मेरे आस पास मौजूद कॉफ़ी शॉप ढूँढो – कॉफ़ी शॉप की जानकारी
हेल्लो दोस्तों आज कि इस पोस्ट में आस पास मौजूद कॉफ़ी शॉप ढूँढो इसके बारे में बात करेंगे। में हम जानेंगे कि कैसे आस पास मौजूद कॉफ़ी शॉप लोकेशन पता करें। आप जिस जगह रहते हैं वहां के कॉफी शॉप की लोकेशन के बारे में तो आप जरुर जानते होगे लेकिन अगर आप कहीं अंजन जगह जाते हैं और वहां पर आपको कॉफी शॉप की लोकेशन के बारे में नहीं पता है। और ऐसे में आपका मन कॉफी पिने का करता हो तो समस्या आ जाती है।
जब आप दुसरे लोगो से पूछते हो कि आस पास मौजूद कॉफ़ी शॉप है तो कभी कभी लोग आपको गलत पता भी बता देते हैं जिसकी बजह से आपको बहुत ज्यदा परेशनी हो सकती है। इसलिए आज हम आपको दो बहुत ही अच्छे ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनसे आप काफी आसानी से कहीं भी अपने आस-पास की कॉफ़ी शॉप के बारे जान सकते हैं आप गूगल मैप में अपनी पसंदीदा जगहें, जाने की जगहें या मशहूर जगहें खोज सकते हैं. आस-पास मौजूद म्यूज़ियम, नए रेस्टोरेंट, और मशहूर बार-क्लब जैसी जगहें खोजें. आप मैप में इन जगहों से जुड़ी जानकारी और उनकी रेटिंग भी देख सकते हैं आस पास मौजूद कॉफ़ी शॉप ढूँढो जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
आस-पास मौजूद कॉफ़ी शॉप ढूँढो
अपने आस पास कि लोकेशन जानने के लिए Google Maps बहुत ही बढ़िया ऐप है। सबसे सरल और सबसे बढ़िया तरीका है इसमें आपको सिर्फ गूगल पर सर्च करना है या गूगल असिस्टेंट पर बोले आस पास मौजूद कॉफ़ी शॉप ढूँढो आपको ध्यान रहना चाहिये की उस टाइम आपके मोबाइल की लोकेशन ऑन होना चाहिये। क्यूंकि लोकेशन ऑन होने पर ही मैप आस पास मौजूद कॉफ़ी शॉप की लोकेशन सही बता पाएगा। अगर आपके मोबाइल फोन की लोकेशन ठीक होगी तो गूगल मैप बिलकुल सही लोकेशन बताएगा। हम आपको आस पास मौजूद कॉफ़ी शॉप ढूँढो स्टेप बय स्टेप बताने जा रहे हैं जिनको फॉलो करके आप आस पास मौजूद कॉफ़ी शॉप ढूँढो लोकेशन पता करने में मदद होगी।
- सबसे पहले अपने गूगल अप्लिकेशन या गूगल असिस्टेंट को ओपन करें।
- अब गूगल पर सर्च करें कॉफ़ी शॉप या गूगल असिस्टेंट पर बोले आस पास मौजूद कॉफ़ी शॉप ढूँढो।
- आस पास मौजूद कॉफ़ी शॉप ढूँढो सर्च करने के बाद गूगल नजदीकी कॉफी शॉप की लोकेशन दिखाएगा।
- जैसा कि हमने आपको बताया था कि आप अपने मोबाइल फोन की लोकेशन को ऑन रखें। अगर आप लोकेशन को ऑन नहीं होगी तो कॉफी शॉप की लोकेशन गलत भी हो सकती है।
इस तरह से आप गूगल की मदद से कॉफी शॉप की लोकेशन पता कर सकते हैं।कॉफी शॉप की लोकेशन के पास आपको डायरेक्शन का एक ऑप्शन दिखाई देगा। जिस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको बिल्कुल ठीक आपकी लोकेशन और कॉफी शॉप की लोकेशन तक एक डायरेक्शन गूगल मैप पर दिखाई जाती है। इसकी मदद से आप कॉफी शॉप की लोकेशन को और आसानी से पता कर सकते हैं।
मुझे सबसे नज़दीकी कॉफ़ी शॉप दिखाओ
यदि आपको कॉफी पिने का मन है और आप गूगल से यह पूछे है कि मुझे सबसे नज़दीकी कॉफ़ी शॉप दिखाओ तो हम आपको इस टॉपिक मे यह बताएंगे कि आप कैसे अपने सबसे नज़दीकी कॉफ़ी शॉप पता कर सकते है तो आइए जानते हैं।
