन पर क्लिक करके आप रिंगटोन को बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
दोस्तों आप ऊपर दिए गए तरीको को फॉलो करके बहुत आसानी से किसी भी रिंगटोन में अपना नाम डाल सकते हैं।
My Name Ringtone Maker
My Name Ringtone Maker बहुत बढ़िया रिंगटोन ऐप है इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। My Name Ringtone Maker ऐप किसी के भी नाम से रिंगटोन क्रिएट करने में यह काफी कमाल का ऐप है। इससे आप अपने नाम की रिंगटोन तो बना ही सकते हैं। और किसी गाने को कट करके रिंगटोन क्रिएट कर सकते हैं। कई बार हमें गाने का कोई पार्ट पसन्द आ जाता है जिसे हम अपने मोबाइल फोन में रिंगटोन वनाने की कोशिस भी करते हैं। लेकिन समझ नहीं आता कैसे करें ऐसी स्थिति में यह ऐप काफी काम आ सकता है।
इस ऐप में आपको बहुत बढ़िया फीचर्स मिलते हैं जैसे इस ऐप में आपको लड़के और लड़की की आवाज की रिंगटोन मिलती है जिसे आप अपने अनुशार चुन सकते हैं। ये ऐप प्ले स्टोर अवेलेबल है और इस ऐप को प्लेस्टोर 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है और इस ऐप को प्लेस्टोर 5 में से 4.1 रिव्यू रिटिंग दी गई है। इस ऐप को डाउनलोड करने का साइज़ 6.3MB का है।
अगर आप इस ऐप की मदद से अपने नाम की रिंगटोन बनाना चाहते हैं तो आप इस ऐप को डाउनलोड करके बहुत आसानी से अपने नाम की रिंगटोन बना सकते हैं इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए हमारे द्वारा निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इस ऐप को बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Download My Name Ringtone Maker
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको अपने नाम की रिंगटोन बनाने के बारे में बताया अपने नाम की रिंगटोन कैसे लगाएं इसके बारे में आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी दी आशा करता हूँ आप इस आर्टिकल को पढ़कर अब बहुत आसानी से अपने नाम की रिंगटोन लगा सकते हैं। दोस्तों अगर आपको रोजाना यूज फुल आर्टिकल चाहिए तो हमारा सपोर्ट वेबसाइट को हमेशा विजिट करते रहें। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी वो भी यह आर्टिकल पढ़कर अपने नाम की रिंगटोन लगा सकें। एक बार हमें कमेंट करके जरुर बताएं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद।