15 August Anchoring Script in Hindi | मंच संचालन स्क्रिप्ट इन हिंदी (2023)
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट हमारे सपोर्ट पर हम आपके लिए नए नए आर्टिकल लेकर आते रहते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 15 August Anchoring Script in Hindi (15 अगस्त की एंकरिंग स्क्रिप्ट हिंदी) में मैं बताने वाले हैं। यदि आप स्वतंत्रता दिवस पर एक मंच की मेजबानी करने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन अपनी पटकथा लिखने में परेशानी हो रही है, तो यह पोस्ट हिंदी में 15 अगस्त की एंकरिंग पटकथा के बारे में जानने में आपके लिए बहुत उपयोगी होगी।
इस दिन हर कोई अद्भुत अंदाज में स्वतंत्रता दिवस मनाता है जिसमें कई छात्र स्कूल और कॉलेज के प्रदर्शनों में भाग लेते हैं देशभक्ति के गीत गाते हैं और नृत्य करते हैं। 15 अगस्त को वार्षिक दिवस समारोह में सभी स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्र देशभक्ति के गीत गाकर और विभिन्न धुनों पर नृत्य करके अपने राष्ट्र के प्रति अपना प्यार प्रदर्शित करते हैं। कई छात्र एंकर के रूप में काम करते हैं।
स्क्रिप्ट पेश करते हैं व्यक्तियों को मंच पर बुलाते हैं और दूसरों का सम्मान करते हैं। जब आप पहुंचते हैं तो आमंत्रित अभिभावकों और विद्यार्थियों के सामने भाषण देकर व्याख्याता बहुत खुश होते हैं। 15 अगस्त को मनाया जाने वाला भारतीय स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय को बेहद गर्व होता है। 15 अगस्त 1947 को अपनी स्थापना के बाद से उस दिन की याद में हर साल स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।
जब हमारा देश ब्रिटिश शासन से आज़ाद हुआ था। और हम इस दिन को मनाने में बहुत खुशी और गर्व महसूस करते हैं। अगर आप भी भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 August Anchoring Script in Hindi (15 अगस्त की एंकरिंग स्क्रिप्ट हिंदी) में में करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा लिखे गए इस अर्तिअल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
15 August Anchoring Script in Hindi
Anchor 1: दोस्तों आप सभी आप सभी क स्वागत है। मैं आपको भारतीय स्वतंत्रता दिवस की एंकरिंग स्क्रिप्ट बताने वाला हूँ। आजादी के इस अद्भुत उत्सव को समर्पित करने के लिए हम आज यहां एकत्र हुए हैं। हमारा लक्ष्य इस भारतीय स्वतंत्रता दिवस ऐतिहासिक दिन को गर्व एकजुटता और देशभक्ति के साथ मनाना है आओ चलना शुरू करें।
- सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा
- हम बुलबुलें हैं इसकी ये गुलिस्तां हमारा.
हम सभी भारतीय अपने हिंदुस्तान से बहुत प्यार करते हैं और इसी वजह से हम आज के इस दिन को बहुत खास मानते हैं और इस दिन को जमकर एन्जॉय करें।
हमारा देश हमारा तिरंगा कितना खूबसूरत है यह आप सभी जानते हैं तो चलिए आज इसी बात को लेकर आज का यह सुभ दिन हम शुरु करते हैं। प्रिंसिपल और हमारे प्रशिक्षक कर्मचारी और छात्रो की ओर से आप सभी को स्वतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Anchor 2 : माननीय मुख्य अतिथि की उपस्थिति में सराहनीय है। आपको माननीय किसी के परिचय की आवश्यकता नहीं है श्रीमान (उस व्यक्ति का नाम जो आपके स्कूल या कॉलेज में मुख्य अतिथि होगा) क्योंकि आपने कई क्षेत्रों में अपनी प्रतिष्ठा बनाई है। आपने अपने परिश्रम से हम सभी को गौरवान्वित किया है और आगे भी करते रहेंगे। आप विदेशी सेवाओं के एक प्रसिद्ध प्रतिनिधि हैं। और हमारे विश्वविद्यालय या स्कूल में आपका हार्दिक स्वागत है।
Anchor 1: आदरणीय मुख्य अतिथि महोदय आदरणीय अध्यक्ष महोदय और उपस्थिति मंच आज आज़ादी के इस उत्सव को मनाने के लिए हम सभी यहां पर एकत्रित हुए हैं और मैं संसथान की तरफ से आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं वर्धन करता हूं अभिनंदन करता हूं।
- फना होने की इजाजत किसी से ली नहीं जाती
- यह वतन की मोहब्बत है जनाब पूछकर की नहीं जाती.
