अमेजॉन का मालिक कौन है? Amazon Ka Malik Kaun Hai?
आपने अमेज़न का नाम तो सुना ही होगा क्योंकि यह दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग प्लेटफार्म है। इसके माध्यम से हम अपनी जरूरत की चीजें बहुत ही आसानी से होम डिलीवरी के साथ घर आ जाती है। क्या आप जानते हैं अमेजॉन का मालिक कौन है? यदि आप अमेजॉन के मालिक ब इसकी की कमाई के बारे में जानना हैं तो हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े।
अमेजॉन क्या है?
अमेजॉन ई-कमर्स कंपनी एवं अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी है। जिसका मुख्यालय वाशिंगटन मे है। Amazon इ-कॉमर्स के अलावा आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस डिजिटल स्ट्रीमिंग छेत्रो मैं कर्य कर रहा है। दोस्तों आपको यह जानना बहुत ही जरूरी होगा कि अमेजॉन दुनिया के नंबर चार कंपनियों में से एक है। गूगल, एप्पल और फेसबुक के बाद Amazon का नाम टॉप 4 और कंपनियों में आता जिस प्रकार हम फ्लिपकार्ट से अपने पसंदीदा प्रोडक्ट होम डिलीवरी के माध्यम से घर पर आसानी से आ जाते हैं उसी प्रकार अमेजॉन से बहुत आसानी से हम अपने जरुरत की चीजे घर पर मांगा सकते है। इसमें हम आपको ये भी बातएंगे की अमेजॉन का मालिक कौन है?
Amazon पर अपना अकाउंट कैसे बनाये?
- Amazon अकाउंट बनाने के लिए सर्वप्रथम आपको एक वैलिड नंबर एवं मोबाइल और इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी।
- पहले इस स्टेप में आपको प्ले स्टोर में जाना होगा वहां पर Amazon App सर्च करना होगा जैसे ही आप अमेजॉन ऐप डाउनलोड करेंगे आपके सामने कुछ इस तरह का इंटर प्रेस आएगा।
- नये अमेजॉन अकाउंट बनाने के लिए आपको क्रीट न्यू अकाउंट पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक करेंगे आपका नया पेज खुल जाएगा वहां आपको नया अमेजॉन अकाउंट बनाने के लिए बातएगा।
- नाम की जगह आपको अपना पूरा नाम और अपना नाम भी डालना होगा।
- मोबाइल नंबर की जगह आपको 10 डिजिट का मोबाइल नंबर देना होगा जिस पर एक ओटीपी जाएगी।
- ई-मेल पर आप अपनी ईमेल आईडी दे सकते हैं यदि नहीं देंगे तो भी कोई प्रॉब्लम नहीं होगी पर आप देंगे तो इसे जुड़ी सभी जानकारी ईमेल के माध्यम से आपके पास पहुंच जाएगी।
अमेज़ॉन पर पासवर्ड बनाये
- Set Password में आपको सिक्स डिजिट का एक पासवर्ड चुनना होगा ध्यान रहे वह पासवर्ड मजबूत हो मजबूत पासवर्ड के लिए एक Capital नंबर एक small नंबर और एक Special Character होना बहुत आवश्यक है।
- अब आप को Verify Mobile Number पर क्लिक करना होगा और अपना number Verify करना होगा।
- जैसे ही Verify करने के लिए क्लिक करें उस पर एक ओटीपी आएगा उस OTP को डालकर Create Your Amazon Account पर क्लिक करना होगा।
- अगर OTP नही आये तो resend OTP PR click करके दुबारा OTP प्राप्त कर सकते हैं इसके बाद कुछ जरूरी information दी होगी चाहे तो बह पढ़ सकते हो या फिर continue shopping पर क्लिक करके ऐमेज़ॉन के होम पेज पर जा सकते है।
- रुकिए रुकिएअभी भी Amazon Account Kaise Banaye यह जानकारी पूरा नहीं हुआ अब बारी है एड्रेस डालने की इसके लिए अमेज़न app के बाएं तरफ ऊपर में थ्री लाइन पर क्लिक करके your account मे क्लिक करना है जैसे ही क्लिक करेंगे वहां बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे वहां आपको your addresses क्लिक करना होगा जिससे कुछ इस तरह का एक पेज ओपन हो जाएगा।
- Full name में अपना पूरा नाम दोबारा डाल दीजिए।
- 10 डिजिट का वैलिड मोबाइल नंबर देना होगा।
- आप जिस भी जगह product delivery नहीं लेना चाहते हैं उस जगह का पिन कोड नंबर डालें आप अपने घर या फ्लैट का नंबर भी दे सकते हैं।
अमेजॉन का मालिक कौन है?
क्या आपको पता है? अमेजॉन का मालिक कौन है, और ये किस प्रकार से काम करता है? आप सभी जानते होंगे कि Amazon App दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग प्लेटफार्म के मालिक जेफ़ बेजोस जिनका जन्म 12 जनवरी 1964 को अमेरिका में हुआ था। शुरुआती दिनों में इन्होने किताबों को बेचा था। अपनी अच्छी सर्विस के कारण इनकी कंपनी बहुत जल्दी फेमस हो गयी तो अब हम आपको बताएंगे कि अमेजॉन का मालिक कौन है।
अमेजॉन के मालिक जैफ बेजॉस हैं, और इन्होंने ही अमेजॉन की शुरुआत की थी उनका जन्म 12 जनवरी 1964 को अमेरिका में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा Princeton University से हुई शुरुआती दिनों में जेफ़ बेजोस ने किताब बेचा किया करते थे। जिससे उन्हें बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला और देखते ही देखते इन्होंने और भी सामान बेचना प्रारंभ कर दिया अपने मालिकों के निर्देश के अनुसार उन्हें अच्छे से अच्छे सर्विस प्रदान की जिससे जिससे यह बहुत ही कम दिनों में पॉपुलर साइट हो गई।
अमेजॉन किस देश की कंपनी है?
