Android 12 के नए फीचर्स क्या हैं? इसकी रिलीज़ तारीख क्या है?
हेलो दोस्तों स्वागत है एक बार फिर आपका हमारा सपोर्ट ब्लॉग वेबसाइट मे। जहाँ आज हम जानेगे एंड्राइड के Version एंड्राइड 12 के बारे में। एंड्राइड ज्यादातर हर साल एक नया version मार्किट में लांच करता है। क्योंकि गूगल हमेशा अपने यूजर्स को कुछ नई बदलाव के साथ एक नई वातावरण देने की कोसिस करता है। इस दौरान मार्किट में बहुत सारे झूठ और अफवायें फैलती रहती है। और उन्हें कभी कभी बहुत ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर भी बताया जाता है। इसीलिए हम आपको बताने वाले हैं एंड्राइड 12 के कुछ खास और स्पेशल फीचर्स के बारे मे।
तो दोस्तों आज हम बात करेंगे एंड्राइड 12 के फीचर्स के बारे में। जिनमें जानेंगे एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के सभी फ़ीचर्स। जो एंड्राइड 12 में लांच होंगे। एंड्राइड 12 version की रिलीज़ डेट क्या होगी। इसे किन-किन डिवाइस में अपडेट किया जा सकता है। इसमें क्या-क्या प्राइवेसी फीचर्स होंग, और क्या इसमें सभी ओल्ड सिक्योरिटी समस्या हल होगी की नहीं। तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आएगी। एंड्राइड 12 के फीचर्स को जानने के लिए पढ़ते रहिये हमारी इस पूरी पोस्ट को—
Android 12
दोस्तों हम पहले से ही देखते आ रहे हैं की एंड्राइड हमेशा से ही अपने यूजर्स को बहुत ही अच्छे और शानदार फीचर्स प्रदान करने में काफी आगे रहता है। और हमेशा नई-नई फीचर्स को ऐड करता रहता है। इन सभी फीचर्स को देखते हुए अब तक गूगल के एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम लगभग 3 बिलियन डिवाइस में एक्टिव है। जो अपने आप में एक बहुत बड़ा नंबर है। एंड्राइड 12 के इस version में आपको बैक पैनल पर डबल टप फीचर भी हो सकता है देखने को मिले।
Android 12
एंड्राइड 12 गूगल का आने वाला नया version है, जिसमें कुछ पॉपुलर फीचर्स के साथ-साथ सिक्योरिटी के डिफ़ॉल्ट फीचर्स भी दिए गए है। जो आप की डिवाइस के साथ आटोमेटिक वर्क करेंगे।
Android 11
एंड्राइड 11 को पिछली साल सितंबर में लांच किया गया था। जिसमें useful Power Button, Menu, Dynamic, Media Control, inbuilt Screen Recorder, Great Control over Conversation, Notification Recall, cleared notification with notification history, Pin your Favorite Apps in the share page, and Schedule Directing Grant Temporary Permission to apps जैसे कई फीचर्स देखने को मिले।
Google Android 12 Release Date
जैसा की हम पिछले कुछ सालों से देख रहे हैं की गूगल अपने एंड्राइड version को लगभग सितंबर और अक्टूबर के महीने में ही लांच कर रहा है। तो इससे यह अनुमान किया जा सकता है। की एंड्राइड 12 की भी रिलीज़ तारीख लगभग सितंबर 2021 के होगी। लेकिन Covid-19 महामारी की वजह से हो सकता है की यह 1-2 महीने और लेट हो जाए।
आंड्रोइड अपने स्टेबल version से पहले कई बीटा version लांच करता है। इसी प्रकार गूगल अपने कुछ बीटा version एक के बाद एक लांच करता है, और कुछ दिनों बाद सभी यूजर्स के लिए मार्किट में नया स्टेबल version लांच कर देता है। अधिक जानें
Android 12 Expected Features