Anchor 2 : दोस्तों आज हम आजाद खुली हवा में सांस ले रहे हैं उस आजादी को पाने के लिए न जाने कितने वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी हमारी आने वाली पीढ़ी को इसका महत्व समझाने के लिए सिर्फ 1 दिन का महोत्सव काफी नहीं बल्कि हमें हर दिन इसके महत्व को समझना होगा और आने वाली पीढ़ी को समझाना होगा। आज के इस कार्यक्रम का आगाज करते हुए मैं सबसे पहले ईश्वर को याद करेंगे उन्हें नमन करेंगे और मैं आमंत्रित कर रहा हूं हमारे ही संस्थान के छात्र छात्राओं को सरस्वती वंदना के लिए स्वागत करता हूं। सरस्वती वंदना के बाद मैं आज के इस प्रोग्राम में आने वाले सभी अतिथियों से निवेदन करूंगा की वो आए और और इस कार्यक्रम का शुभारंभ करें।
Anchor 1: आदरणीय प्रधानाचार्य सम्मानित अतिथि गण प्रिय शिक्षक और मेरे सहपाठी आप लोगों के समक्ष स्वतंत्रता दिवस पर अपनी बात रखना चाहता हूं गलतियों पर ध्यान ना देवें स्वतंत्रता दिवस के इस महत्वपूर्ण और गौरवान्वित करने वाले अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
- बलिदानों का सपना जब सच हुआ देश जब आजाद हुआ
- आओ सलाम करें उन वीरो को जिनकी शहादत से भारत स्वतंत्र हुआ।
Anchor 2 : 15 अगस्त का दिन हम सभी भारतवासियों को असंख्य वीरों की याद दिलाता है जिन्होंने राष्ट्र की गरिमा और इसके लिए अपने जीवन की आहुति दे दी राधे स्वतंत्रता दिवस इस तथ्य की ओर इंगित करता है कि देश और इसकी कालजई संस्कृति के लक्षण की जिम्मेदारी अब हमारी है। हमारा ध्यान होना चाहिए कि हमने देश की तरक्की में किस तरह योगदान दिया है इसके वैभव एवं संपदा को संजोए रखने में इस तरह अपने कदम बढ़ाए हैं हमारा जीवन किस प्रकार देश के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहा है। मेरे विचार में अगर हम देश की बजाय केवल स्वयं के लिए जी रहे हैं तो हमारा आचरण स्वार्थ से भरा है। अन्यथा केवल 1 दिन की राष्ट्रभक्ति और राष्ट्र भक्तों को याद करना बेमानी होगी हमें रोज याद करना चाहिए।
Anchor 1: आदरणीय मंच को नमन करते हुए आज स्वतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मैं अपनी बात रखना चाहता हूं मेरी कोई भी बात बुरी लगे तो मैं उसके लिए आप सभी से क्षमा प्रार्थी हूं। कभी-कभी सोचता हूं कि यह जो सरहद पर जवान लड़ रहे हैं किसके लिए लड़ रहे हैं बाकी सब तो अपने मतलब की सीढ़ियां चढ़ने क्या किया है हमने ऐसा कि वह हमारे लिए अपनी जान पर खेल रहे हैं।हमें उनकी जिंदगी अखबारों और टीवी पर दिखाई देती है इसलिए महसूस नही होती।
Anchor 2 : जरा सोचो कि वह नहीं होते तो हमारी जिंदगी भी इतनी महसूस नहीं होती अभी कुछ दिनों में रक्षाबंधन में हम सब राखियां बनाएंगे पर उनको सिर्फ चिट्टियां ही मिलती है हम घर परिवार के साथ खुशियां मनाते हैं और जरा उनकी सोचो वह भी सोचते होंगे कि मेरा खून किसके लिए वह रहा है रोज अखबार भ्रष्टाचार और बेईमानी से भरा रहता है आपसे कोई सरहद पर लड़ने के लिए नहीं कह रहा बस देश के प्रति हमारा जो है उसे पूरा करने की बात हो रही है।
Anchor 1: अगर देश के लिए कुछ करना चाहते हैं ना तो बस एक ही चीज चाहिए एक सच्चा और अच्छा नागरिक बनो और वीरों को लड़ने की एक वजह तो दो हम अपना काम जल्दी करवाने के लिए दूसरों को रिश्वत क्यों देते हैं क्यों सड़कों पर थूकने से पहले विचार मन में नहीं आता कि 1 सिपाहियों की बदौलत आज आप सड़कों पर चल पा रहे हैं रोड में हम भाग रहे हैं हम चैन से इसलिए सो पाते हैं क्योंकि सरहद पर जवान 24 घंटे जाते हैं।
Anchor 2 : क्यों हम पैसे के लिए अपना जमीर तक बेच देते हैं आखिर यह कैसी दौड़ है जो अमीर को अमीर और गरीब को और गरीब बना रही है। क्यों हम अपने कर्तव्य को नहीं समझ पाते अपने हिस्से की थोड़ी सी इमानदारी अगर हम दिखाएं जो जो सपना हम देखते हैं कि भारत को बहुत आगे ले जाना है उसे साकार करने से दुनिया की कोई ताकत हमें नहीं रोक सकता अपनी बातों को यहीं विराम देना चाहता हूं जय हिंद जय भारत।
- देश भक्ति से ही देश की शान है देशभक्तों से ही देश का मान है
- हम उस देश के युवा हैं यारों हैं यारो का नाम हिंदुस्तान है..!