आपको बता दें कि अमेज़ॉन एक अमेरिकन मल्टीनैशनल कंपनी इसमें हम आपको ये भी बातएंगे है। अमेजॉन का मालिक कौन है जो की बहुत सारी देशों में अपनी सेवाएं देती हैं। इन देशों में हमारा देश भारत भी शामिल है। अपनी अच्छी सर्विस के कारण आज भारत में अधिकतर लोग इस एप्लीकेशन का प्रयोग करते हैं। जेफ़ बेजोस ने 1994 में इसका आविष्कार किया शुरुआती दिनों में उन्होंने किताबें बेचना प्रारंभ किया पहले इस कंपनी का नाम काडबरा था। कई लोगों को इस कंपनी का नाम याद रखने में बहुत सारी दिक्कत होती थी। एक दिन जैफ बेजॉस के मित्र ने कंपनी के नाम को कैडेबर पड़ लिया तब से इस कंपनी का नाम Amazon रख दिया।
अमेज़ॉन से पैसे कैसे कामये?
अगर आप अमेज़ॉन के साथ काम करते हैं। तो ये एक प्रकार का बिज़नेस बन जाता है। जिस अनंत रुपए कमा सकते हैं। खास बात यह है। कि इसमें हम आपको ये भी बातएंगे की अमेज़ॉन का मालिक कौन है तथा इससे हम घर बैठे कैसे काम कर सकते हैऔर कैसे पैसे कमा सकते है। यदि आप भी पैसा कमाना चाहते हो तो इस पेज को पूरा पढ़ें।
अमेजॉन पर अपने प्रोडक्ट को बेचकर-
कुछ प्रोडक्ट ऐसे होते हैं। जो सिर्फ ऑफलाइन ही मिलते हैं। यदिआप उन्हें ऑनलाइन करना चाहते हो तो Amazon Seller बेस्ट प्रोग्राम है। इसमें हम आपको ये भी बातएंगे की अमेज़ॉन का मालिक कौन है जेफ़ बेजोस जिसे आप कोई भी सामानऑनलाइन बेच सकते है। अगर आपकी कोई दुकान या शोरूम है। तो आप उसे ऑनलाइन अमेजॉन की मदद से ले जा सकते हैं। इसके बदले अमेजॉन आपसे कुछ रुपए की कमीशन लेगा और आपके सामान को देशभर बेचेगा। जिससे आपकी आय बढ़ेगी और आपको बहुत सारा लाभ होगा।
PRODUCT DELIVER करें-
वैसे तोअमेजॉन खुद का डिलीवरी ट्रांसपोर्ट सिस्टम चलाता है। परंतु कुछ छेत्रों में अमेजॉन कोरियर कंपनी का सहारा लेता है। ऐसे में अमेजॉन कंपनी चाहती है कि उसका सामान हर क्षेत्र में कम से कम समय में पहुंचे इसके लिए वह नये डीलर की तलाश में रहता है। जो अपने क्षेत्र में कम समय में प्रोडक्ट को आसानी से पहुंचा सके।
यदि आपअमेजॉन डीलर बनने में सक्षम है। तो पंजीकरण कर सकते हैं। अगर आप इतनी क्षमता नहीं रखते हैं। तो अपने बिजनेस चालू करने के लिए डिलीवरी बॉय बन सकते है। इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अपने नजदीकी अमेजॉन ऑफिस में जान होगा।
अमेजॉन की कमाई?
क्या आप जानना चाहते हैं कि Amazon App की कमाई कितनी है कहते हैं। कि दुनिया में दो टाइप के लोग होते हैं एक जो लाक्ख रुपए कमाने के लिए अपनी पूरी ज़िन्दगी लगा देते है। दूसरे बो जिनकी एक दिन की कमाई अखबार की सुर्खियां बन जाती है हम बात कर रह अमेज़ॉन के सीईओ जेफ़ बेजोस जिनकी एक दिन की कमाई 333 करोड जो कि एक औसत मिलियन की एक साल की कमाई होती है जेफ़ बेजोस ने हाल ही मैं माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स को पीछे छोड़ा और दुनिया के टॉप अमीरों की सूचि मे पहले स्थान पर गए हैं।
अमेजॉन की एक मिनट की कमाई 23 लाक्ख 40 हज़ार रुपया है। इंटरनेशनल नेटवर्क ऑक्सफैम के अनुसारअगले 25 साल मे जेफ़ बेजोस दुनिया के पहले खरबपति बन जायगे। और ये ऐसा करने वाले पहले इन्सान होगी उस टाइम जेफ़ बेजोस की रोज की नेटवर्थ 650 अरब रुपए होगी।
निष्कर्ष
हेलो दोस्तों मुझे उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की अमेजॉन का मालिक कौन है। इस पर हम अपना अकाउंट कैसे बनते है। तथा इसके कितनी कमाई होती हैं। और सबसे जयदा ये की इसे हम पैसे कैसे कमा सकते हैं और अपने बिज़नेस को ऑफलाइन से ऑनलाइन कैसे ला सकते है। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसद आया हो तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। मिलते है एक नए आर्टिकल के साथ।