एंड्राइड 12 के अनुमानित फीचर्स की बात करें तो, इसमें गूगल के द्वारा कहा गया है कि, इसमें बहुत ही ज्यादा अर्थपूर्ण रंग के साथ आने वाला है। यह एक एंड्राइड की इतिहास में काफी बड़ा बदलाव होगा और इसमें पहले से ज्यादा फीचर्स को बदल सकते है। गूगल का खुद का कहना है, की हम अपने यूजर को सेलेक्ट करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन देते है। जिससे जो यूजर जिस फीचर्स को पसंद करते है। वह उनको सेलेक्ट कर उपयोग कर सकता है और यूजर-फ्रेंडली एनवायरनमेंट को क्रिएट करता है। अधिक जानें
Personalization
एंड्राइड 12 में निजीकरण एक ऐसा फीचर है। जिसमें हम पर्सनली अपनी किसी भी थीम और वॉलपेपर को फ़ोन में कस्टम कलर को सेलेक्ट कर सकते है। जो नोटिफ़िकेशन बार, लॉक स्क्रीन, वॉल्यूम कण्ट्रोल, और मुख्य पेज पर भी दिखाई देगा। यह कार्य हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बिच एक अच्छे कॉम्बिनेशन से ही किया जा सकता है। जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के सिंगल डिज़ाइन भाषा के अंडर में किया जाता है।
Slow/Fluid Motion And Animation
दोस्तों जब भी आप अपने मोबाइल को अपने हाथ में उठाएंगे तो आप एक अपने मोबाइल की लाइव फील करेंगे। क्यूंकि इसमें स्लो मोशन और एनीमेशन का फीचर ऐड किया गया है। जिससे आप किसी भी टैप पर एक स्लो मोशन और एनीमेशन को अपनी स्क्रीन पर फील कर पाएंग़े। इसमें कोई स्लाइड बहुत ही यूनिक और fade स्टाइल में खुलती है।
Redesigned System Spaces
दोस्तों इस फीचर में गूगल कोशिश करता है की आपके नोटिफ़िकेशन बार से ही आपको सभी कार्य कैसे याद दिलाये जाये जा सकते है। जिससे आपको अपने सभी कर्यों को पूरा करने में मदद मिले। जिससे आप अपना कोई भी कार्य को स्किप न कर पाएं। इसमें आप अपने नोटिफ़िकेशन बार से ही सभी वर्कस्पेस को कुछ सेटिंग के माध्यम से एक्सेस कर पाएंग़े।
More Work From Power Button
गूगल एंड्राइड के इस version में पावर बटन के द्वारा कई और भी कार्यों को किया जा सकता है। उदाहरण के लिए अपने गूगल असिस्टेंट को स्टार्ट करना, फ़ोन कॉल को लगाने और ऍप्लिकेशन्स को हम इसी पावर बटन के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते है।
Privacy And Security
एंड्राइड 12 के इस फीचर में ऍप्लिकेशन्स और यूजर के बीच में एक प्रकार की ट्रांसपेरेंसी रहेगी। इससे यह पता चलेगा की आप की एप्लीकेशन आपके मोबाइल डिवाइस से किस तरह की इनफार्मेशन को एक्सेस कर रही है। सिक्योरिटी के उद्देश्य से इसमें स्टेटस बार पर दो इंडिकेटर ऐड किये गए है। जो यह बताएंगे की कौन सी एप्लीकेशन आपकी डिवाइस का माइक्रोफोन और कैमरा उपयोग कर रही है। अधिक जानें
Conclusion
दोस्तों आज हमने जाना कि, एंड्राइड 12 के फीचर्स के बारे में। जिनमें जानेंगे एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के सभी फ़ीचर्स। जो एंड्राइड 12 में लांच होंगे। एंड्राइड 12 version की रिलीज़ डेट क्या होगी। इसे किन-किन डिवाइस में अपडेट किया जा सकता है। इसमें क्या-क्या प्राइवेसी फीचर्स होंग। और क्या इसमें सभी ओल्ड सिक्योरिटी समस्या हल होंगे की नहि।
तो दोसतों आशा करता हु, की ये लेख आपको अच्छा लगा होगा। अगर आपको अच्छा लगे तो आप ह्मारे पेज को लाइक करे। और कम्मेंट करके जरुर बताये, की आपको ये हमारा लेख कैसा लगा। यदि आप आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमारे कांटेक्ट उस पेज पर जाकर सुझाव दे सकते है। और आप हमें सभी सोशल मीडिया साइट पर भी फॉलो कर सकते है। जहां पर हम आपको आपके सभी सवालों के जवाब भी देते रहेंगे।
धन्यवाद…