Anchor 1: सभी को शुभप्रभात आदरणीय प्रधानाचार्य सम्मानित शिक्षकों और सभी छात्रों आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जैस कि सभी जानते हैं कि हम सभी भारत का 76 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए आए हुए हैं आज ही के दिन सन 1947 में पूरे उपमहाद्वीप इतिहास में एक नया अध्याय शुरू किया गया में विदेशी दासता से मुक्ति मिली लेकिन जैसा कि आप सभी जानते हैं इस दिन के पीछे एक बहुत बड़ा इतिहास है। हमारे महान नेताओं के अनगिनत संघर्ष अमूल्य बलिदान और प्रयास हैं उसी की बदौलत भारत दुनिया का एक शक्तिशाली मजबूत और स्वतंत्र देश हैं।
Anchor 2 : आज़ादी कभी दान में नहीं मिलती या कोई मुफ्त उपहार नहीं है इसके लिए हमारे वीर शहीदों ने अनेक जान की कुर्बानियां दी हैं हम अपने उन योद्धाओं नेताओ और स्वतंत्रता सेनानियों को सलाम करते हैं जिन्होंने एक स्वतंत्र और प्यारे देश का उपहार देने के लिए उल्लेखनीय काम किया। इतिहास भगत सिंह महारानी लक्ष्मीबाई सुभाष चंद्र बोस चंद्रशेखर आजाद महात्मा गांधी और अन्य सैकड़ों स्वतंत्रता प्रेमियों के संघर्ष और बलिदान के साक्ष्य से भरा है।
Anchor 1: आदरणीय मंच आज हमारे भारत देश के पास एक मजबूत कृषि और जल व्यवस्था है हमारी सशस्त्र सेनाएं बहुत बहादुर और निर्भीक हैं वे इस धरती के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से नहीं खेत जाते हैं हमारी अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत है। हम एक बेहद सम्मानित और परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं हमारे युवा प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग चिकित्सा में दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं हम स्वतंत्र और खुशहाल लोगों के साथ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं इस प्रिय भूमि भारत में हमारे पास सब कुछ है
Anchor 2 : आदरणीय साथियों जैसा कि आप जानते हैं यह दिन हमें इस भूमि के लिए किए गए वादों की याद दिलाने के लिए हर साल आता है सच है कि हमें विदेशी गुलामी से मुक्ति मिल गई है लेकिन अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है हमें वर्तमान समय में सामाजिक और आर्थिक समस्याओं से लड़ना होगा हमें गरीबी युवा बेरोजगारी अधिक जनसंख्या के खिलाफ लड़ना होगा हमें अज्ञानता के विरुद्ध लड़ना होगा और अपने देश के कोने कोने में शिक्षा का प्रसार करना होगा। मेरा हिंदुस्तान महान था महान है और महान रहेगा होगा हौसला सबके दिलों में बुलंद तो 1 दिन बाद पाकिस्तान भी जय हिंद कहेगा जय हिंद जय भारत।
निष्कर्ष
आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 15 August Anchoring Script in Hindi (15 अगस्त की एंकरिंग स्क्रिप्ट हिंदी) में बताई है उम्मीद करता हूँ आपको हमारे द्वारा बताई गई 15 August Anchoring Script in Hindi (15 अगस्त की एंकरिंग स्क्रिप्ट हिंदी) में अच्छी लगी होगी। अब आप स्वतंत्र दिवस के खास अवसर पर स्कूल और कॉलेज के प्रदर्शनों में भाग ले सकते हैं। यह एंकरिंग स्क्रिप्ट आपकी मदद करेंगे।
अगर आप हमारी आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी 15 August Anchoring Script in Hindi (15 अगस्त की एंकरिंग स्क्रिप्ट हिंदी) में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके। रोजाना यूज़ फुल आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी Hamarasupport.com वेबसाइट को हमेशा व्रत करते रहे। मिलते हैं दोस्तों अगले आर्टिकल में जब तक के लिए धन्यवाद।