- सबसे पहले नजदीकी कॉफी शॉप पता करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल कि लोकेशन ऑन करें।
- लोकेशन ऑन करने के बाद अब आप अपने उस फोन में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें।
- क्रोम ब्रोउजर को ओपन करने के बाद अब ऊपर सर्च बार में coffee shop near me लिख कर सर्च करें।
- coffee shop near me लिखकर सर्च करने के बाद आपको सबसे नजदीकी कॉफी शॉप दिखाई देगा आप उनमे से देख सकते है कौन सा कॉफी शॉप सबसे नजदीकी है और पता कर सकते हैं कि वह कॉफ़ी शॉप कहां मौजूद है।
आस पास मौजूद कॉफ़ी शॉप ढूँढो(दूसरा तरीका)
इस टॉपिक में हम लोग दूसरा तरीका जानेंगे जिसकी मदद से आप आस-पास मौजूद कॉफ़ी शॉप को ढूंढ सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि आपके आसपास में कौन से कॉफी शॉप मौजूद है तो चलिए उसे आसान भाषा में स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।
- अपने आस पास मौजूद कॉफी शॉप कहा है यह पता करने के लिए सबसे पहले अपना गूगल ओपन क्र लीजिये।
- Google को ओपन कर देने के बाद अब अपने लोकेशन ओपन कर देना और उसके बाद गूगल सर्च बॉक्स में coffee shop near me लिखकर search कर देना है।
- coffee shop near me लिखकर सर्च करने के बाद अब आपके सामने गूगल आपके आसपास के मौजूद सभी कॉफी शॉप का लिस्ट ला देगा।
- अब आप इन सभी कॉफी शॉप में से अपने बजट अनुशार कोई भी कॉफी शॉप चुन सकते हो। और वहा जाकर कॉफी पी सकते हो।
आस–पास अच्छा रेस्टोरेंट कौन सा है?
यदि आप अपने सबसे अच्छा रेस्टोरेंट खोज रहे हैं। और यदि पता करना चाहते हैं कि आस–पास अच्छा रेस्टोरेंट कौन सा है तो चलिए हम बताते हैं कि आस–पास अच्छा रेस्टोरेंट कौन सा है।
- आस पास के सबसे अच्छे रेस्टोरेंट ढूंढने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में लोकेशन ऑन करें और गूगल मैप अप्लिकेशन को ओपन करें। अप्लिकेशन ओपन होने के बाद आप ऊपर दिए गए रेस्टोरेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- रेस्टोरेंट के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सरे रेस्टोरेंट आ जाएगे उनमे से सबसे अच्छा रेस्टोरेंट खुजने के लिए आप के साईड में दिए गए Filter वाले आप्शन पर क्लिक करें। फ़िल्टर वाले आप्शन पर क्लिक करने के बाद आप 4.5star वाले आप्शन सेलेक्ट करें और मनपसन्द food को सिलेक्ट करें। अब आपके सामने सबसे अच्छा रेस्टोरेंट आ जायेगे अब अप उनमे से किसी भी रेस्टोरेंट में जा सकते हैं और अपने पसंद का कुछ भी खा सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में आस पास मौजूद कॉफ़ी शॉप ढूँढो के बारे में बताया आस पास मौजूद कॉफ़ी शॉप ढूँढो मेरे आस पास के सर्वश्रेष्ठ रेस्टोरेंट के बारे में जानकारी दी है। आपको बस यह याद रखना है की आपके मोबाइल की लोकेशन ऑन होना चाहिये। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर पसंद आई है तो इससे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और एक बार हमें कमेंट कर के जरुर बताएं धन्यवाद।